रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें – आसान तरीका हिंदी में

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें और Online Aadhar Card Download करने का आसान तरीका क्या है

आधार कार्ड दोबारा प्राप्त करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP जरूरी होता है। लेकिन अब मोबाइल ही नहीं है तो OTP कैसे मिलेगा। ऐसे में आप अपना आधार कार्ड अपने चेहरे की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड एजेंसी UIDAI ने एक नई सेवा की शुरुआत की है । अगर आपने अपना आधार कार्ड बनाते समय कोई भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं करवाया था तो अब आप अपने चेहरे को दिखाकर आधार कार्ड बहुत ही आसानी से बिना मोबाइल नंबर के भी डाउनलोड करवा सकते है। नियमों के बदलाव के बाद इस दस्तावेज को बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी दोबारा प्रिंट कराया जा सकता है। तो आइए आज हम आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किए बिना भी Aadhar Card Download कैसे करें आदि महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे।

मोबाइल नंबर के बिना भी आधार प्रिंट कराये जा सकते है

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई ने पिछले साल आधार से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है। अब तक 1,237,796,132 आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं जबकि आधार का 30,35,07,38,752 बार आथेंटिकेशन हो चुका है। आधार कार्ड प्रिंट कराने के लिए आपको फीस चुकानी होगी यह सेवा निशुल्क उपलब्ध नहीं है। आपको डाक एवं अन्य सुविधा के रूप में इसके लिए 50 रूपए की फीस चुकानी होगी।अगर आपके पास आधार नंबर है लेकिन मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा नहीं है या फिर बदल गया है तो https://t.co/oHSQ5QXq1x से… https://t.co/E3KN6R8OrP— Aadhaar (@UIDAI) 1559803340000 इतना ही नहीं आप अपने रिश्तेदार या किसी दोस्त के लिए भी आधार रिप्रिंट कराने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।अगर आप किसी दोस्त या रिश्तेदार के आधार कार्ड रिप्रिंट आर्डर देते हैं तुम आधार दोबारा प्रिंट करवा कर उनके पते पर उनका आधार भेज दिया जाता है।

 Aadhar Card Download
Aadhar Card Download

यह भी पढ़े: आधार से पैन कार्ड लिंक कैसे करें

आधार के लिए नामांकन कहाँ करा सकते है?

Aadhaar के लिए नामांकन कराने हेतु आपको नामांकन संस्था द्वारा लगाए गए आधार नामांकन केंद्र जाना होगा। ‘लोकेट नामांकन सेंटर’ या https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx . पर क्लिक कर के आप निकटतम नामांकन केंद्र भी खोज सकते हैं। आपको निकटतम नामांकन केंद्र खोजने के लिए राज्य, जिला और स्थान डालना पड़ेगा।

आधार नामांकन में लगने वाले जरूरी दस्तावेज़

आपको नामांकन केंद्र में उपलब्ध एक आवेदन पत्र भरना होगा जिसके साथ पहचान प्रमाण  (प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी, पीओआई) एवं पता प्रमाण (प्रूफ ऑफ़ एड्रेस, पीओए) के लिए सहायक दस्तावेज लगाने होंगे। यूआईडीएआई 18 पीओआई और 35 पीओए स्वीकार करती है। सहायक दस्तासवेजों की राष्ट्रीय मान्य सूची के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें। nationally valid list of supporting documents

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  •  सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है ।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद अब आप अपना आधार कार्ड नंबर डाले। इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना है और फिर face Auth ऑप्शन पर क्लिक करें तथा सहमति दर्ज कर दें।
  • अब आपको कैमरे पर अपना चेहरा दिखाना है। चेहरा मिलने के बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस प्रकिया के दौरान ध्यान दें कि आपके लैपटॉप या मोबाइल का कैमरा चालू हो । इसके साथ आपका फोटो साफ और क्लियर हो। इसके अलावा सबसे जरूरी बात आप वैसे ही कैमरे के सामने बैठे जैसी आपके आधार पर फोटो लगी है।

 Aadhar Card Download करने की दूसरी प्रक्रिया

  • अगर आपके पास कैमरे की सुविधा नहीं हो तो आप UIDAI के रीप्रिंट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  •  इसके लिए आपको 50 रूपए खर्च करने पड़ेगें।
  • सबसे पहले सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें।
Aadhar Card Download
UIDAI Portal
  • फिर सबसे पहला टैब माय आधार के ऑर्डर आधार रीप्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
आधार कार्ड डाउनलोड
Aadhar Card Download
  • इसके बाद आपसे आपका 12 अंक का आधार कार्ड नंबर या फिर 16 अंकों का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर मांगा जाएगा।
Adhaar Card Download
Online Download
  •  इसे भरने के बाद सिक्योरिटी कोड भरें। इसके बाद नीचे एक बॉक्स नजर आएगा जिसमें लिखा होगा मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है।
  •  यहां आप कोई दूसरा नंबर डालें जो जो उस समय आपके पास हो। इसके बाद अब सेंड ओटीपी पर क्लिक करें और मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करें।
  • ये OTP आपके नए नंबर पर आएगी। जो आपने दर्ज किया है। इसके बाद आपका Aadhar Card Download हो जाएगा।

आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रकिया

Aadhar Card Download
Aadhar Download
  • ‘I have’ सेक्शन से ‘Aadhaar’ विकल्प को चुनें।
  •  12 डिजिट का आधार नम्बर डालें। अगर आप आधार नंबर को दिखाना नहीं चाहते हैं तो ‘Masked Aadhaar’ को चुनें।
  •  कैप्चा कोड डालें और रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटिपी पाने के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करे ।
  •  ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Verify And Download’ पर क्लिक करे इस प्रकार आपका Aadhar Card Download हो जाएगा।

वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा आधार डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  •  UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं और Download Aadhaar’ पर क्लिक करें।
  •  ‘I Have’ सेक्शन में से VID विकल्प को चुनें और अपनी वर्चुअल आईडी, पूरा नाम, पिन कोड और सिक्यूरिटी कोड डालें।
  • ओटिपी के लिए “Send OTP” पर क्लिक करे।
  •  इसके अलावा, आप प्रमाणिकता के लिए TOTP विकल्प का भी प्रयोग कर सकते हैं और फिर ई-आधार आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगा।
  • आप आधार कार्ड पासवर्ड डालकर इसमें जा सकते हैं।
  •  PDF डाउनलोड करने के लिए 8 डिजिट का पासवर्ड डालें जो है, CAPITALS में आपके 4 अक्षर आपके नाम और जन्मवर्ष के हो ।इस प्रकार आपका आधार सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाएगा।
एनरोलमेंट आईडी का प्रयोग कर Aadhar कार्ड डाउनलोड करने कि प्रक्रिया
  • सबसे पहली आप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और ‘Download Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें
  • 14 डिजिट का एनरोलमेंट आईडी नंबर और 14 डिजिट के समय और तारिख के नंबर डालें।
  • इसके बाद अपना पूरा पिन कोड, इमेज कैप्चा कोड डालें और ओटिपी के लिए ‘Request OTP’ पर क्लिक करें
  • अब “Confirm” बटन पर क्लिक करें और आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा।
  • OTP डालें और “Download Aadhaar” पर क्लिक करें इस तरह आपकी प्रक्रिया सफल हो जाएगी।
नाम और जन्म तिथि से आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
  • अपने गुमे हुए ईआईडी या आधार नंबर को फिर से पाने के लिए  आधार की वेबसाइट पर जाएं।
आधार कार्ड डाउनलोड
  • अपना पूरा नाम और रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें।
  • अब ” Send One time Password” बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को डालें  और “Verify OTP” बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया है।
  • एक बार जब आपको अपने मोबाइल पर अपना आधार एनरोलमेंट नंबर मिल जाए , तो UIDAI वेबसाइट के ई-आधार पेज पर जाएं।
  • “I have Enrolment ID option” पर क्लिक करें।
  • आधार एनरोलमेंट नंबर, पूरा नाम, पिन कोड, कैप्चा इमेज डालें (एक फोटों जिसमें आपको कई तस्वीरों को सेलेक्ट करना होगा)
  • One Time Password” पर क्लिक करें
  • आपको OTP मिलेगा। उसे डालें और आधार डाउनलोड करने के लिए ‘Download Aadhaar’ के विकल्प को चुनें। इस प्रकार आपकी प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगी।

Leave a comment