IFSC Code क्या होता है और किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता करे ?

IFSC Code Kya Hota Hai और किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड कैसे पता करे एवं इसकी फुल फॉर्म क्या होती है जाने हिंदी में

आईएफएससी कोड किसी भी बैंक शाखा का एड्रेस होता है ।देश के जिन लोगो का किसी भी बैंक में अकाउंट है उनके लिए यह कोड बहुत ही ज़रूरी है। पहले के समय में किसी भी व्यक्ति को पैसे  भेजने के लिए बैंक शाखा में जाकर भेजने पड़ते थे और बैंक में जाकर लम्बी लम्बी लाइनों में खड़ा होगा पड़ता था और अपना नंबर आने तक का इंतजार करना पड़ता था जिसकी वजह से लोगों का समय बहुत ज्यादा बर्बाद होता था। लेकिन अब आप लोग किसी को पैसे भेजना या लेना चाहते है तो आप इस IFSC Code के माध्यम से कर सकते है । इस कोड के  बिना पैसों का आदान-प्रदान करना संभव नहीं है।

आईएफएससी कोड क्या होता है?

आज के समय में वक्त की कीमत को देखते हुए ज्यादातर लोग पैसों का आदान प्रदान ऑनलाइन बैंकिंग से ही करना बेहतर समझते हैं। बैंक अकाउंट खुलवाते समय हमारी पासबुक पर एक आईएफएससी कोड  दर्ज होता है जिसका उपयोग करके हम पैसों का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं। आईएफएससी कोड का पूरा नाम Indian Financial System Code होता है । जिसका  मतलब भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता होता है।  आईएफएससी कोड RBI (Reserve Bank Of India) द्वारा सभी बैंकों को दिया जाता है । यह हर बैंक शाखा का एक यूनिक नंबर होता है।जो बैंक की NEFT transaction system की सुविधा देती है। इस कोड को इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट में इस्तेमाल किया जाता है। यहां पर कुछ इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के नाम है जैसे कि आरटीजीएस, एनईएफटी और सीएफएमएस।

IFSC Code Kya Hota Hai
IFSC Code Kya Hota Hai

आईएफएससी कोड का मतलब

ये 11 नंबर का कोड होता है।  इस कोड में शुरू के 4 वर्ड अल्फाबेटिक होते है जो की बैंक के नाम को दर्शाते है। इस कोड का पांचवा वर्ड हमेशा 0 होता है। और लास्ट के 6 अंक ब्रांच कोड को प्रदर्शित करते है। ये 11 Character का कोड इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट में इस्तेमाल किया जाता है। देश की हर बैंक ब्रांच का अपना एक अलग IFSC Code होता है। अगर आप एक चेक किसी को देते हैं तो वह भारत में कहीं भी चलता है क्योंकि उस चेकबुक में एक IFSC Code रहता है। जिससे बैंक वालों को यह पता चल जाता है कि यह किस बैंक का है और कौन सी ब्रांच का है।

यह भी पढ़े:SWIFT Code क्या होता है

IFSC Code क्यों ज़रूरी है?

अगर आप एक बैंक ग्राहक है तो आपको यह कोड जानना बहुत जरूरी है जैसे अगर आप बहुत बड़ी रकम भेज रहे हो तो आपको इस कोड की आवश्यकता पड़ेगी और कोई आपको बड़ी रकम भेजता है तो आप को भेजने वाले को ब्रांच आईएफएससी कोड देना पड़ेगा तो इसलिए आपको तुरंत जानना पड़ेगा कि आपको ब्रांच का यह कोड क्या है आरटीजीएस, एनईएफटी। जैसे ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको यह कोड जानना जरूरी होता है किसी को पैसे भेजने या फिर पैसे लेने के लिए आप को कोड देना पड़ता है और जानना भी जरूरी होता है। अगर आप नेट बैंकिंग के ग्राहक है तो नए बेनिफिशरी को ऐड करने के लिए की IFSC Code की आवश्यकता पड़ती है।

आईएफएससी कोड का उपयोग

  • इस कोड का इस्तेमाल पैसे के लेन-देन में किया जाता है ।
  • IFSC Code  एक 11-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है, जिसका उपयोग NEFT या RTGS जैसे विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक मौद्रिक लेन-देन में भाग लेने वाली बैंक शाखाओं की पहचान करने के लिए किया जाता है ।
  • आईएफएससी कोड का इस्तेमाल जो लोग नेट बैंकिंग के ग्राहक है तो जब गए बेनेफिशरी को ऐड करने के लिए किया जाता है ।

यह भी पढ़े: MICR Code क्या होता है

IFSC कोड कुछ मुख्य विशेषताएं

  • विशिष्ट बैंक शाखा की विशिष्ट पहचान करने में मदद करता है।
  • फंड ट्रांसफर प्रक्रिया में त्रुटियों को खत्म करने में मदद करता है।
  • एनईएफटी, आरटीजीएस और आईएमपीएस जैसे सभी इलेक्ट्रॉनिक भुगतान विकल्प के लिए उपयोग किया जाता हैं।
  • ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के प्रोसेस को सुगम और आसान बनाता है।
  • कोड प्रत्येक बैंक के लिए यूनिकहोता है और इस प्रकार online theft की संभावना को कम करता है।
  • ग्राहक के समय की बचत करता है और कंफरटेबल पेमेंट सुविधा देता है और बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता को समाप्त करता है।
  • किसी भी बैंक की कागजी कार्रवाई को कम करता है जो ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा देता है।
  • डेबिट या क्रेडिट के होते ही payer और beneficiary / payee को एक एसएमएस के माध्यम से तत्काल सूचना भेजी जाती है।

IFSC Code कैसे पता करे ?

अगर आप किसी बैंक का आईएफएससी कोड जानना चाहते है तो IFSC Code जानने के तीन तरीके है जो हमने नीचे दिए हुए है आप इन तीनो तरीके से अपना या दूसरे बैंक का आईएफएससी कोड को जान सकते है ।

  • ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से
  • अपने बैंक अकाउंट पासबुक की मदद से
  • बैंक द्वारा दी गयी चेक बुक की मदद से

ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से

  • सर्वप्रथम आवेदक को इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समाने होम पेज खुल जायेगा ।
IFSC Code
IFSC Code
  • इस होम पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसे बैंक का नाम , स्टेट , डिस्ट्रिक्ट आदि का चयन करना है ।
  • इसके बाद आपके जिस जिले का चयन किया है उस  जिले के अंदर जितने भी बैंक ब्रांच होंगे सब आपके सामने आ जायेगे आपको इन सभी में से आपको अपनी ब्रांच का नाम को सेलेक्ट करना है ।
  • ब्राँच के नाम का चयन करने के बाद उस ब्रांच का IFSC Code के साथ पूरी डिटेल्स खुल जाएगी ।
IFSC Code
Search IFSC Code

अपने बैंक अकाउंट पासबुक की सहायता से

  • जैसे की आप लोग जानते है कि जिस बैंक में आप अपना बैंक अकॉउंट  खुलवाते है तो आपको एक पासबुक दी जाती है ।
  •  इस पासबुक में आपका अकाउंट नंबर , एड्रेस , ब्रांच कोड , अकाउंट होल्डर जिसक साथ IFSC Code भी होता है । आप अपने पासबुक से बीच अपने IFSC Code का बहुत ही आसानी से पता लगा सकते है ।

बैंक द्वारा दी गयी चेक बुक की मदद से

  • हर कोई व्यक्ति अपनी चेक बुक नहीं बनवाते है और चेक बनवाना भी आसान नहीं है अगर आपके पास चेक बुक है तो आप इससे भी अपनी बैंक शाखा का आईएफएससी कोड का पता कर सकते है।
  • हर बैंक की एक अलग चेक बुक होती है इस चेक बुक में सबसे ऊपर आईएफएससी कोड लिखा होता है । इन  सभी तरीको से आप अपने IFSC CODE का पता लगा सकते है ।

Leave a comment