IMEI Number क्या है और मोबाइल का आईएमइआई नंबर कैसे पता करें?

IMEI Number Kya Hai और मोबाइल का आईएमइआई नंबर कैसे पता करें एवं Online Check Kaise Kare व इस नंबर के क्या उपयोग हैं

दोस्तों आज हम आपको IMEI नंबर के बारे में पूरी जानकारी देंगे की IMEI Number क्या होता है और अपने मोबाइल के आईएमइआई नंबर को कैसे पता करें और इसके क्या उपयोग और फायदें हैं।यह सब कुछ हम आपको बताएगें। जब हम मार्केट से नया मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो दुकानदार हमें बिल देता है जिसमें मॉडल नंबर और आईएमईआई नंबर भी डालता है आईएमइआई नंबर होना बहुत जरूरी है पहले कुछ मोबाइल चीन से ऐसा रहे थे जिनके ईएमआई नंबर नहीं थे उन मोबाइलों पर भारत सरकार ने रोक लगा दी थी क्योंकि उनको आईडेंटिफाई करना बहुत मुश्किल होता था यह एक तरह का इंटरनेशनल आईडेंटिटी कोड होता है जिसके द्वारा मोबाइल की पहचान की जा सकती है आज के इंटरनेट के जमाने में यह कोड होना बहुत जरूरी है।

IMEI नंबर क्या है

आईएमइआई नंबर क्या होता है यहां हम आपको बता रहे हैं IMEI Number की फुल फॉर्म इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी होती है यह 15 डिजिट का एक यूनिक कोड होता है यह सभी फोन में होता है चाहे फोन कितना भी महंगा हो और कितना भी सस्ता इस नंबर के बिना आप फोन को यूज नहीं कर सकते आईएमइआई नंबर हर फोन के लिए अलग होता है दुनिया में जितने भी फोन है उन सब का आईएमइआई नंबर अलग अलग होता है इसको हिंदी में अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या कहते हैं यह नंबर हर मोबाइल की एक यूनिक पहचान होती है जो हर मोबाइल की अलग अलग होती है इसकी मदद से कोई भी मोबाइल ट्रेस किया जा सकता है।

IMEI Kya Hai
IMEI Kya Hai

यह भी पढ़े: मोबाइल फोन किस्तों (EMI) पर कैसे लें

अपने मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करें

अपने मोबाइल का आईएमइआई नंबर चेक करने के लिए अपने मोबाइल के कीपैड में जाकर *#06# यह कोड डायल करें यह कोड डायल करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका आईएमइआई नंबर नजर आने लगेगा और इसका एक तरीका और भी है कि आप अपने फोन की बैटरी निकाल कर उसके नीचे लिखा हुआ होता है देख सकते हैं इन दोनों तरीकों से आप अपना आईएमइआई नंबर देख सकते हैं। इस नंबर को अपने पास सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है क्योंकि भविष्य में कभी भी आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है क्योंकि जब आपका फोन कहीं पर गिर जाता है खो जाता है या चोरी हो जाता है तो उस कंडीशन में आईएमइआई नंबर बहुत काम आता है। इसलिए अपने मोबाइल का आईएमइआई नंबर पता होना बहुत जरूरी है।

IMEI Number के फायदे

  • दोस्तों यहां हम आपको आईएमइआई नंबर के फायदे बता रहे हैं जोकि बहुत जरूरी हैं क्योंकि आईएमइआई नंबर हमारे लिए बहुत जरूरी है
  • अगर हमारा फोन कहीं गिर जाता है या चोरी हो जाता है तो हम सिम कार्ड की कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके उसे बंद करवा सकते हैं और इसकी f.i.r. फोरन पुलिस में दर्ज करें क्योंकि आपके फोन का कोई गलत इस्तेमाल भी कर सकता है क्योंकि आप केवल सिम ही बंद करवा सकते हो वह व्यक्ति जिसने आपका फोन लिया है वह उस में दूसरा सिम डालकर भी इस्तेमाल कर सकता है
  • उसकी जिम्मेदारी भी आपकी होगी इसलिए पुलिस में रिपोर्ट करना बहुत जरूरी है मोबाइल चोरी हो जाने की सूरत में पुलिस उसको ट्रैक करके उसकी लोकेशन का पता लगा सकती है और उसको पकड़ सकती है
  • इसके और भी बहुत से फायदे हैं हम अपने फोन के IMEI Number पर द्वारा अपने फोन को ब्लॉक भी करा सकते हैं जिससे कि कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर सके।
  • इसका एक फायदा यह भी है कि अगर आपको अपने मोबाइल का मॉडल नंबर वगैरा पता करना हो तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
IMEI Number के क्या उपयोग हैं?

आईएमइआई नंबर को देखकर अपने पास लिख कर रखें ताकि जब कभी जरूरत हो और आपका मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाए तो उसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं जब आपको मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाए तो आप इसकी वेबसाइट पर जाकर भी अपने मोबाइल की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं इसकी वेबसाइट का लिंक यह है www.IMEI.info इस लिंक पर क्लिक करके आपके सामने ऑप्शन आएगा कि अपना आईएमइआई नंबर लिखें आईएमइआई नंबर लिखने के बाद समिट का बटन दबा दें उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके मोबाइल से मुतालिक सारी जानकारी दिखाई देगी।

आईएमइआई नंबर मोबाइल में कैसे पता करे

अब हम आपको बताएंगे कि अपने मोबाइल फोन में IMEI number कैसे पता करे। क्योंकि बहुत सारे लोगों को इस नंबर के बारे में नहीं पता होता कि यह कहां दिया गया होता है। वैसे तो आप मोबाइल में *#06# enter करने से आपका IMEI number पता चल जाएगालेकिन आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि यह मुख्यता पुराने मोबाइल फोन के लिए लागू होता है। तो चलिए फिर अब हम आपको नए मोबाइल फोन के लिए IMEI

नंबर कैसे पता करें। बस आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • iOS (iPhone, LTE/3G iPad)  ये करें Settings > General > About menu
  • Android – ये करें “Setting“ menu under “About Phone”
  • Older Sony or Sony Ericsson – ये करें Enter “*Right* Left Left *Left * on the Keypad
  • Blackberry or Newer Sony Ericsson – ये करें “Options” menu under “Status”

Leave a comment