Mac Address क्या है – किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप का मैक एड्रेस कैसे पता करें

Mac Address Kya Hai और किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप का मैक एड्रेस कैसे पता करें एवं इसे कैसे चेंज करे जाने हिंदी में

दोस्तों आजकल हर कोई इंटरनेट व लैपटॉप से जुड़ा होता है जैसे कि आप जानते हैं बिना लैपटॉप व कंप्यूटर से किसी का काम नहीं होता। कंप्यूटर व लैपटॉप हमारी जिंदगी में एक महत्वपूर्ण चीज है जिसके बिना हम कुछ नहीं कर सकते। जब आप इतना कंप्यूटर व लैपटॉप का  इस्तेमाल करते हैं  आपको मैक एड्रेस के बारे में जरूर पता होगा।  लेकिन वैसे भी बहुत से यूजर्स हैं जो मैक एड्रेस के बारे में नहीं जानते कि वह क्या होता है? क्या आप जानते हैं कि अगर आपका लैपटॉप  कहीं खो गया है या चोरी हो गया है तो आप मैक एड्रेस के द्वारा उसे ढूंढ सकते हैं। Mac Address एक बहुत ही जरूरी हिस्सा है आपका अगर आपके पास लैपटॉप है तो चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि Mac address क्या होता है और कहां पाया जाता है?

Mac address क्या होता है?

मैक एड्रेस एक तरह का आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है।  इसको हार्डवेयर एड्रेस भी बोला जाता है।  जितनी भी नेटवर्किंग डिवाइस होती हैं उन सब का Mac address अलग अलग होता है। मैक एड्रेस12 अंकों का आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है जो हर नेटवर्किंग डिवाइस को प्रदान किया जाता है। Mac address के द्वारा कोई भी डिवाइस किसी नेटवर्क के संपर्क में आता है तो उसे उसी समय ट्रैक कर लिया जाता है। Mac address  की फुल फॉर्म है media access control address. Mac address ज्यादातर 2-2 के pair में होता है और जिसको आमतौर पर 3 फॉर्मेट में लिखा जाता है।Mac address  के पहले 3 अंक को OUI (ORGANIZATIONAL UNIQUE IDENTIFIER)  कहां जाता है।  और आखिरी 3 अंकों को NIC (NETWORK INTERFACE CONTROLLER)   कहा जाता है।

उदाहरण

  • MM:MM:MM:SS:SS:SS
  • MM-MM-MM-SS-SS-SS
  • MMM.MMM.SSS.SSS
Mac Address
Mac Address Kya Hai

यह भी पढ़े: Cloud Computing क्या होता है

Types Of MAC Address

  • Unicast
  • Multicast
  • Broadcast

मैक एड्रेस के कार्य

  • अगर आपका पीसी या लैपटॉप कहीं खो जाता है तो आप मैक ऐड्रेस की सहायता से अपने लैपटॉप के नेटवर्क को ट्रैक करके लोकेशन का पता आसानी से लगा सकते हैं।
  • हम एक साथ कुछ इलेक्ट्रॉनिक और नेटवर्किंग डिवाइस को कनेक्ट या कम्युनिकेट करते हैं तो वह मैथ एड्रेस से ही संभव हो सकता है।
  • अगर आपके पास रूटर है और आपके रूटर का पासवर्ड किसी को पता है तो आप अपने पीसी के नेटवर्क को मैप एड्रेस से सिक्योर कर सकते हैं।

अपने डिवाइस मैं मैक एड्रेस कैसे ढूंढे?

मैक एड्रेस अपने डिवाइस में ढूंढने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

यह भी पढ़े: Gateway क्या है 

Windows 10,8,7, Vista:
  • विंडोज स्टार्ट पर क्लिक करें।
  • सर्च बॉक्स में cmd  टाइप करें।
  • एंटर दबाएं एक कमांड विंडो खुलकर आएगी।
  • ipconfig/all  टाइप करें।
  • और एंटर दबाएं एक फिजिकल ऐड्रेस आपको दिखेगा हर डिवाइस के लिए उस फिजिकल ऐड्रेस को बोलते हैं Mac address
Windows 2000, 2003, XP,  NT:
  • स्टार्ट पर क्लिक करें और उसमें रन को सेलेक्ट करें। आपके सामने रन टैक्सबॉक्स  खुल कर आएगा।
  • रन टैक्सबॉक्स में cmd  टाइप करें।
  • एंटर दबाएं।  कमांड प्रॉन्प्ट आपकी डिस्प्ले पर आ जाएगा।
  • कमांड प्रॉन्प्ट में ipconfig/all  टाइप करें।
  • एंटर दबाएं।  इससे आपका फिजिकल ऐड्रेस डिस्प्ले होगा आगे आपके कंप्यूटर का Mac address होगा।
iOS
  • सेटिंग्स पर जाएं।
  • जनरल में जाएं और about पर क्लिक करें।
  • आपको वाईफाई एड्रेस दिखेगा यही आपकी डिवाइस का मैक एड्रेस होगा।
Android
  • सेटिंग्स में जाएं।
  • About डिवाइस में जाकर स्टेटस पर क्लिक करें।
  • आपको वाईफाई एड्रेस दिखेगा यह वाईफाई एड्रेस आपकाMac address  होगा।

Mac address  कैसे चेंज करें?

विंडोस का मैक एड्रेस बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • कंप्यूटर के स्टार्ट बटन को दबाएं और कंप्यूटर मैनेजमेंट टाइप  करें। कंप्यूटर मैनेजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपको डिवाइस मैनेजर का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • डिवाइस मैनेजर में नेटवर्क एडेप्टर का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • आपको जिस नेटवर्क एडेप्टर का।Mac address बदलना है उस पर राइट क्लिक करें और प्रॉपर्टीज पर जाएं।
  • प्रॉपर्टीज में जाकर आपको एडवांस दिखेगा एडवांस पर क्लिक करें और नेटवर्क एड्रेस में जाएं।
  • अपना न्यू Mac address डालें और ओके पर क्लिक करें।

कंप्यूटर का मैक एड्रेस का पता लगाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में कमांड प्रॉन्प्ट ओपन करना है।
Mac Address
ComputerMac Address
  • कमांड प्रॉन्प्त करने के लिए windows+R दबाएं और cmd टाइप करके इंटर प्रेस करें। अब cmd prompt में ipconfig/all cmd टाइप करके इंटर प्रेस करें।
  • अब आपके सामने आपके कंप्यूटर, लैपटॉप और और विंडो पीसी का मैक ऐड्रेस आ जाएगा। फिजिकल एड्रेस में आप मैक ऐड्रेस देख सकते हैं।

मोबाइल का मैक एड्रेस पता करे

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना है।
  • उसके बाद about section में जाकर फिर स्टेटस पर क्लिक करें।
Mac Address
Mobile Mac Address
  • अब आप वाईफाई मैक ऐड्रेस मैं अपने फोन का मैक ऐड्रेस देख सकते हैं।
  • अगर आपको स्मार्टफोन में अबाउट्स फोन में मैक एड्रेस नहीं मिलता है तो आप वाईफाई सेटिंग में जाकर देख सकते हैं
Mac Address
Mac Address
  • सबसे पहले अपनी फोटो सेटिंग में जाएं।
  • वाईफाई में जाएं।
  • अब ऑप्शन में जाकर एडवांस सेटिंग में जाएं।
  • आपको नीचे आपका मैक एड्रेस मिल जाएगा।
Conclusion

उम्मीद करती हूं कि आपको मेरे आर्टिकल के माध्यम से पता चल गया होगा के Mac address क्या होता है अथवा उसका पता कैसे लगाया जाता है? कोशिश  करती रहूंगी कि आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में एक्सप्लेन करती रहूं।

Leave a comment