NIELIT CCC Certificate क्या है और सीसीसी सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें ?

NIELIT CCC Certificate Kya Hai और सीसीसी सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें एवं इसकी डाउनलोड करने की प्रक्रिया, लाभ व पात्रता जाने

NIELIT राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान है। NIELIT CCC Certificate अंतर्गत सीसीसी (कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट) की परीक्षा दिलवाई जाती है। यह भारत सरकार के द्वारा संचालित होती है और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आती है। कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट का यदि हिंदी में अर्थ निकाला जाए तो कंप्यूटर अवधारणाओं का पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट कोर्स कहलाता है। तो दोस्तों आज के डिजिटल जमाने में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी का होना बहुत जरूरी है इसीलिए किस पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है |आजकल हर काम कंप्यूटर से ऑनलाइन होता है इसलिए हर किसी को कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत जरूरी है। हर सरकारी योजना को ऑनलाइन है शुरू किया जा रहा है   |

सीसीसी सर्टिफिकेट

 हर सर्टिफिकेट का पंजीकरण ऑनलाइन ही हो रहा है इसलिए जरूरी हो जाता है कि हमें कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज हो। क्योंकि भारत सरकार ने इसे हर सरकारी नौकरी के लिए अनिवार्य कर दिया है और गैर सरकारी कंपनियों ने भी इस NIELIT CCC Certificate को अनिवार्य कर दिया है इसलिए नौकरी सरकारी हो या गैर सरकारी इसका सर्टिफिकेट होना बहुत जरूरी है अगर आप सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी नहीं भी कर रहे हैं तो अभी आज के जमाने में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी का होना बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल हर काम ऑनलाइन हो रहा है अगर आपने सीसीसी सर्टिफिकेट कोर्स नहीं कर रहा है तो इसको ऑनलाइन जरूर कर ले इससे आपको कंप्यूटर के मुतालिक हर तरह की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

NIELIT CCC Certificate
NIELIT CCC Certificate

यह भी पढ़े: हार्डवेयर इंजीनियर कैसे बने

सीसीसी सर्टिफिकेट कोर्स क्या है ?

सीसीसी कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे आप दसवीं और बारहवीं कक्षा पूरी करने के बाद कर सकते हैं। जिसका संचालन गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट द्वारा किया जाता है। Nielit (National Institute Of Electronic & Information Technology) इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्था के अंतर्गत ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि कोर्सेज कराए जाते है। Nielit से पहले यह कोर्स Department Of Electronics And Accreditation Of Computer Classes द्वारा कराए जाते थे। बहुत से लोग वर्तमान समय में अभी भी ऐसे हैं जिन्हें सीसी कोशिश के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है लेकिन आपकी जानकारी के नियम आपको बताना चाहेंगे कि सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में इसकी मांग होती है।  जैसे- Clerk, Patwari, Stenographer आदि जॉब्स के लिए इसका डिप्लोमा होना जरूरी है इस Course को करने का उद्देश्य आम लोगों को कंप्यूटर के लिए साक्षर बनाना है।

Introduction Of Nielit CCC Course

  • Introduction To GUI Operating System
  • Microsoft Office Word
  • Microsoft Office Excel
  • Microsoft Office Powerpoint
  • Computer Communication And Internet
  • Basic Finance Terms

यह भी पढ़े: Stenographer कैसे बने

NIELIT CCC Certificate की विशेषता

  • इसकी विशेषता यह है कि यह एक सरकारी मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है। सीसीसी सर्टिफिकेट की बहुत अहमियत है
  • अगर आपको कभी किसी सरकारी ऑफिस में नौकरी जब तक नहीं मिलेगी जब तक आपके पास सीसीसी सर्टिफिकेट ना हो क्योंकि आज के डिजिटल जमाने में हर काम कंप्यूटर पर किया जाता है
  • बिना इंटरनेट के तो कंप्यूटर भी बेकार है इसलिए जितनी जानकारी कंप्यूटर की होनी चाहिए उतनी ही सूचना और इंटरनेट की जानकारी का होना भी आवश्यक है |

सीसीसी सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पात्रता

  • सीसीसी सर्टिफिकेट कोर्स के लिए कोई खास योग्यता का होना जरूरी नहीं है इसमें अगर आप आठवीं पास भी हैं या आपने हाईस्कूल का इंटर भी कर रहा है तो भी आप इसका पाठ्यक्रम कर सकते हैं।
  • यह कम पढ़े लिखे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है कि वह इस सर्टिफिकेट के साथ अपनी नॉलेज को और ज्यादा बढ़ाऐ। और सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करें
  • इसकी फीस भी कुछ ज्यादा नहीं है फॉर्म भरते वक्त ₹500 का शुल्क जमा होता है और कंपलीट कोर्स के लिए लगभग 35 सो रुपए जमा होते हैं यह अलग-अलग इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है

सीसीसी सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के लाभ

  • इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह घर पर बैठकर भी कर सकते हैं आपको थोड़ी सी इंटरनेट की नॉलेज होनी चाहिए इस कोर्स को ऑनलाइन कर दिया गया है
  • इस कोर्स की अवधि 80 घंटे है जिसमें 50 घंटे प्रैक्टिकल 25 घंटे थ्योरी और ट्यूटोरियल 5 घंटे इसमें लगभग 4 महीने का वक्त लगता है उसके बाद आपको ऑनलाइन सर्टिफिकेट दे दिया जाता है
  • सीसीसी सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर के अच्छे जानकारी और इंटरनेट के बारे में भी पूरी जानकारी मिल जाती है और एमएस ऑफिस का भी पूरा ज्ञान हो जाता है।
  • इसके द्वारा आप एमएस ऑफिस में पूरा काम कर सकते हैं।
  • इंटरनेट और सूचना की पूरी जानकारी आपके पास होती है।
  • इस सर्टिफिकेट की वजह से आपको सरकारी नौकरी भी मिल सकती है।
  •  किसी प्राइवेट कंपनी में भी आसानी से नौकरी मिल सकती है।

NIELIT CCC Certificate डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सीसीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा जो यह है
  • आपके सामने इसका होम पेज खोलकर आएगा।
  • सीसीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा इस फोमॅ में आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी है
NIELIT CCC Certificate
  • सब जानकारी को सही तरीके से भरने के बाद आपको रेगुलर सर्टिफिकेट टाइप को चुनना होगा।
  • रेगुलर सर्टिफिकेट सेलेक्ट करने के बाद उसके अंदर कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट मतलब सीसीसी को चुनना है।
  • इसके बाद आपको वह वर्ष डालना है इस वर्ष में आपने यह परीक्षा दी है।
  • फिर आपको महीना भरना है जिस महीने में आप ने परीक्षा दी है।
  • फिर आपको रोल नंबर भरना है जो आपको एडमिट कार्ड पर दिया गया था।
  • इसके बाद अपनी जन्मतिथि दिन महीना और साल के हिसाब से भरना है।
  • सारी जानकारी को बड़े ध्यान से डालने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको मोबाइल नंबर डालने का बॉक्स दिखाई देगा जो आपको सही तरीके से भरना है।
  • मोबाइल नंबर भरने के बाद सेंड एसएमएस बटन पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद ऊपर आपको pop-up दिखाई देगा आपको उसके ऊपर ओके करना है।
  • ओके पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल के s.m.s. इनबॉक्स में ओटीपी आ जाएगा।
  • इस ओटीपी को आप इसमें भरे ऑफिस सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • इसको क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • उस पेज पर आपको सीसीसी सर्टिफिकेट की बेसिक जानकारी दिखेगी।
  • उसके बाद आपको डाउनलोड सर्टिफिकेट का बटन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • इस प्रक्रिया से आपका सीसीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
  • जब आप अपनी स्क्रीन पर देखोगे तो उसमें सिग्नेचर वेरीफाई का ऑप्शन खुल कर आएगा इस पर आपको क्लिक करना है।
  • सिग्नेचर वेरीफाई होने के बाद आप अपने सीसीसी सर्टिफिकेट को प्रिंट आउट कर सकते हो।

Leave a comment