Social Media क्या है, जानिए सोशल मीडिया के फायदे व दुष्प्रभाव हिंदी में

Social Media Kya Hota Hai और इसके प्रकार क्या है एवं सोशल मीडिया के फायदे व दुष्प्रभाव क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

हलो दोस्तो! आज हम अपने इस लेख के माध्यम से सोशल मीडिया से अवगत कराएंगे क्योंकि आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन अवेलेबल होता ही है और स्मार्टफोन का होना ही सोशल मीडिया से कनेक्टेड होना है। वैसे तो आए दिनों न्यूज़ पर हम लोग किसी की वीडियो या तस्वीर वायरल होने की खबर देखते ही हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें सोशल मीडिया के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हर चीज का जैसे अपना एक फायदा होता है वैसे ही उसके नुकसान भी होते हैं। तो चलिए फिर आज हम आपको अपने इसलिए के माध्यम से सोशल मीडिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे। यदि आप भी Social Media से कनेक्टेड है तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि यह आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है।

सोशल मीडिया क्या है ? 

आज के जमाने में सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है Social Media की वजह से दुनिया बहुत छोटी हो गई है आज हम घर पर ही बैठ कर दुनिया भर की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं सोशल मीडिया एक पॉजिटिव रोल भी अदा करता है और कुछ खास तरह की बुराई अभी से मौजूद होती हैं कुछ लोग इसका गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं और अधिकतर लोग अपनी जानकारी दूसरों तक पहुंचना चाहते हैं अगर आप में कोई टैलेंट होता है तो आप अपना टैलेंट भी इस पर दिखा सकते हैं | जिससे लोगों को जानकारी हासिल हो सके।

Social Media Kya Hai
Social Media

यह भी पढ़े: सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये

Type Of Socially Media

देखा जाए तो Social Media पर कोई भी कार्य आसानी से किया जा सकता है एक तरह से हम इसे ऑनलाइन मार्केट भी कह सकते हैं क्योंकि इंटरनेट सस्ता होने की वजह से ना जाने कितने लोग सोशल मीडिया के माध्यम से करोड़ों रुपए का कारोबार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आपको अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे सोशल वेबसाइट मिल जाएंगी जो विभिन्न रूप में कार्य करते हैं। विकिपीडिया के आधार पर इन्हें 13 भागों में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार है-

  • Blog
  • Business Network
  • Collaborative Project
  • Enterprise Social Network
  • Forums
  • Microblogs
  • Photo Sharing
  • Social Network
  • Product and Service Review
  • Social Bookmarking
  • Social Gaming
  • Video Sharing
  • Virtual Worlds

सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

अब हम आपको बताएंगे की सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में। वैसे तो बहुत सारे सोशल मीडिया वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसे हैं जो बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं और पूरी दुनिया में उनके लाखों करोड़ों यूजर्स है। आपको ऐसे ही सबसे अधिक लोकप्रिय कुछ वेबसाइट के नाम बताएंगे जो इस प्रकार है-

  • Facebook       
  • WhatsApp
  • Instagram      
  • Twitter
  • Youtube         
  • TikTok
  • WeChat          
  • QQ
  • Skype 
  • Tumblr
  • Snapchat       
  • Pinterest
  • LinkedIn         
  • Telegram
  • Reddits           
  • MySpace
  • Mix     
  • Quora
  • Qzone
  • Meetup

यह भी पढ़े: Google Tangi App 

 Disadvantage Of Social Media

  • सोशल मीडिया पर जैसे कोई रातों-रात फेमस हो सकता है वैसे ही यहां धोखाधड़ी और हैकिंग जैसी दुर्घटनाएं भी आम है।
  • सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने से इसकी लत के शिकार भी हो सकते हैं।
  • ज़्यादा देर एक्टिव रहने से समय बर्बाद होता है और कभी-कभी तो सोशल मीडिया के कारण बहुत सारे लोगों की मौत भी हो जाती है।
  • इस प्लेटफॉर्म पर प्राइवेट डाटा भी लीक होने का खतरा रहता है।
  • Social Media के कारण मोबाइल का ज्यादा यूज करने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
  • सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग फेक आईडी से कम्युनिकेट करते हैं जिसके कारण हमें कभी-कभी बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ जाता है।
  • हर वक्त सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण हम अपने परिवार से दूर हो जाते है।

Social Media के उपयोग

  • सोशल मीडिया को अगर सकारात्मक उद्देश्य से उपयोग करें तो यह जनता की भलाई के लिए हो सकता है जैसे कि बहुत सी राजनीतिक पार्टियां आजकल अपने प्रचार के लिए Social Media का ही सहारा ले रही हैं
  • यह कोई बुरी बात नहीं है इसके अलावा कुछ खास बीमारियों के लिए भी इस पर इलाज बताए जाते हैं लेकिन हमें यह देखना होगा फिर जो इलाज बताने वाला है, डॉक्टर है या नहीं बहुत से लोग भी तरह-तरह के नुक्से बताकर लोगों को भ्रमित करते हैं।
  • निर्भया केस में भी दोषियों को फांसी दिलाने के लिए सोशल मीडिया का बहुत अच्छा उपयोग किया गया इसकी वजह से अपराधी लोगों को पकड़े गए और उन्हें सजा भी हुई
  • आज के जमाने में अगर आपके पास किसी तरह की जानकारी नहीं है और आप पढ़े लिखे भी नहीं है तो यूट्यूब पर हिंदी के बहुत से ऐसे चैनल हैं जो आसानी से समझ में आ जाते हैं उन पर देखकर भी लोग बहुत कुछ सीख लेते हैं
  • यह सकारात्मक कदम है लेकिन कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप इनका लोग बहुत गलत इस्तेमाल भी करते हैं।अफवाह है उड़ाते हैं जिससे लोग भ्रमित होते हैं लोगों का ऐसा नहीं करना चाहिए।
सोशल मीडिया के फायदे ?
  • यहां हम आपको सोशल मीडिया के फायदों के बारे में बता रहे हैं सोशल मीडिया के बहुत से फायदे हैं आप जिस क्षेत्र में भी या आप अपनी रुचि के हिसाब से भी सोशल मीडिया पर जैसे कि यूट्यूब है उस पर भी अपने इन्टेरेस्ट के हिसाब से वीडियो सेलेक्ट कर सकते हैं
  • और फिर उसे प्ले कर के आप अपने हिसाब से जानकारी हासिल कर सकते हैं यूट्यूब पर भी आपको हर तरह की जानकारी मिल जाती है
  • जैसे  आपको कुछ सीखना है और आपके पास इतने पैसे नहीं है कि आप उसका कोर्स कर सकते हैं मिसाल के तौर पर आपको इंटरनेट के बारे में सीखना है तो आपके इससे संबंधित बहुत सी जानकारी यूट्यूब से प्राप्त हो सकती है इसके अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग किया जाए तो इससे देश की उन्नति प्राप्त हो सकती है जैसे की बहुत सी सरकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाता है तो उसका लाभ उठाते हैं। इसी तरह से करप्शन से लड़ने के लिए भी सोशल मीडिया का सहारा लिया जा सकता है।
Social Media का दुष्प्रभाव 

कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसी जानकारी डाल देते हैं जिससे लोग भ्रम में पड़ जाते हैं कि यह सही है या गलत है और अगर किसी की स्पीच को गलत साबित करना होता है तो उसे एडिट करके कुछ का कुछ बना देते हैं और एक अच्छे भले आदमी को भी बदनाम कर देते हैं। खासतौर पर व्हाट्सएप पर कुछ ऐसी अफवाह फैलाते हैं जिससे लोग भ्रम में पड़कर गलत हरकतें कर बैठते हैं क्योंकि आज कल जितने भी सांप्रदायिक झगड़े होते हैं उसमें 90% Social Media का ही हाथ होता है जब सोशल मीडिया पर कोई अफवाह फैलती है तो वह इतनी जगह शयर हो जाती है यानी के हजारों जगह शेयर होती है जिससे उसका जिसने उसे लिखा होता है उसका पता नहीं चल पाता साइबर क्राइम सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से होता है।

Leave a comment