Whatsapp से पैसे कैसे भेजे- WhatsApp Pay की जानकारी हिंदी में

Whatsapp Se Paise Kaise Bheje और व्हाट्सप्प से पैसे भेजने का तरीका क्या है एवं WhatsApp Pay Kaise Kare व PhonePe के UPI यूजर को कैसे भेजे पैसे

यह तो हम सभी जानते हैं कि व्हाट्सएप एक मैसेजिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल हम सभी लोग फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट्स शेर करने और अपने रिश्तेदारों से बात करने के लिए ज़्यादातर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप का एक नया फीचर लॉन्च किया गया है जिसका इस्तेमाल आप किसी को पैसे भेजने के लिए कर सकते हैं व्हाट्सएप से पैसे भेजना इतना ही आसान होगा जितना की बात करना और डॉक्यूमेंट शेयर करना होता है।आइए आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से Whatsapp Se Paise Kaise Bheje और इससे संबंधित सभी जानकारी आपको प्रदान करेंगे। अगर आप इस पूरी प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

व्हाट्सएप पे फीचर

काफी इंतजार के बाद व्हाट्सएप ने एक बहुत ही सरल और उपयोगी फीचर को लॉन्च किया है। जिसे हम WhatsApp payment के नाम से जानते है। इस फीचर की मदद से हम बहुत ही आसानी से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। यह बिल्कुल फोन पे और गूगल तेज जैसे पेमेंट एप्लीकेशन की तरह वर्क करता है। जैसे आप अपनी लाइफ में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं यह बिल्कुल वैसा ही है। इसके लिए आपको किसी ऐप को भी इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपने मौजूदा व्हाट्सएप के एप से ही पेमेंट कर सकते हैं। यह एक यूपीआई आधारित व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस है जिसकी भारत में फरवरी से टेस्टिंग की जा रही थी लेकिन अब इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स अपने यूपीआई इनेबल बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं और व्हाट्सएप के जरिए पैसे भेज सकते हैं।

यह पेमेंट करने का एक सिक्योर तरीका है और इससे पैसे भेजना मैसेज भेजने जितना ही की आसान है। व्हाट्सएप पेमेंट को National Payment Corporation of India (NPCI)   सहयोग से डिजाइन किया गया है। इस ऐप को उसी नंबर से चलाया जा सकता है जो मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा होगा। करने के लिए एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा।

Whatsapp Se Paise Kaise Bheje
Whatsapp Se Paise Kaise Bheje

WhatsApp Pay क्या होता है?

व्हाट्सएप कंपनी द्वारा एक बहुत बड़ा फीचर निकाला गया है जिसे हम WhatsApp Pay के नाम से जानते हैं। ‌ इस फीचर का उपयोग करके देश के लोग व्हाट्सएप्प के माध्यम से पैसा एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हैं। पहले लोगों को व्हाट्सएप पर ऐसी कोई भी सुविधा नहीं प्रदान की जाती थी परंतु व्हाट्सएप द्वारा यह अपडेट हाल ही में ही किया गया है। व्हाट्सएप पे के माध्यम से आप रिसीवर की सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद दर्ज करके उसे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यदि आपको किसी कारणवश अपने व्हाट्सएप में पेमेंट का फीचर नहीं दिख रहा है तो आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा।

व्हाट्सएप क्या होता है?

WhatsApp एक प्रकार की प्रसिद्ध मैसेजिंग एप है जिसका उपयोग करके लोग किसी भी व्यक्ति से घर बैठे ही कनेक्ट हो सकते हैं। इस एप्लिकेशन का उपयोग का व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से कर सकता है। व्हाट्सएप के माध्यम से लोग ऑडियो वीडियो फोटो और डॉक्यूमेंट आदि के साथ-साथ अपनी लोकेशन भी दूसरों तक शेयर कर सकते हैं। व्हाट्सएप को जैन कूम और ब्रायन एक्टन द्वारा वर्ष 2009 में शुरू किया गया था। अब देश के लोगों को किसी दूर स्थित व्यक्ति से कनेक्ट होने के लिए किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

व्हाट्सएप पे से लेनदेन की शुरुआत

फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप पे ने बुधवार को एसबीआई सहित स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप करने की घोषणा की है। आप व्हाट्सएप पे अपने 2 करोड़ से अधिक यूजर्स के लिए लाइव हो गया है। 2 साल के इंतजार के बाद व्हाट्सएप पेमेंट सेवा को नवंबर महीने में एनपीसीआई से 160 बैंकों के साथ यूपीआई पर लाइक जाने की अनुमति मिली है।

  • फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया वर्चुअल प्रोग्राम में व्हाट्सएप के प्रमुख अभिजीत बॉस ने कहा कि लोग इस फीचर के जरिए सुरक्षित रूप से पैसों का लेनदेन कर सकेंगे और स्थानीय बैंक में जाए बिना दूर रहकर कैश का लेनदेन आसानी से हो सकेगा। आप हर उस व्यक्ति को व्हाट्सएप पेमेंट का उपयोग करके पैसे भेज सकते हैं जिसके पास यूपीआई है चाहे यह भीम पे, गूगल पे या फोन पे जैसे अन्य ऐप के जरिए हो।
  • अगर पैसे प्राप्त करने वाला व्हाट्सएप पेमेंट पर रजिस्टर नहीं है तो भी आप उसे भी पैसे भेज सकते है। यूपीआई के लिए 1 लाख लेनदेन सीमा व्हाट्सएप पेमेंट पर लागू की गई है। यह एक फ्री सेवा है और आपको इस पर लेनदेन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है।

UPI क्या है ?

 यूपीआई को नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ( NPCI) के द्वारा बनाया गया है। यूपीआई के द्वारा आप एक बैंक से दूसरे बैंक को पैसे का लेन देन फटाफट से कर सकते हैं। यह एक तरीके से (आइएमपीएस) का ही एडवांस रूप है। जैसे आपको पहले किसी को पैसे ट्रांसफर करने के लिए उसके अकाउंट नंबर, बैंक नेम, आईएफएससी कोड आदि की आवश्यकता होती थी तब आप उसको पैसे ट्रांसफर कर सकते थे लेकिन अब यूपीआई के माध्यम से आप सिर्फ उसकी यूपीआई आईडी से ही पैसे भेज सकते हैं जो कि एक ईमेल आईडी की तरह ही होती है यहां तक कि आप सिर्फ मोबाइल नंबर से भी इंस्टैनट पे का आदान प्रदान कर सकते हैं।

WhatsApp व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए

UPI पिन क्या है ?

जैसे आपके एटीएम कार्ड का पासवर्ड होता है और जब हम एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं तो हमें 4 डिजिट का पासवर्ड डालना होता है। ठीक उसी प्रकार व्हाट्सएप में यूपीआई सिस्टम के माध्यम से कोई पेमेंट करने के लिए भी आपको यूपीआई पिन डालना होता है। लेकिन यह याद रखेगी यूपीआई पिन जब आप किसी को पेमेंट करते हो तभी डालना पड़ता है। अगर आप किसी से कोई पेमेंट ले रहे हो तो उस कंडीशन में आपको किसी भी तरह का कोई पिन डालने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ आपको उसे अपनी यूपीआई आईडी या जिस नंबर से यूपीआई आईडी रजिस्टर्ड है वह नंबर डालना होगा।

Important Point Of WhatsApp payment

  • व्हाट्सएप पे से पेमेंट करने के लिए आपको सैंडल और रिसीवर दोनों की ही व्हाट्सएप ऐप update होनी चाहिए।
  • सेंडर और रिसीवर दोनों की ही व्हाट्सएप मैं पेमेंट वाला ऑप्शन इनेबल होना चाहिए।
  • जिसको आप पैसे भेजना चाहते हैं वह भी किसी ना किसी यूपीआई प्लेटफार्म पर रजिस्टर होना चाहिए।
  •  जिस मोबाइल नंबर से आपका व्हाट्सएप अकाउंट है वही आपके बैंक में रजिस्टर होना चाहिए नहीं तो आप व्हाट्सएप पर पर रजिस्टर ही नहीं कर पाएंगे।

व्हाट्सएप पेमेंट सेटअप

  • सबसे पहले जरूरी है कि आप व्हाट्सएप को अपडेट करें और अपडेट होने के बाद व्हाट्सएप ओपन करें।
  • हम दाईं तरफ दिए गए मेन्यू या तीन डॉट आइकॉन पर टैप करें। यहां आपको पेमेंट का नया ऑप्शन दिखेगा।
  • पेमेंट में जाने के बाद आपको एड पेमेंट मेथड पर टैप करना है।
  • अब एक्सेप्ट और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें। अब आपको बैंक की एक लिस्ट मिलेगी।
  • बैंक सिलेक्ट करने के बाद आपका बैंक नंबर जो बैंक खाते से लिंक है वह वेरीफाई हो जाएगा।
  • वेरीफिकेशन के लिए आपके नंबर पर एक एसएमएस आएगा इसलिए ध्यान रखें कि आपका व्हाट्सएप नंबर वही हो जो बैंक खाते से लिंक है।
  • वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको एक यूपीआई पिन सेट करना है जिसका इस्तेमाल पेमेंट के समय किया जाता है।

Whatsapp से पैसे कैसे भेजे ?

  • व्हाट्सएप पेमेंट के जरिए पैसे भेजना एक मैसेज या फोटो भेजने जितना ही आसान है।
  • इसके लिए व्हाट्सएप ओपन करके उस कांटेक्ट पर जाए जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।
  •  अब आप नीचे दिए गए अटैचमेंट आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो गैलरी और डॉक्यूमेंट के साथ ही पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा।
  •  इसके बाद अब जितने पैसे भेजना चाहते हैं वह टाइप करें उसके बाद आप रिमार्क भी लिख सकते हैं।
  •  अब यूपीआई पिन डालने के बाद पैसे चले जाएंगे।

Whastapp से पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया

  • व्हाट्सएप से पैसे ट्रांसफर करने के लिए के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है।
Whastapp से पैसे ट्रांसफर
  •  अब आपको अपने मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर खाता बनाना होगा। जो मोबाइल नंबर बैंक खाते में जुड़ा हो उसी नंबर से व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर खाता बनाये।
  • Whatsapp पर खाता बन जाने के बाद आपको Whsatapp खाते में ऊपर तीन बिन्दु ओर क्लिक करना है जिसके बाद आपको सैटिंग का विकल्प दिखाई देगा आपको सैटिंग पर क्लिक करना है।
  • सैटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ विकल्प दिखेगे जैसे अकाउंट, नोटिफिकेशन, चेट पेमेंट आदि तो इसमें आपको सिर्फ पेमेंट पर क्लिक करना है।
  • पेमेंट पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल को verify करने के लिए पूछा जाएगा तो आपको verify पर क्लिक करना है। जिस number से whatsapp account बना है उस नंबर की सिम मोबाइल में ही होनी चाहिए और वही नंबर आपके बैंक अकाउंट में लिंक होना चाहिए।
  • वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
  •  जिस बैंक में आपका खाता है आपको उस बैंक को चुनना होगा। जैसे भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब बैंक, यूनियन बैंक आदि।
  • बैंक को चुनने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आपका बैंक खाता आ जायेगा जिसको देखकर आप जांच ले जी वह आपका ही है या नही है।
  • अब आपको बैंक खाते बपर क्लिक करना है और आपका खाता आपके व्हाट्सएप खाते जुड़ जाएगा और अब आप व्हाट्सएप से किसी भी whatsap उपयोग करने वाले को पैसे भेज सकते है।
  • पैसे भेजने के लिए आपको send your first payment ओर क्लिक करना होगा और जिस भी whatsapp उपयोग करता को पैसे भेजने है उसको चुनना होगा। और जितने वैसे भजेने है वह राशि enter करनी होगी और सेंड ओर क्लिक करना है।

बैंक अकाउंट डिटेल्स व्हाट्सएप में ऐड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप ओपन करें और सबसे ऊपर राइट कॉर्नर में 3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपने क्लिक करना है।
  • पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ऐड पेमेंट मेथड पर क्लिक करना है।
  • Add payment method पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सेंड एंड रिसीव मनी सिक्यॉरली विद यूपीआई वाला मैसेज लिखकर आ जाएगा जिस पर आपको एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने काफी सारी बैंक की लिस्ट आ जाएगी जिसमें आपको बैंक का चुनाव करना है।
  • बैंक का चुनाव करने के बाद आपको सबसे नीचे वेरीफाई वीआईए एसएमएस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहां पर कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिन्हें आपको अलाव करना है।
  • उसके बाद अगर आप अपने मोबाइल में दो सिम कार्ड यूज करते हैं तो नेक्स्ट विंडो में आपको अपने मोबाइल के दोनों सिम कार्ड के ऑपरेटर के नाम नजर आ जाते हैं। यहां पर आपको बहुत ध्यान से काम करना होगा।
  • आपको यहां वह सिम फ्लर्ट करना है जो आपकी बैंक में रजिस्टर है।
  • उसके बाद आपको उस मोबाइल नंबर से बैंक में कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है वेरीफाई होने के बाद उस अकाउंट नंबर के लास्ट के 4 डिजिट आपको नजर आ जाएंगे जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • Bank account और मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद बैंक अकाउंट एडिट लिखकर आ जाएगा। अब आपको डन पर क्लिक करना है।
  • डन पर क्लिक करते ही आपसे आपके बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड की डिटेल्स वेरीफाई करने के लिए पूछा जाएगा जहां आपको एक यूपीआई पिन सेट करना है और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है।
  • आप यहां पर आपको अपने डेबिट कार्ड के लास्ट के 6 डिजिट और एक्सपायर डेट ऐड करनी है। उसके बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको यूपीआई पिन सेट करने के लिए पूछा जाएगा जिसके लिए आपको नीचे सेट अप यूपीआई पिन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जो ऑटोमेटिकली ऐड हो जाएगा उसके बाद आपको अपनी मर्जी से एक बार और टाइप करना है और कंफर्म करना है।
  • उसके बाद एक छोटा सा पॉप अप आता है जिस पर इंग्लिश में लिखा होता है कि आपने अपने इस अकाउंट के लिए सक्सेसफुली यूपीआई पिन सेट अप कर लिया है बस यहां आपको ओके पर क्लिक करना है।
Google Pay और PhonePe के UPI यूजर को कैसे भेजे पैसे ?
  • WhatsApp के सेटिंग ऑप्शन में जाकर Payments ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद New Payment ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर आपको Send to a UPI ID पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद UPI ID का वेरिफिकेशन प्रासेस होगा। वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट को ट्रांसफर किया जा सकेगा।
  • पेमेंट को पूरा करने के लिए UPI पिन डालना होगा।

Leave a comment