Yono App Kya Hai- योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाये, SBI YONO Money Transfer Method

Yono App Kya Hai और योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाये एवं App Online Download Kaise Kare व लोन कैसे प्राप्त के जाने हिंदी में

भारत के वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा 27 नवंबर 2017 को योनो ऐप को लांच किया गया। योनो ऐप भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल बैंकिंग ऐप है। जिसकी सहायता से आप कभी भी और कहीं पर भी ऑनलाइन बैंकिंग कर सकते हैं। इस ऐप की सहायता से आप बैंकिंग के सभी कार्य जैसे पैसे जमा करना, ट्रांसफर करना, अकाउंट खोलने के साथ साथ आप शॉपिंग भी कर सकते हैं। इस ऐप से लगभग 60 ई कॉमर्स कंपनी जुड़े हुए हैं। तो चलिए आज हम आपको योनो एप से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां अपनी इस पोस्ट के माध्यम से प्रदान करेंगे। आपको भी योनो एप से संबंधित किसी भी जानकारी का ज्ञान नहीं है तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

योनो ऐप क्या है

YONO ऐप का मतलब You Only Need One होता है। इस आपको देश की सबसे बड़ी सहकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लांच किया गया है। जिसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं। योनों एसबीआई लॉगइन की मदद से हम अपने एसबीआई अकाउंट को भी हैंडल कर सकते हैं। अकाउंट खुलने से लेकर अपने बिजनेस तक के कई सारे कार्य हम इस ऐप की सहायता से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। ऐप का उपयोग करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा होना अवश्य है। अब तक लगभग योनो एप के 70 लाख से ज़्यादा यूजर हो चुके हैं। गूगल प्ले स्टोर पर अब तक लगभग 1.8 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर चुके हैं।

Yono App
Yono App

यह भी पढ़े: SBI Net Banking के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Yono App के लाभ

  • इस ऐप को जनता की सुविधा के लिए ही बनाया गया है क्योंकि आज के समय में सभी का समय बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।
  • जो काम बैंक जाकर समय की बर्बादी और लंबी लाइनों में लगकर करना पड़ता था वह अब इस ऐप की सहायता से घर बैठे ही चुटकियों में हो जाता है।
  • आपकी सहायता से आप घर बैठे अकाउंट खुलवा सकते हैं और उसकी सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
  • अकाउंट खुलवाने के बाद एक एटीएम कार्ड की सुविधा भी प्रदान की जाती है जिससे कि हम प्रतिदिन 1 लाख तक की रकम निकाल सकते हैं।
  • बिना किसी पेपर वर्क और गारंटर के आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • इस ऐप से 60 बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, जोबोंग, मंत्रा, yatra.com आदि शामिल हैं।
  • योनो एसबीआई ऐप की मदद से Taxi Booking, Online Shopping, Medical Bill Payment आदि कार्य कर सकते है।
  • इस ऐप के माध्यम से अकाउंट खुलवाने पर 500000 का बीमा मिलता है।
  • इस ऐप की मदद से आपको कई सारी सुविधाएं मिलती हैं जिसके बाद आपको किसी भी फालतू ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।
  • SBI Yono आपको 10,000 रूपये ट्रान्सफर करने और एटीएम कार्ड के बिना एटीएम से 20,000 लिमिट तक रूपये निकालने की  सुविधा देता है।

यह भी पढ़े: SBI Pension Seva क्या है

योनो एसबीआई ऐप डाउनलोड कैसे करें

  • सबसे पहले अपने फ़ोन के Play Store को ओपन करना है।
  • अब आपको सबसे उपर Search Menu दिखाई देगा वहां पर Yono SBI टाइप करे और सर्च पर क्लिक करे।
Yono App
Yono App
  • जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने Yono SBI App Open हो जायेगा
  • वहां पर इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके आप Yono App Download कर सकते है।

YONO SBI App में रजिस्टर कैसे करे

  • Yono SBI App को डाउनलोड करने के बाद इसे अपने फ़ोन में ओपन करे यहाँ पर आपको Existing Customer (One Time Register) का ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अगले पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे अगर आपकी इंटरनेट Banking पर ID नही है तो I Don’t Have Internet Banking ID पर क्लिक और अगर आपकी इंटरनेट Banking पर ID है तो I Have Internet Banking ID पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आप I Have Internet Banking ID पर क्लिक करे यहाँ पर आपको अपने Atm कार्ड की Details को Fill करना है सबसे पहले अपना Atm कार्ड नंबर Enter करे और फिर आपके Atm का पिन डाले और सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
  • इस पेज पर आपका SBI Username और Password Enter करे और सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
  • यदि आप पासवर्ड के बजाय Mpin Login करने के लिए उपयोग करना चाहते है तो Mpin के Terms And Conditions को अच्छे से पढ़ ले और इसके Check Box पर क्लिक कर दे।
  • अब आपको 6 Digit के Mpin Set करना है आप लॉगिन करने के लिए इस Mpin का यूज कर सकते है।
  • इसके बाद आपके Registered मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP दर्ज और Next पर क्लिक कर दे।
  • अब आप Yono पर Registered है और इसके उपयोग करने के लिए तैयार है Login स्क्रीन खोले और इसमे Login होने के लिए अपना Mpin Enter करे आप Login करने के लिए Netbanking User ID और Password का भी Use कर सकते है।

योनो एसबीआई ऐप से पैसे ट्रांसफर करे

  • सबसे पहले आपको योनो एसबीआई एप को ओपन करना है। और उसे लॉगइन विद एमपीआईएन या लॉगइन विद यूजर पर लॉगइन करना है।
  • अब आप योनो एसबीआई एप के डैशबोर्ड में आ जाए यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे। फंड ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप को सबसे नीचे एक Pay A Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां पर आपको अपना इंटरनेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड भी ऐड करना है और फिर कंफर्म पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसके जरिए आप पैसे भेजने हैं उसे सेलेक्ट करें जिससे आप पैसे भेजना चाहते है Account नंबर सबसे Common है तो उसे सेलेक्ट करके और Next पर क्लिक करे।
  • अब जिसे पैसे भेजना चाहते है उसकी Detail Enter करे उसके बाद आपका जो नंबर बैंक में Registered है उस पर एक OTP आयेगा उसे टाइप करके Next पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको Your Transaction Is Successful का Message आयेगा मतलब आपके पैसे Transfer हो गये है।
योनो एसबीआई ऐप में अकाउंट ओपन करे
  • एसबीआई योनो एप पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है।
  • ओपन करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें ओपन ए न्यू डिजिटल अकाउंट पर आपको क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से दो ऑप्शन आएंगे। पहला डिजिटल सेविंग अकाउंट और दूसरा इंस्टा सेविंग अकाउंट। आप अपनी मर्जी मुताबिक कोई भी एक अकाउंट खोल सकते हैं इसमें आपको फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।
  • जैसे ही आप इस पर अकाउंट के लिए रजिस्टर करते हैं तो अकाउंट को तुरंत ही एक्टिव कर दिया जाता है।
  • यदि आप डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करवा रहे हैं तो आपको एक बार ब्रांच में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए जाना पड़ेगा इसके बाद ही आपके अकाउंट को एक्टिव किया जाएगा
  • इस अकाउंट में आपको 5 लाख का बीमा और एक प्लेटिनम कार्ड मिलता है जिसकी मदद से आप रोजाना एटीएम से 1 लाख तक निकाल सकते हैं।

Leave a comment