सीजीएचएस (CGHS) क्या होता है-  सीजीएचएस कार्ड कैसे बनाये और डाउनलोड करे

सीजीएचएस क्या होता है और CGHS कार्ड कैसे बनाये एवं इसको डाउनलोड करने का तरीका क्या है व लाभ, पात्रता तथा दस्तावेज़ जाने

जैसा कि हम जानते हैं कि चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार है इन सभी के अधीन बहुत से कर्मचारी गण कार्यरत होते हैं जोकि विभिन्न विभागों में कई पदों पर तैनात होते हैं उन्हीं में से कुछ ऐसे भी होते हैं जो कि किसी गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते हैं या फिर कोई ऐसी बीमारी में लग जाती है जिनका इलाज कराने के लिए उन्हें कोई बड़े अस्पताल सरकारी अस्पतालों में जाना होता है जिसकी बिल लाखों में आ जाती है इसी दिक्कत को देखते हुए सरकार के द्वारा अपने कर्मचारियों को सीजीएचएस योजना से जोड़ा जाता है जिसके द्वारा इन्हे CGHS Card प्रदान किया जाता है इस सीजीएचएस कार्ड के द्वारा कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकता है तो आइए निम्नलिखित हम आपको CGHS योजना क्या है और उससे संबंधित जानकारियां मुहैया कराते हैं।

CGHS Kya Hai?

सीजीएचएस एक प्रकार के केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य योजना है इस का Full Form ‘Central Government Health Scheme’ है जोकि केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले या फिर पेंशन लेने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी होते हैं उनको स्वास्थ्य संबंधित सुविधा प्रदान की जाती है जोकि CGHS Card भी प्रदान किया जाता है केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सभी प्रकार के कर्मचारियों को इस हेल्थ कार्ड के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य संबंधित Treatment प्रदान किया जाता है जिससे यदि भविष्य में उनको किसी प्रकार की गंभीर बीमारी होती है तो इस सीजीएचएस कार्ड का उपयोग करके वह अपने बीमारी का इलाज आसानी से करा सकते हैं खास तौर से केंद्र सरकार की तरफ से उनके लिए योजना का लाभ काफी अधिक संख्या में केंद्रीय कर्मचारी को मिल रहा है।

CGHS
CGHS Kya Hai

CGHS से संबंधित विस्तृत जानकारी

सीजीएचएस योजना के अंतर्गत कोई भी केंद्रीय कर्मचारी Unani,Allopathic, Homeopathy और योग पद्धति के द्वारा अपनी बीमारी का इलाज करा सकता है इस योजना के अंतर्गत उक्त कर्मचारी को प्रदान किया जाता है जोकि किसी भी Government या Private अस्पताल में मान्य होता है लगभग 40 कर्मचारियों को वर्तमान समय में पूर्ण रुप से लागू कर दी गई है। और धीरे-धीरे इस योजना को विस्तार करने का भी कार्य किया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार जनों को भी इसका लाभ पहुंचाया जा रहा है जिससे यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी के परिवार में कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से जूझ रहा है तो उसका निशुल्क इलाज करा कर उसे सही किया जा सके।

यह भी पढ़े: आयुष्मान भारत योजना क्या है

सीजीएचएस योजना से क्या लाभ है?

Central Government के द्वारा इस CGHS योजना से लाखों की संख्या में सरकारी कर्मचारियों को और उनके परिवार जनों को लाभ पहुंचाया जा रहा है आइए निम्नलिखित हम लोगों के बारे में आपको निश्चित तौर पर जानकारी देते हैं।

  • किसी भी सरकारी कर्मचारी जो CGHS योजना के अंतर्गत आते हैं उनके बीमारी का इलाज किया जाता है।
  • बीमारी में होने वाली सभी प्रकार की जांच जैसे डायग्नोस्टिक सेंटर में Cashless Treatment मी शामिल है।
  • इस योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट या प्राइवेट अस्पतालों में होने वाली मेडिकल जांच भी कराई जाती है
  • सरकारी अस्पताल और Polyclinic में एक्सपोर्ट कंसलटेंट करना
  • सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार जनों को दवाइयां और ओपीडी का खर्चा भी इस योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाता है
  • किसी भी सरकारी अथवा Private Hospital में Emergency में यदि Medical Treatment हो रहा है तो उसमें सहायता प्रदान करने का कार्य होता है।

CGHS योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधा

सीएचएस योजना जब से धरातल पर लागू की गई है इसके माध्यम से बहुत से सरकारी कर्मचारी के परिवारों को जोड़ा जा चुका है तो आइए आपको इस सीना से मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।

  • इस योजना के द्वारा एक CGHS Card सरकारी कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है जिसका उपयोग करके और निशुल्क OPD Service और दवाइयां आसानी से प्राप्त कर सकते हैं
  • इस योजना के अंतर्गत जो भी सरकारी कर्मचारी शामिल होते हैं उन्हें अपनी बीमारी का Consult  करने के लिए Expert से मिलवाया जाता है।
  • यदि किसी सरकारी अस्पताल में कोई सरकारी कर्मचारी भर्ती होता है तो उसे तमाम प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है तथा उनसे Private Hospital में भी कम पैसे ले जाते हैं
  • यदि किसी सरकारी कर्मचारी को गंभीर बीमारी है और वह ICU में भर्ती है तो उसके लिए उससे किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।

CGHS योजना से जुड़ने वाले शहर

  •  Agartala
  •  Agra
  •  Ahmedabad
  •  Ajmer
  •  Aligarh
  •  Prayagraj
  •  Ambala
  •  Amritsar
  •  Baghpat
  •  Bangalore
  •  Bareli
  •  Berhampur
  •  Bhopal
  •  Bhubaneswar
  •  Chandigarh
  •  Chennai
  •  Chhapra
  •  Katak
  •  Darbhanga
  •  Dhanbad
  •  Dehradun
  •  Delhi
  •  Faridabad
  •  Gaziabad
  •  Noida
  •  Indirapuram
  •  Sahibabad
  •  Dibrugarh
  •  Gandhinagar
  •  Gangtok
  •  Gaya
  •  Gorakhpur
  •  Guwahati
  •  Guntur
  •  Gwalior
  •  Hyderabad
  •  Imphal
  •  Indore
  •  Jabalpur
  •  Jaipur
  •  Jalandhar
  •  Jammu
  •  Jodhpur
  •  Kunnur
  •  Kohima
  •  Kolkata
  •  Kocchi
  •  Kozhikode
  •  Lucknow
  •  Meerut
  •  Moradabad
  •  Mumbai
  •  Muzaffarpur
  •  Nagpur
  •  Nellaur
  •  Panji
  •  Patna
  •  Puducherry
  •  Pune
  •  Raipur
  •  Ranchi
  •  Rajahmundry
  •  Saharanpur
  •  Shillong
  •  Shimla
  •  Silchar
  •  Siliguri
  •  Sonipat
  •  Srinagar
  •  Thiruvananthapuram
  •  Varanasi
  •  Tirunelveli
  •  Baroda
  •  Vijayawada
  •  Visakhapatnam

CGHS योजना के अंतर्गत पात्रता

सीजीएचएस योजना के अंतर्गत कुछ पात्रता रखी गई है जिस में शामिल होने वाले सरकारी कर्मचारी को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है तो आइए निम्नलिखित अमन पात्रता के बारे में आपको जानकारी प्रदान करते हैं।

  • दिल्ली राज्य के Police Department के जितने भी कर्मचारी हैं इस योजना के अंतर्गत पात्र माने जाएंगे
  • यदि कोई सरकारी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है उसके बाद भी उसके परिवार के जितने भी सदस्य हैं और सभी पात्रता के लिए मान्य होंगे
  • सुप्रीम कोर्ट के जज तथा पूर्व जज और हाई कोर्ट के जज तथा पूर्व जज भी इस योजना के पात्र माने जाएंगे
  • भारतीय रेलवे बोर्ड के अंतर्गत सभी कर्मचारी भी इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे
  • देश के किसी भी राज्य के उपराज्यपाल ,राज्यपाल आदि भी इस योजना के पात्र होंगे।
  • जितने भी सरकारी स्कूल है उस में पढ़ाने वाले शिक्षक और कर्मचारी भी इस योजना के लिए पात्र होंगे
  • देश के सांसद और पूर्व सांसद भी इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे
  • हर वह सरकारी कर्मचारी जो केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करता है वह इस योजना का पात्र है
  • भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व उपराष्ट्रपति के परिवार जन भी इस योजना के लिए पात्र होंगे
  • भारतीय सेना में काम करने वाले सभी कर्मचारी और उनके परिवार जनों को भी उस योजना का पात्र माना जाएगा
  • केंद्र सरकार के अधीन जितने भी कर्मचारी कार्य करते हैं या फिर रिटायर हो चुके हैं और पेंशन प्राप्त पर हैं वह भी इस योजना के पात्र माने जाएंगे।

CGHS Card बनवाने हेतु जरूरी दस्तावेज

सीजीएचएस योजना के अंतर्गत CGHS Card बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज भी निर्धारित किए गए हैं जो कि हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • Domicile Certificate
  • संतान का Birth Certificate
  • यदि संतान 25 साल की उम्र पूरा कर चुकी है और विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र
  • Government Employee & Family Passport Size Photo
  •  PPO & Last Salary ब्योरा

CGHS Card Apply कैसे करें

यदि कोई सरकारी कर्मचारी जो कि सीएचएस योजना से नहीं जुड़ा है और CGHS Card नहीं बना पाया है तो उसके लिए हम आपको निम्नलिखित सीजीएचएस कार्ड के लिए कैसे Apply करते हैं वह तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आसानी से इस योजना से जुड़ सकते हैं।

  • उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खोलकर आ जाएगा इसमें ऊपर की तरफ ‘Apply Plastic Card’ का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • वहां पर आपसे Mobile Number और Captcha Code भरने का विकल्प दिखाई देगा जिसे आप भली-भांति बरतें इसके बाद आपके नीचे ‘Generate OTP’ का विकल्प होगा जिस पर आपको Click करना होगा।
  • अब आपके Mobile Phone पर एक OTP जाएगा जिसे आपको Screen पर खाली Box पर दर्ज कर देना होगा और ‘Verify’ का बटन पर Click कर देना होगा
  •  अब आपके सामने ‘Apply Here’ का बटन दिखाई देगा जिससे आपको ‘Apply Now’ वाले बटन पर Click कर देना होगा।
  • उसके बाद एक Form खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आपको अपनी कुछ निजी जानकारियां भरनी होगी जो कि हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं:–
  • Card Holder Name
    • Card Type
    • Ic Number
    • Date Of Birth
    • Sex
    • Department
    • Designation Status
    • Pay Scale
    • Present Pay
    • Last Pay
    • Ward Entitlement
    • Phone Number
    • Address
    • Email
    • Pin Number
  • उसके बाद आपको नीचे दिए गए Captcha Code को दर्ज करके ‘Save & Proceed’ के Button पर Click कर देना होगा।
  •  उसके बाद आपके सामने एक Acknowledgment Number Save होगा जिसे आप को ठीक प्रकार से Note कर लेना होगा और अब आपको ‘OK’ के Button पर Click कर देना होगा।
  • इस तरह से आप आसानी से CGHS कार्ड के लिए Apply कर सकते हैं।

Conclusion:निष्कर्ष

आज हमने आपको उपरोक्त केंद्रीय सरकार के द्वारा शुरू किए गए एक बेहतरीन योजना CGHS के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया था उसके साथ ही साथ उसके लाभ के बारे में भी आपको निश्चित तौर पर बताया है और CGHS Card के लिए किस प्रकार से Apply करते हैं उसका भी तरीका हमने आपको उपरोक्त बताया है हम आशा करते हैं कि यदि आप सरकारी कर्मचारियों और CGHS Card के लिए Apply करना चाहते हैं तो आप इस Article के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं और आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

Leave a comment