टॉप 10+ कम खर्च वाले नये बिज़नेस आईडिया क्या है और New Business Ideas Hindi Me एवं कौन सा बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा है
वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय करना चाहता है क्योंकि जिस तरफ से कोरोना महामारी के दौरान लोगों ने अपनी नौकरी से हाथ धोया है अब हर कोई अपना छोटे से छोटा बिजनेस शुरू करके आमदनी कमाना चाहता है और कम पैसे में ज्यादा आमदनी करने का बहुत सारे सा तरीका है जिसके द्वारा हर कोई एक छोटा बिजनेसमैन बन सकता है आज इसी संबंध में हम आपको बताएंगे कि कम हर्ष में नए बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं तथा वह कौन से बिजनेस हैं जो आपको फायदा पहुंचा सकता है तो आज इस आर्टिकल में टॉप 10 कम खर्च वाले नये Business Ideas के द्वारा आपको संपूर्ण जानकारी दी जाएगी इसके लिए आप अंत तक हम से जुड़े रहिए।
Top 10 Business Ideas In Hindi
यदि आप खुद का Business शुरू करना चाहते हैं परंतु आपके पास इतनी आमदनी नहीं है जिससे आप कुछ बड़ा बिजनेस शुरू कर सकें तो आप इसके लिए परेशान ना हो निम्नलिखित आपको कम खर्चे में बेहतरीन आमदनी वाले बिजनेस बताए जा रहे हैं जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ें:
यह भी पढ़े: स्टार्टअप (Startup) क्या है
1.Grocery Store (किराना दुकान)
वर्तमान समय में कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा किराना की दुकान का चलन बढ़ा क्योंकि इसमें आप कम खर्चे में एक अच्छी Kirana store की दुकान खोल सकते हैं तथा अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि रोजाना आमदनी देने वाला बिजनेस है तथा रूस की दुकानदारी में ज्यादा बचत होती है इसके लिए आपको कुछ पैसों का खर्च करके अपने घर पर ही किराना की दुकान खोल सकते हैं तथा उससे ज्यादा से ज्यादा Profit कमा सकते हैं यह आपके लिए सबसे अच्छा तरीका होगा।
2.Blogging
यदि आप Internet,Mobile आदि के बहुत शौकीन है तथा इनके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी हासिल रहती है तो यह ब्लॉगिंग का काम आपके लिए सबसे सरल और सफल माना जाएगा इसके लिए आपको शुरुआती दौर में डोमेन ऐडी तथा होस्टिंग परचेस करनी होगी जिसकी ज्यादा कीमत नहीं होती उसके बाद आप लगातार इस पर अपने अच्छे से अच्छे Content को लिखकर पोस्ट कर सकते हैं तथा इस पर जितनी ज्यादा वीर आने शुरू हो जाएंगे उतनी आपकी आमदनी बढ़ती रहेगी या घर बैठे पैसा कमाने का सबसे अच्छा संसाधन माना जाता है।
3.Event Management
यदि आप आज के दौर के हिसाब से रहन-सहन रखते हैं तथा हर चीजों की विशेष जानकारी रखते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प होगा इवेंट मैनेजमेंट का इसके द्वारा आप किसी भी Hotel या Lawn में संपर्क करके अच्छी से अच्छी शादी जन्म दिवस तथा छोटी बड़ी पार्टियों को Organise कर सकते हैं इसके लिए आपको शुरू में कुछ पैसे खर्च करके अपना सारा Management तैयार करना होगा उसके बाद आपको होटल लोन आदि से संपर्क करके इन सब चीजों की व्यवस्था करनी होगी इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी परंतु सफल होने के बाद आप को घर बैठे ही काम मिलने शुरू हो जाएंगे।
यह भी पढ़े: इंपोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस
4.General Store
जैसा कि उपरोक्त मैंने बताया कि किराना की दुकान महामारी के दौर में बहुत ज्यादा संचालित की गई परंतु यदि आप जनरल स्टोर कम पैसों में खोलना चाहते हैं तो यह आपके लिए और भी ज्यादा अच्छा विकल्प होगा इसमें आप के पास हर चीज Available रहेंगे तथा आपकी दैनिक आमदनी के हिसाब से बढ़ोतरी भी होती रहेगी यह आजकल के लिए बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है इसमें ज्यादा मेहनत नहीं होती यह से आप अपने Time Management के हिसाब से खोल या बंद कर सकते हैं इसमें आपकी रोजाना की आमदनी 2000 से 5000 तक की हो सकती है।
5.Electronic Store
आजकल आप हर जगह पर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर की दुकान जरूर देखते होंगे जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में प्रत्येक चीज Electronic संबंधित होती जा रही है इसके लिए आपके पास बहुत मौके हैं यदि आप भी Electronic Store की दुकान अपने आसपास खोलना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको कम पैसे में अच्छी आमदनी का साधन प्राप्त हो जाएगा आप अपने किसी भी निजी इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विस से मिलकर अपने घर में या फिर किसी भी दुकान में या स्टोर ओपन कर सकते हैं क्योंकि आजकल प्रत्येक चीजें इलेक्ट्रॉनिक तौर पर बिकती हैं और सभी को इसकी जरूरत होती है।
6.Vehicle Washing Shop
जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में हर घर में Bike,Car रखने का चलन हो गया है परंतु सभी के पास इतना समय नहीं होता कि वह अपनी गाड़ियों की धुलाई कर सके तो इसके लिए वह लोग धुलवाने के लिए बाहर जाते हैं तथा वह वाशिंग शॉप में एक कार का चार्ज लगभग ₹300 औसतन माना जाता है जबकि बाइक का 50 से ₹100 के बीच में माना जाता है यदि आप थोड़ी से Space में इसे खोल सकते हैं तो यह बहुत ही आमदनी वाला कार्य है इसमें यदि दिन भर में 10 गाड़ियां भी आपने wash कि तो आपके पास सीधे तौर पर 4000 से ₹5000 आराम से आ जाएंगे यह कम खर्चे में ज्यादा आमदनी देने वाला कार्य साबित हो रहा है।
7.Pets Food Center
जैसा कि आपको पता है कि अब हर कोई जानवर पालने का शौकीन हो गया है यदि आप शहरों में देखेंगे तो प्रत्येक घरों में Pets या Cats पाले जाते हैं परंतु क्या आपको पता है कि इनके खाने का बंदोबस्त कहां से होता है तो इसके लिए एक अलग से Food Shop होता है जिसे पेट फूड सेंटर कहते हैं जहां पर इन जानवरों के खाने तथा उनके सुविधाएं की चीजें मिलती है यह आपके लिए बहुत ही अच्छी आमदनी का स्रोत बन सकता है यदि आप भी यह सेंटर खोलने तो आपके पास इसकी आमदनी का बहुत अच्छा साधन प्राप्त हो जाएगा।
8.Plants Nursery Shop
जब भी आप कहीं जाते होंगे तो आप जरूर देखते हैं कि हर घर में पेड़ पौधे जरूर लगे होते हैं या फिर जब भी आप रोड पर सफर करते होंगे तो रोड के किनारे पौधों की दुकानों को जरूर देखते हैं क्या आपको पता है कि हमसे कितनी आमदनी होती है यदि नहीं पता तो हम आपको बताते हैं कि इसके द्वारा आप कम बजट पर बहुत ज्यादा आमदनी कमा सकते हैं इसके लिए आपको छोटे-छोटे पौधों को Nursery में लगाकर बेचना पड़ेगा और आजकल लोग बहुत ज्यादा इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं इसमें कम पैसे में आप अपनी नर्सरी की शुरुआत कर सकते हैं तथा ज्यादा से ज्यादा आमदनी कमा सकते हैं यह एक अच्छा साधन भी माना जाता है।
9.Incense Stick Business
भारत सरकार द्वारा हमेशा से ही लघु उद्योग के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया है उसी तरह आपको पता होगा कि अगरबत्ती का बिजनेस भी बहुत ज्यादा आमदनी देने वाला बिजनेस साबित हो रहा है जैसा कि आपको पता है कि आजकल प्रत्येक व्यक्ति भगवान ईश्वर में आस्था रखता है तथा अपनी भावनाओं से संबंधित व पूजा-अर्चना जरूर करता है इसके लिए वह मजारों पर या मंदिरों पर अगरबत्ती का इस्तेमाल करता है इसके साथ-साथ अपनी दुकानों पर भी अगरबत्तीयों का इस्तेमाल किया जाता है तो कहीं कहीं यह खुशबू के लिए इस्तेमाल आती है इसकी बिक्री बहुत ज्यादा तेजी से होती है यदि आप भी अच्छी Quality के अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करें तो आपको एक बेहतर आमदनी देने के लायक होगी।
10.Fast Food Shop
आज के समय में युवा हो बड़ा हो या छोटा हर कोई बाहर के खाने का शौकीन हो चला है उसके लिए वह फास्ट फूड कॉर्नर पर जाता है तथा अपने मनपसंद चीजों को खाकर पैसे खर्च करता है यदि आप भी एक छोटे से Fast Food Corner की शुरुआत कर दें तो यह आपके लिए सबसे ज्यादा बेहतर माना जाएगा इसमें रोज की आमदनी होती है तथा यह शाम के वक्त में चलने वाला सबसे ज्यादा स्टोर माना जाता है इसमें आप की वैरायटी तथा क्वालिटी के हिसाब से आमदनी प्रदर्शित होती है या आपके लिए सबसे बेहतर बिजनेस माना जाता है।
निष्कर्ष
आज हमने उपरोक्त आपको लघु उद्योग से संबंधित 10 ऐसे बिजनेस बताए हैं जिनके द्वारा आप कम खर्चे में ज्यादा आमदनी कमा सकते हैं तथा यह आजकल काफी ज्यादा चलन में भी हैं आपको टॉप 10 बिजनेस इन हिंदी बताने का हमारा यही तात्पर्य है कि आप यदि कोई ऐसे बिजनेस की तलाश में है जिसमें आप कम खर्चे पर ज्यादा आमदनी कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे ज्यादा फायदे वाला बिजनेस होगा यदि आप कोई आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे दूसरों को भी शेयर करें धन्यवाद।