RSCIT Course क्या होता है- आरएससीआईटी कोर्स कैसे करें, RSCIT Full Form

RSCIT Course Kya Hota Hai और आरएससीआईटी कोर्स कैसे करें एवं इसकी फुल फॉर्म क्या होती है व कोर्स का सिलेबस क्या है जाने हिंदी में

हैलो दोस्तों! आज का हमारा आर्टिकल उन लोगों के लिए जो अपना भविष्य कंप्यूटर फील्ड में बनाना चाहते हैं जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि वर्तमान समय में किसी भी क्षेत्र में विद्यार्थियों को अपना भविष्य बनाने के लिए थोड़ा बहुत कंप्यूटर ज्ञान होना बहुत ही जरूरी हो गया है। आज के इस डिजिटल युग में शायद ही कोई काम ऐसा होगा जो बिना कंप्यूटर के हो जाए, चाहे वो शॉपिंग करना हो या फिर खाना ऑर्डर करना या फिर ऑफिस का कोई काम। कंप्यूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए विद्यार्थियों का भविष्य बनाने के लिए कंप्यूटर से संबंधित कई तरह के कोर्स कराई जा रहे हैं।

इस कोर्स सबसे ज्यादा खास बात यह है कि आप दसवीं कक्षा पास करने के बाद यह कोर्स बहुत ही आसानी से सकते हैं। आज हम आपको कंप्यूटर से जुड़े RSCIT Course के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, फीस, अवधि एवं योग्यताएं आदि प्रदान करने वाले हैं। दोस्तों अगर आप राजस्थान राज्य से हैं और इस कोर्स को करना चाहते हैं तो हमारे स्कोर्स को अंत तक जरूर पढ़ें।

आरएससीआईटी कोर्स क्या है ?

आरएससीआईटी कोर्स राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है जिसकी शुरुआत 25 अप्रैल 2008 में की गई थी। हालांकि इस बेसिक कोर्स को बहुत सारे राज्यों में प्रमाणित किया गया है। आरएससीआईटी की फुल फॉर्म  Rajasthan State Certificate in Information Technology होता है जिसे हिंदी भाषा में सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाण पत्र कहा जाता है। डिप्लोमा कोर्स राजस्थान ज्ञान निगम लिमिटेद्वारा प्रदान किया जाता है। एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने के लिए इस कोर्स की डिमांड काफी ज्यादा हो गई है। अगर आप भी इस डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स को करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको केवल 3000 रुपए की फीस जमा करनी होगी। इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए प्रतिवर्ष हजारों छात्र परीक्षा में शामिल होते हैं।

इस कोर्स को करने में केवल 3 महीने का समय लगता है क्योंकि सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। आप हिंदी और अंग्रेजी अपनी सुविधा अनुसार किसी भी भाषा में इस डिप्लोमा कोर्स को आसानी से कर सकते हैं। कोई भी विद्यार्थी दसवीं कक्षा पास करने के बाद आसानी से इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकता है और अपना बेहतर भविष्य बना सकता है क्योंकि इस कोर्स में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से जुड़ी सभी जानकारियाँ आपको मिलेगी जैसे की Ms-word, Ms-excel, Ms-PowerPoint आदि ज्ञान दिया जाता है।

RSCIT Course
RSCIT Course

यह भी पढ़े: डीसीए कंप्यूटर कोर्स कैसे करे

RSCIT की फुल फॉर्म क्या होती है?

आरएससीआईटी की फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार है:-

  • आरएससीआईटी की फुल फॉर्म हिंदी में- राजस्थान राज्य सूचना प्रौद्योगिकी प्रमाण पत्र
  • RSCIT की फुल फॉर्म अंग्रेजी में- Rajasthan State Certificate In Information Technology

RSCIT Course का सिलेबस

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि किसी भी एग्जाम्स को देने से पहले हम अच्छी तरह से उसका सिलेबस के अनुसार तैयारी करने के बाद ही एग्जाम देने जाते हैं। अगर आप भी अपनी परीक्षा का अच्छा रिजल्ट हासिल करना चाहते हैं और अपना बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा नीचे दिया गया सिलेबस के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी करें।

  • कंप्यूटर सिस्टम
  • इंटरनेट एप्लीकेशन
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कंप्यूटर का उपयोग
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल मूल बातें
  • कंप्यूटर नेटवर्किंग
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एडवांस
  • डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
  • कंप्यूटर एडमिनिस्ट्रेशन
  • माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एडवांस
  • कंप्यूटर के परिचय
  • इंटरनेट का परिचय

यह भी पढ़े: ITI Course क्या है

आरएससीआईटी कोर्स परीक्षा पैटर्न

जो भी छात्रों आरएससीआईटी कोर्स करना चाहते हैं तो उनकी जानकारी के लिए हम उनको बताना चाहेंगे कि यह कंप्यूटर कोर्स बहुत ही आसान है क्योंकि इस कोर्स में दो परीक्षाएं होती हैं और आप इन दोनों परीक्षाओं को पास करके आरएससीआईटी कोर्स कर सकते हैं। यह परीक्षा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आप दे सकते हैं। इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को केवल 350 की फीस देनी पड़ती है। दोनों परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पास करने के लिए विद्यार्थियों को केवल 100 में से 40 नंबर लाना अनिवार्य होता है जिसमें से 60 नंबर आपकी हैंड राइटिंग पर मिल जाते हैं। इस परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार है-

Internal Exam

यह ऑनलाइन ली जाती है जिससे कि विद्यार्थी चीटिंग भी आसानी से कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इमानदारी से इस परीक्षा को देते हैं तो आपको उसका रिजल्ट भी बहुत अच्छा ही मिलेगा। यह परीक्षा 30 नंबर की होती है जिससे कि आप आसानी से पास कर सकते हैं।

Main Exam

इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको केवल 28 नंबर की आवश्यकता होती है जैसे यह परीक्षा 70 नंबर की होती है। हर क्वेश्चन पर आपको 2 अंक दिए जाते हैं और अगर आप 14 सवालों के सही सही जवाब देते हैं तो आपको पासिंग मार्क्स आसानी से मिल जाते हैं। इस एग्जाम्स में सभी सवालों के सही जवाब देने के लिए आपको आरएससीआईटी बुक के 16 पाठ का अध्ययन ध्यानपूर्वक करना होगा।

आरएससीआईटी कोर्स के लाभ
  • इस कोर्स को करने के बाद छात्रों को आईटी और कंप्यूटर फील्ड में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सकती है।
  • व्यक्तिगत और सार्वजनिक क्षेत्रो मैं रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्राप्त हो सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद।
  • आज के इस डिजिटल युग में ज्यादातर काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं जिसके लिए हर व्यक्ति को कंप्यूटर ज्ञान होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक और जरूरी है।
  • इंटरनेट से संबंधित बहुत सारी जानकारियां और ज्ञान हासिल करने में सहायता प्राप्त हो कि छात्रों को।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप केवल सरकारी क्षेत्र में ही नहीं बल्कि सोशल लाइफ में भी ऑनलाइन वर्क कर सकते हैं।

आरएससीआईटी कोर्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप भी आरएससीआईटी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ना है एवं उसका पालन करना है:-

  • सबसे पहले आपको RSCIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Admit Card Download के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपको आरएससीआईटी ऑफिशियल एडमिट कार्ड की डेट प्राप्त होगी।
  • वाहन जो दिनांक दर्ज होगी आप उसी दिनांक पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • उससे पहले आप एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते।
  • यदि एडमिट कार्ड आ गए हैं तो आपको रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि दर्ज करना होगा।
  • सभी चीजें दर्ज करने के बाद आपको Download Admit Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

RSCIT का रिजल्ट कैसे देखें?

अगर आप आरएससीआईटी का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए चरणों को ध्यान से पढ़ना है और उनका पालन करना है:-

RSCIT Course
RSCIT Course
  • वेबसाइट पर आपको रिजल्ट की सूची प्राप्त होगी।
  • यहां आपको वर्तमान वित्तीय वर्ष का चयन करना है।
  • चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना है।
  • चयन करने के बाद आपको रोल नंबर दर्ज करना है।
  • यदि किसी कारणवश आप रोल नंबर दर्ज नहीं करना चाहते तो आपको नाम और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी है।
  • इस प्रकार आपके सामने आरएससीआईटी का रिजल्ट खुल कर आ जाएगा।

Leave a comment