मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र | Mobile Chori Application in Hindi

Mobile Chori Application Kaise Likhe और मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र लिखने का तरीका क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

आज भी बहुत बार ये देखने को मिलता है कि जब भी आप बाजार जाते हैं फिर कहीं भी ऐसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाते हैं तो आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है जिस कारण से अब काफी ज्यादा विचलित हो जाते हैं और इधर-उधर ढूंढने लगते हैं परंतु जो भी आपका मोबाइल चोरी करता है वह तुरंत उसे लेकर फरार हो जाता है ऐसी परिस्थिति में आपको चाहिए कि आप अपने नजदीकी Police Station जाकर वहां पर एक FIR दर्ज करें और अपने मोबाइल फोन से संबंधित जानकारियों को वहां पर बताएं जिससे आपके मोबाइल फोन चोरी (Mobile Chori Application) होने की रिपोर्ट दर्ज करके उसे खोजबीन की जा सके यदि आपको मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र लिखना नहीं आता है तो उसका Demo भी हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Mobile Chori Application in Hindi

जब भी आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाए तो तत्काल तौर पर थाने जाकर अपनी FIR (First Information Report) को दर्ज करानी चाहिए और अपने मोबाइल फोन से संबंधित जानकारियों का विवरण भी वहां देना चाहिए जिससे आपके मोबाइल फोन को ढूंढा जा सके तो आज इस लेख में हम आपको मोबाइल चोरी एप्लीकेशन इन हिंदी कैसे लिखते हैं उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

Mobile Chori Application in Hindi
Mobile Chori Application in Hindi

यह भी पढ़े: बाइक छुड़ाने के लिए थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र

मोबाइल चोरी हो जाने पर शिकायत पत्र लिखने का तरीका

Sample -1

सेवा में,

श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय,

थाना:जैतपुरा,

वाराणसी-221001

विषय – मोबाइल फ़ोन चोरी होने पर शिकायत पत्र देना

महोदय,

मैं रवि कुमार आपके थाना क्षेत्र के अवसानगंज मोहल्ले का निवासी हूं और गत दिनों 15/7/2023 को मैं अपने किसी कार्य के कारण लोहटिया जा रहा था और रास्ते में काफी ज्यादा जाम लगा हुआ था जिस कारण से डीएवी पीजी कॉलेज के पास मेरे जेब से किसी व्यक्ति के द्वारा मेरा मोबाइल जोकि Oppo Company का Model A31 है उसे चोरी कर लिया गया जब रास्ते में मुझे यह आभास हुआ कि मेरे जेब में मेरा फोन नहीं है तो मैं रुक कर किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल लेकर निरंतर अपने मोबाइल के दोनों सिम जिनका नंबर क्रमश 9415××××80 तथा 9515××××31 है उस पर कॉल करता रहा लेकिन वह लगातार स्विच ऑफ बताता रहा। जिसके बाद मैं वहां तकरीबन 1 घंटे तक काफी खोजबीन भी करता रहा लेकिन मुझे मेरे मोबाइल का कुछ पता नहीं चल सका।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरे मोबाइल फोन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करके मुझे इसकी एक प्रति प्रदान करने की कृपा करें जिसके माध्यम से मैं दोबारा से अपने दोनों नंबर के सिम निकलवा सकूं और ऐसे में आपसे मैं विनम्र अनुरोध करता हूं कि मेरे चोरी हुए फोन को ढूंढने में मेरी मदद करें इससे प्रार्थी आपका सदैव आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपको विश्वासी

रवि कुमार

मुहल्ला:औसनगंज

वाराणसी

मोबाइल:Oppo A31

फोन नं: 9415××××80,9515××××31

दिनांक:15/07/2023

यह भी पढ़े: ग्राम प्रधान की शिकायत कैसे करे 

Sample -2

सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी जी

नौगढ़ कोतवाली

जनपद:सिद्धार्थ नगर

विषय:मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराना

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं कल रात को नौगढ़ के होटल द रॉयल पैलेस होटल में एक शादी कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए गया था जहां पर मेरा काफी महंगा मोबाइल फोन Samsung Galaxy A52 चोरी हो गया जिसके अंतर्गत मेरे दो सिम लगे हुए थे जिनका नंबर क्रमशा: 780×××1213 और 980××× 6222 है हालांकि मैंने अपने शुभचिंतकों का मोबाइल फोन लेकर अपने नंबर पर काफी देर तक कॉल करता रहा परंतु वह स्विच ऑफ बता रहा है।काफी खोजबीन के बाद भी जब मेरा मोबाइल फोन नहीं मिला है तो मैं काफी ज्यादा परेशान हो गया।

अतः आप श्रीमान जी से मैं अनुरोध करता हूं कि मेरे मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करें और उसे ढूंढ कर मुझे सौंप दें और इसके साथ ही साथ मेरे एफआईआर की एक प्रति भी मुझे दे दें जिससे मैं अपने दोनों सिम को पुनः निकलवा सकूं।

धन्यवाद!

आपका आभारी

सुरेंद्र सिंह चौहान

पता:नौगढ़ बस अड्डा

जनपद:सिद्धार्थनगर

Mobile: Samsung Galaxy A

Phone Number:780×××1211,980××× 6222

मोबाइल चोरी होने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
जब भी आपका मोबाइल चोरी हो तो क्या करना चाहिए?

जब भी कभी आपका मोबाइल चोरी हो तो सबसे पहले आपको अपने किसी भी नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर उसके FIR कराना चाहिए और उसके बाद अपनी सिम कंपनी में फोन करके अपनी सिम को ब्लॉक करवा देना चाहिए।

एफ आई आर कराने के बाद आपको क्या करना चाहिए?

जब भी आप किसी भी थाने के अंदर अपने मोबाइल चोरी के FIR करा रहे हैं तो वहां से आपको f.i.r. की एक प्रति लेकर अपनी मोबाइल सिम कंपनी से संपर्क करके सिम को निकलवा भी सकते हैं।

Leave a comment