TDR file Kya Hota Hai व IRCTC में Ticket Refund के लिए TDR File कैसे करे व How To File व TDR Status कैसे चेक करें
जब भी हम ट्रेन से सफर करते हैं तो उसके लिए हमें पहले से ही IRCTC(Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के माध्यम से टिकट कराना होता है तभी जाकर हमको ट्रेन में जगह मिल पाती है परंतु कभी-कभी ऐसा होता है कि परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं होती तभी ट्रेन छूट जाती है तो कभी हमें अपनी यात्रा को निरस्त करना पड़ जाता है ऐसे में हम कराएगा टिकट के Refund के लिए काफी परेशान हो जाते हैं परंतु
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके द्वारा कराए गए टिकट का टीडीआर(TDR) फाइल कैसे करते हैं तथा टिकट का Refund किस प्रकार प्राप्त करते हैं उन सभी की जानकारी प्रदान करेंगे जिससे यदि आप को Ticket Deposit Receipt फाइल करने में किसी प्रकार की दिक्कत उत्पन्न हो रही है तो इसलिए के द्वारा उसे दूर किया जा सके तो आइए निम्नलिखित हम आपको TDR file kaise karte hai उसके बारे में बताते हैं।
IRCTC में TDR file क्या होता है?
TDR का Full Form ‘Ticket Deposit Receipt’ होता है जोकि IRCTC में जब यात्रा के लिए कोई टिकट कराया जाता है परंतु किसी परिस्थिति के कारण उस टिकट को Cancel कर आना होता है तो उक्त टिकट के कैंसिल कराने पर जो रकम का Refund प्राप्त होता है वह TDR file करने के बाद ही होता है एक तरफ से TDR File का रकम के Refund में अत्यधिक योगदान माना जाता है क्योंकि इसी की बदौलत हमें धनराशि वापस प्राप्त होती है। इसको किस प्रकार से फाइल किया जाता है यह बहुत लोगों को नहीं मालूम होता है ऐसे में हम आपको निम्नलिखित TDR File करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
टीडीआर फाइल कैसे करें?
कभी-कभी यह देखने को मिला है कि लोगों के द्वारा टिकट यात्रा के लिए करार तो लिया जाता है परंतु जब वह अपनी यात्रा को Cancel कर देते हैं तो टिकट कैंसिल नहीं कराते हैं क्योंकि उन्हें TDR File करने नहीं आता परंतु निम्नलिखित हम उसका तरीका आपको बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से TDR फाइल कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम आपको अपने ‘IRCTC‘ के आधिकारिक वेबसाइट ID पर Login करना होगा जहां से आप Ticket करते हैं।
- उसके बाद आपके सामने IRCTC का होम पेज खुल कर आ जाएगा जहां आप नीचे की तरफ ‘File TDR’ Option देखेंगे जिस पर आपको Click करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर एक से नया Page आएगा, जिसमें आपको आपके द्वारा किए गए Ticket का विवरण दिखेगा जिसमें TDR File कर सकते हैं।
- उसके बाद आपको टीडीआर फाइल करने के लिए कारण भी बताना होगा तो आपको जो भी कारण स्पष्ट रूप से बताना होगा उस पर क्लिक कर देंगे।
- फिर आपको ‘TDR File’ पर क्लिक करके ‘OK’ के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- जैसे ही आपका TDR File हो जाएगा आपके Mobile Number पर SMS के माध्यम से यह जानकारी प्रदान कर दी जाएगी।
टीडीआर फाइल करने की समय सीमा
यदि आप टीडीआर फाइल करना चाहते हैं तो इसके लिए आरसीटीसी के द्वारा कुछ समय सीमा भी तय की गई है जिसके अंतर्गत ही आप TDR File का लाभ ले सकते हैं उसके लिए यदि आप टीडीआर फाइल करना चाहते हैं ट्रेन छूटने के 12 घंटे बाद यदि आपने TDR File किया हो तो वह मान ले नहीं होगा क्योंकि तय समय सीमा के लिए आपको 12 घंटे के अंदर ही टीडीआर फाइल करना होगा कभी-कभी क्या होता है कि बहुत लोग 12 घंटे का समय बीत जाने के बाद टीडीआर फाइल करते हैं जो कि रिजेक्ट हो जाता है वहीं यदि आपका RAC का टिकट है तो आपको उसके लिए ट्रेन छूटने के आधा घंटा पहले ही अपना टिकट Cancel करके Refund प्राप्त करने के लिए TDR Fileकरना होगा।
TDR File Refund Status कैसे चेक करें?
जब आपके द्वारा टीडीआर फाइल हो जाता है तो फिर एक चीज सबसे ज्यादा परेशान करती है कि हमारा टीडीआर फाइल का रिफंड कैसे और कब आएगा ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप आसानी से अपने रिफंड का स्टेटस चेक कर सकते हैं क्योंकि हमने लिखित आपको बताने जा रहे हैं।
- सबसे पहले आपको अपने आईआरसीटीसी के अकाउंट में जाकर लॉगइन करना होगा।
- उसके बाद आपको एक होमपेज सामने खुलकर आ जाएगा जिसमें मैं न्यू में आपको जाना होगा।
- ‘Menu’ के ऑप्शन में आपको ‘My Transaction’ का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना होगा।
- जहां पर आपको ‘My Transaction- TDR File’ का विकल्प दिखाई देगा उस पर Click करके आप अपने Refund का Status आसानी से चेक कर सकते हैं।
IRCTC में TDR File के लिए कुछ जरूरी नियम
जब भी हम IRCTC के माध्यम से TDR File करते हैं तो उसके लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं जोकि हमें उस नियम के अंतर्गत थी राशि प्राप्त होती है ऐसे में हम उन नियमों का उल्लेख निम्लिखित करने जा रहे हैं।
- जब भी आप अपना टिकट यात्रा के लिए कराते हैं जैसे ट्रेन का दुर्घटनाग्रस्त हो जाना या फिर ट्रेन लेट हो जाना उन परिस्थितियों में आपके टिकट का पैसा ऑनलाइन आपको रिफंड कर दिया जाएगा।
- यदि ट्रेन अपने तय समय सीमा के हिसाब से ज्यादा देर लगाती है तो उसके लिए सवारी को उसका पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।
- यदि आपने ट्रेन की यात्रा करने के लिए एसी का टिकट कराया है परंतु ऐसी नहीं चल रही है तो उसके लिए आप यात्रा की राशि का पूरा पैसा रिफंड करने की मांग कर सकते हैं।
- देश के कुछ प्रमुख ट्रेनों में रिफंड की वापसी नहीं की जाती है क्योंकि उसमें रिजर्वेशन के हिसाब से सीट प्रदान की जाती है जोकि निम्नलिखित हम बता रहे हैं जैसे शताब्दी एक्सप्रेस राजधानी एक्सप्रेस तथा जन शताब्दी एक्सप्रेस।
- यदि आप किसी तत्काल टिकट को रद्द कराकर रिफंड प्राप्त करना चाहते हैं तो उसकी समय सीमा 24 घंटे तक निर्धारित की गई है परंतु आपकी रिफंड राशि में 25% की कटौती की जा सकती है।
TDR File करने के बाद Refund में लगने वाला समय
जब भी आप अपने टिकट के रिफंड वापसी करने के लिए TDR File करते हैं तो उसके बाद आपको 1 से 2 दिन का समय सामान्य तौर पर लग जाता है परंतु कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां भी हो जाती हैं कि उसके लिए हफ्ता से 10 दिन भी लग जाता है लेकिन यदि अधिकतम टीडीआर फाइल करने के बाद रिफंड की बात की जाए तो वह 60 दिन तक का होता है उसके अंदर ही आपको रिफंड की राशि प्राप्त हो जाएगी जो कि आपके Bank Account में सीधे तौर पर Transfer कर दी जाएगी इसलिए Refund में लगने वाले समय में थोड़ा विलंब हो सकता है परंतु राशि आपके खाते में जरूर आएगी इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।
Conclusion: निष्कर्ष
उपरोक्त आज हमने IRCTC के अंतर्गत Ticket Cancel करा कर टीडीआर फाइल(TDR File)कैसे करते हैं तथा उसकी Refund की राशि कैसे प्राप्त करते हैं इसका तरीका आपको बताया है जिससे यदि भविष्य में आपको कभी रिफंड प्राप्त करने में दिक्कत हो रही है तो आप आसानी से टीडीआर फाइल कर सकते हैं तथा उसके साथ ही साथ आपको कुछ नियम भी बताए गए जो कि आईआरसीटीसी के माध्यम से निर्धारित किए गए हैं हम आशा करते हैं कि यह सभी चीजें आपको अच्छे से समझ में आई होगी और आप भविष्य में कभी TDR File करने की जरूरत पड़ती है ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।