आधार गैस कनेक्शन से लिंक कैसे करे और Aadhaar Card Se Gas Connection Link एवं लिंक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया, लाभ तथा पात्रता जाने
इंडियन का एलपीजी गैस कनेक्शन इस्तेमाल करने वाले लोगों की सब्सिडी की रकम उनके बैंक अकाउंट में अगर नहीं आ रही है तो इसका मतलब यह हुआ कि आपका Aadhaar Card Se Gas Connection लिंक नहीं है। जैसे ही आप गैस कनेक्शन और बैंक अकाउंट फॉर्म आधार से लिंक करायेगे वैसे ही सब्सिडी की रकम आपके अकाउंट में आनी शुरु हो जाएगी। इस कार्ड को गैस कनेक्शन से लिंक कराने की प्रक्रिया बहुत ही सरल कर दी गई है।आप इंटरनेट के माध्यम से ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना आधार लिंक करा सकते हैं या फिर कस्टमर केयर पर कॉल करके भी यह काम आसानी से करा सकते हैं और अब आप इंडेन, एचपी और भारत एलपीजी गैस को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।सब्सिडी की रकम भी सीधे आपके बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर की जाए।
आधार गैस कनेक्शन से लिंक कराना क्यों जरूरी है?
भारत सरकार की नवीनतम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम का लाभ उठाने के लिए अपना Aadhaar Card से Gas Connection से लिंक कराना अनिवार्य है। यदि आप अपने बैंक अकाउंट में सीधे सब्सिडी की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको गैस कनेक्शन से आधार को लिंक कराना अनिवार्य है। क्योंकि आधार लिंक होने के बाद ही आपको इस सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएगा वरना आपके अकाउंट में सब्सिडी की रकम ट्रांसफर नहीं की जाएगी। भारत में बड़े पैमाने पर लोगों को गैस कनेक्शन पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है इसका मुख्य कारण यही है कि सरकार लोगों पर ज्यादा बोझ डालना नहीं चाहती हैं।
यह भी पढ़े: आधार से पैन कार्ड लिंक कैसे करें
एलपीजी गैस सब्सिडी
एलपीजी गैस सब्सिडी अलग-अलग राज्यों पर निर्धारित करती हैं। सरकार द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है ताकि हर घर में गैस की सुविधा प्राप्त हो सके और लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले।सरकार द्वारा एलपीजी की सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे के लोगों के समय की बहुत ज्यादा बचत होगी। यदि आपका आधार लिंक होने के बाद भी आपके अकाउंट में सब्सिडी की रकम नहीं पहुंच रही है तो आप सब्सिडी स्टेटस पर चेक कर सकते हैं या फिर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
Aadhaar Card से Gas Connection से लिंक कराने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड आधार कार्ड
- एलपीजी गैस कनेक्शन खाता
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए
- एलपीजी गैस कनेक्शन, आधार नंबर सीडिंग फार्म ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए।
यह भी पढ़े: गैस कनेक्शन ट्रांसफर
Aadhaar Card से Gas Connection से लिंक करने की प्रक्रिया
आधार कार्ड से गैस कनेक्शन से लिंक करने के लिए आप 5 अलग-अलग तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।
1- ऑफलाइन
2- ऑनलाइन
3- एसएमएस द्वारा
4- आईवीआरएस के जरिए
5-कस्टमर्स केयर पर कॉल करके
ऑफलाइन तरीके से गैस कनेक्शन आधार से लिंक कराने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको एलपीजी की पासबुक, आधार कार्ड और लिंक कराने का आवेदन जैसे दस्तावेज तैयार करने होंगे।
- इंडेन की वेबसाइट से आपको एक आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है।
- सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए आपको इस लिंक पर जाना है।
- इसके बाद आप अपना ग्राहक आईडी और अन्य जानकारियां ध्यान पूर्वक लिखे। उसके बाद इसे अपने संबंधित दफ्तर में जमा करें या डाकघर भेज दे।
- डाकघर भेजते समय आपको यह बात ध्यान रखनी है कि आपके पास इसकी प्राप्ति की स्वीकृति जरूर हो।
- इसके बाद सभी जानकारी वेरीफाई करने के बाद अधिकारी आपके इंडेन गैस कनेक्शनको आधार से लिंक कर देंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर इंडियन गैस कनेक्शन में रजिस्टर करवाना है।
- उसके बाद आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको इस लिंक पर सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करनी है।
- जानकारी दर्ज करते समय आपको जाने पर बेनेफिट टाइप में एलपीजी, स्कीम का नाम में आईओसीएल भरना है।
- उसके बाद आपको इंडियन वितरक का नाम का चुनाव करना है और उसके बाद आपको अपनी ग्राहक संख्या दर्ज करनी है।
- उसके बाद आपको आधार नंबर डालने से पहले मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी है। दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल,ईमेल पर एक ओटीपी आएगा।
- आपको वन टाइम पासवर्ड डालना है फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है। इस प्रकार आपका आधार गैस कनेक्शन से सफलतापूर्वक हो जाएगा।
एसएमएस के जरिए आधार लिंक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको यह निश्चित करना है आपका मोबाइल नंबर इंडियन गैस डीलर के पास रजिस्टर है कि नहीं।
- अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप को एक मैसेज भेजना पड़ेगा अपने डीलर का नंबर जानने के लिए आप इससे पहले वाली प्रक्रिया में डीलर का नंबर पता कर सकते हैं।
- अगर आपका मोबाइल नंबर इंडेन गैस में रजिस्टर्ड है तो आप इस प्रक्रिया को इस प्रकार पूरा कर सकते हैं।
- अब आपको मैसेज में IOS< गैस वितरक के टेलीफोन नंबर का एसटीडी कोड><ग्राहक संख्या< लिखना है।
- अपने गैस वितरक का मोबाइल नंबर जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका मोबाइल नंबर गैस वितरक के पास रजिस्टर हो जाएगा।
- अब आपको अपना आधार नंबर गैस कनेक्शन से लिंक कराने के लिए मैसेज भेजना है।
- इस मैसेज में आप UID< आधार नंबर>उसी नंबर पर भेज दे।
- इसके बाद आपका इंडियन गैस कनेक्शन में आपका आधार लिंक हो जाएगा आपके पास इससे संबंधित एक मैसेज में इस क्रिया की पुष्टि हो जाएगी।
आईवीआरएस के जरिए आधार कार्ड से गैस कनेक्शन लिंक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको इंडियन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
- इस लिंक पर आपको अपने राज्य और जिले के नाम का चुनाव करने के बाद गैस एजेंसी का चुनाव करना है।
- चुनाव करने के बाद आप उनके सामने लिखे नंबर पर फोन करें और उसके हिसाब से सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करें।
- इसमें आपको आधार कार्ड का नंबर डालने को कहा जाएगा और आपका इंडियन गैस कनेक्शन आधार से सफलता पूर्वक लिंक हो जाएगा।
कैस्टोमर कॉल के द्वारा आधार को लिंक करने की प्रक्रिया
- इंडेन के ग्राहक एक कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके भी अपना गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करा सकते हैं।
- इसके लिए आपको गैस कनेक्शन में रजिस्टर्ड नंबर 18002333555 कल कॉल करना है।
- कॉल करने के बाद आप चाहे तो प्रतिनिधि को अपना आधार नंबर बताएं और अपना गैस कनेक्शन से उसे लिंक करा सकते हैं।
सब्सिडी स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
- ऑनलाइन सब्सिडी स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको गैस कंपनियों के नाम दिखेंगे।
- अब आपके पास जिस कंपनी का कनेक्शन है। आपको उसके नाम पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद एक नया होम पेज खुलेगा जिसमें आपको ऑनलाइन फीडबैक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ग्राहक सेवा सिस्टम का एक पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे मोबाइल नंबर और एलपीजी आईडी नंबर आदि भरना है।
- सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक बताएं के बाद आपको एलपीजी सब्सिडी की पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी।