Android Mobile का Pattern (Unlock) कैसे खोलें ?

Android Mobile Ka Pattern Unlock Kaise Kare और सॉफ्टवेयर से मोबाइल का पैटर्न अनलॉक करे जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

एंड्राइड मोबाइल में सिक्यूरिटी के लिए एंड्राइड डेवलपर्स ने पैटर्न लॉक ,पीन लॉक (pin lock) जैसे फीचर बनाये है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन को लॉक कर के सिक्योर कर सकते हो ताकि कोई भी यूजर आपके बिना इजाजत के आपके फ़ोन को यूज़ न कर पाए ये फीचर आपके फायदे के लिए ही बनाया गया है लेकिन कई बार इस फीचर से लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यूजर अपना पासवर्ड या फिर पैटर्न लॉक (Pattern Lock)  याद नहीं रहता भूल जाते है जिससे कई बार यूजर को पैटर्न लॉक अनलॉक करने में मुस्किलो का सामना करना पड़ता है और अपने फ़ोन को रिसेट करना पड़ता।आज हम आपको एंड्रॉयड मोबाइल का पासवर्ड केसे खोलते है इससे संबंधित सभी जानकारियां इस पोस्ट के माध्यम से प्रदान करेंगे।

एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न अनलॉक कैसे करें ?

यहां पर हम आपको बताएंगे कि एंड्राइड मोबाइल में अगर आप अपना पैटर्न भूल गये हैं तो आप बिना अपना डाटा खोए अपने मोबाइल को कैसे खोलोगे अपना पैटर्न कैसे तोड़ोगे तो हम आपको यहां पर तरीके से बता रहे हैं।

Android Mobile Ka Pattern (Unlock)
Android Mobile Ka Pattern (Unlock)

यह भी पढ़े: एमएनपी (MNP Full Form) क्या है

dr.fone सॉफ्टवेयर से मोबाइल का पैटर्न अनलॉक करना

  •  सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में डॉक्टर फोन सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना है और फिर उसके बाद उसे इंस्टॉल करना है।
  • इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में इस सॉफ्टवेयर को ओपन करना है।
  • फिर आपको इस सॉफ्टवेयर के डैशबोर्ड में जाना है और  वहां पर आपको “लॉक स्क्रीन रिमूवल” ऑप्शन नजर आएगा उस पर सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको यूएसबी केबल के द्वारा अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करना है और फिर सॉफ्टवेयर को ओपन कर देना फिर सॉफ्टवेयर में यह देखें कि आपका मोबाइल फोन डिटेक्ट हुआ या नहीं अगर  डिटेक्ट हो जाए तो स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपना एंड्राइड मोबाइल डाउनलोड मोड पर लगाना है और इसके लिए आपको मोबाइल के तीन बटन एक साथ दबाने है ऑफ,  होम और वॉल्यूम डाउन।
  • इसके बाद मोबाइल डाउनलोड मोड में एक्टिव हो जाएगा और मोबाइल फोन का इंटरफेस रिकवरी पैकेज को डाउनलोड करने लगेगा।
  • यह प्रक्रिया तीन-चार मिनट में पूरी हो जाती है उसके बाद सॉफ्टवेयर पैकेज को डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद सॉफ्टवेयर अपना काम शुरू कर देता है और उसके थोड़ी देर बाद आपकी स्क्रीन पर “रिमूवल पासवर्ड कंप्लीटेड” का ऑप्शन आपको दिखाई देता है जिससे आपको पता चलता है कि आपका पासवर्ड या पैटर्न टूट  गया।

गूगल अकाउंट के द्वारा Android Mobile का Pattern लॉक खोलना

  •  सबसे पहले आपको गूगल अकाउंट को खोलना है और ओए गूगल अकाउंट लैपटॉप खोलें जो आपके एंड्राइड फोन में है उसके बाद इन्हीं बातों को ध्यान से पढ़ें।
  • इसके लिए आपको गलत पैटर्न से बार-बार अपना फोन खोलने की प्रक्रिया को दोहराना है।
  • कुछ ही देर में आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर फोरगेट पेटर्न का ऑप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको दो विकल्प नजर आएंगे इसमें से आपको एंटर गूगल अकाउंट डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  • और अपनी उसी ईमेल आईडी से लॉगिनन कर देना है और जो ईमेल आईडी आपको मोबाइल में है।
  •  अब आपको नया पैटर्न डालना है उसके बाद उसे कंफर्म करना है।
  • इस प्रकार आप पुराना पैटर्न तोड़ने में कामयाब हो जायेगे।

डिवाइस मैनेजर के द्वारा Android Mobile का Pattern अनलॉक करना

  • सबसे पहले आपको किसी दूसरी डिवाइस में उस फोन में यूज होने वाली ईमेल आईडी डालनी है जिसका पैटर्न अनलॉक करना है एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर वेबसाइट के लिए क्लिक करना है।
  • वेबसाइट पर डिवाइस मैनेजर के लिए लॉगिनन करने के बाद आपके सामने तीन विकल्प खुलकर आएंगे।  प्ले साउंड, लॉक,  इरेज़।
  • आपको पहले ही इरेज के ऑप्शन पर क्लिक करना है तो आपका पुराना पैटर्न डिलीट हो जाएगा इसके बाद आपको लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपने आप पैटर्न बना सकते हैं पहले बनाने के बाद इसे दोबारा डालें और कंफर्म कर ले।
  • इसके बाद आप अपने एंड्राइड फोन पर जाकर इसी पैटर्न के द्वारा उसे खोल सकते हैं और आपका सारा डाटा भी डिलीट नहीं होता। यह सबसे आसान तरीका है।

 फैक्ट्री रिसेट के द्वारा एंड्रॉयड मोबाइल के पैटर्न अनलॉक करना

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर दें और अब रिकवरी मोड ऑन करने के लिए होम बटन+पावर +वॉल्यूम की तीनों को एक साथ दबाएं।
  • जब आप रिकवरी मोड में एंटर करेंगे तब वॉल्यूम डाउन बटन का यूज करके वाइप डाटा फैक्ट्री पर जाएं और सिलेक्ट करने के लिए पावर बटन का इस्तेमाल करें। उसके बाद yes पर क्लिक करना है।
  • अब पावर बटन का यूज करके रिबूट सिस्टम नाउ क्लिक करें। उसके बाद आपका फोन पूरी तरह से रिस्टोर हो जाएगा और आप 1234 पासवर्ड से आसानी से खोल सकते हैं।

 एडीबी टूल की सहायता से मोबाइल का लॉक तोड़े

  • सबसे पहले हम आपको बता दें कि इस तरीकों को इस्तेमाल करने के लिए आपके लॉक एंड्राइड फोन में यूएसबी debugging ऑन होना चाहिए तभी यह वर्क करेगा।
  • सबसे पहले एडीबी टूल ड्राइवर सेटअप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
  • उसके बाद अपने एंड्राइड मोबाइल फोन को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
  • कनेक्ट करने के बाद अपने कंप्यूटर में सीएमडी प्रॉन्प्ट ओपन करें और एडीबी डिवाइस टाइप करें और एंटर करें।
  • अब आपके डिवाइस का name with  medule number show हो जाएगा।
  • अब एक-एक करके नीचे बताए गए सीएमडी को टाइप करके एंटर और प्रेस करें

ADB shell

Subscribe

RM/data/system/gesture.key

  • इस प्रकार आपका एंड्राइड मोबाइल फोन अनलॉक हो जाएगा और अब आप उसमें कोई भी नया पिन, पैटर्न और पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर से एंड्रॉयड फोन को अनलॉक करें (एडीएम)

  • यह एक बेस्ट ऑप्शन है आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन को ऑनलाइन फुली कंट्रोल कर सकते हैं और आप इससे अपने फोन को लॉक रिसेट और अनलॉक भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको एडीएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
Android Mobile Ka Pattern
Android Mobile Ka Pattern
  • जब अपने जीमेल अकाउंट से साइन इन करें उसी जीमेल आईडी से साइन इन करना है जिसको आप अपने लॉक्ड एंड्राइड मोबाइल फोन में ओपन किया हुआ हो।
  • आपको अपने मोबाइल फोन का स्टेटस शो हो जाएगा और आपके सामने रिंग लॉक और इरेज़ तीन आएंगे। आपको तीसरे वाले इरेज़ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इरेज़ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कंफर्म कर दे और अब आपका लॉक्ड एंड्राइड मोबाइल फोन फुली रिसेट हो जाएगा और अनलॉक भी हो जाएगा।

Leave a comment