क्लैट परीक्षा क्या है और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है एवं CLAT एग्जाम्स सिलेबस, कॉलेज लिस्ट व कोर्स की जानकारी हिंदी में
जैसा कि हम सब लोग जानते हैं कि आज के समय में कैरियर बनाना कितना महत्वपूर्ण है क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनको अधूरी शिक्षा के कारण उन्हें कोई खास कामयाबी नहीं मिलती है। हम में से बहुत से लोग तो ऐसे भी होते हैं जो बारहवीं कक्षा पूर्ण करने से पहले ही हमें अपने आगे के करियर में क्या करना है उसके बारे में सोच लेते हैं जैसे डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कोर्स, इंजीनियर बनने के लिए इंजीनियरिंग कोर्स आदि। हम सब में से बहुत लोग कानूनी दावपेच और लॉ में रुचि रखते हैं तो उनके लिए क्लैट कोर्स एक अच्छा ऑप्शन है। तो चलिए आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से CLAT कोर्स से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको प्रदान करेंगे। यदि आप भी वकील बनने की इच्छा रखते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
CLAT Course
क्लैट का फुल फॉर्म “Common Law Admission Test” होता है। इसे शॉर्ट में CLAT कहा जाता हैं। जिसे हिंदी में ‘सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा’ कहा जाता है। देश की 17 लॉ स्कूल और यूनिवर्सिटी में से विधि स्नातक कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आप इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना ज़रूरी है। यह परीक्षा आप 12 कक्षा के बाद दे सकते हैं। यह परीक्षा Consortium Off The Nation Law University के द्वारा आयोजित कराई जाती है। जिसमे यह अन्य लॉ की पढ़ाई की परीक्षाएं भी लेती है। जिसमे बीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, एलएलएम, बीएससी एलएलबी, बीबीए एलएलबी जैसी परीक्षाएं शामिल है। यह परीक्षा नेशनल लेवल की कठिन परीक्षाओं में से एक है जिसको उत्तीर्ण करने के लिए बहुत कठिन परिश्रम करना पड़ता है।
CLAT एग्जाम्स पैटर्न
क्लैट एग्जाम्स ऑनलाइन कराई जाती हैं जिन्हें पांच भागों में विभाजित किया गया है। इस एग्जाम्स में 200 क्वेश्चन होते हैं जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। जिसमे लीगल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस के कुल 50 सवाल पूछे जाते हैं, तथा लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश और वर्बल एबिलिटी भाग से 40 सवाल दिए जाते हैं। मैथ्स और क्वांटेटिव एप्टीट्यूड से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। तथा इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग प्रक्रिया होती है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल स्कोर से 1/4 अंक काटा जाता है।
यह भी पढ़े: Online Data Entry की जॉब कैसे करें?
क्लैट एग्जाम्स सिलेबस
अंग्रेजी
किसी भी क्षेत्र में एग्जाम देने के लिए थोड़ा बहुत अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी होना जरूरी है। इस सेक्शन के अंदर कैंडिडेट की अंग्रेजी के ग्रामर की जांच के के लिए कई प्रकार के क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इसके अंतर्गत कई तरह की फिलिप्स पैसेज आदि से रिलेटेड प्रश्न आते हैं।
जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स
इस सेक्शन में उम्मीदवार से सामान्य ज्ञान से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं और यह देखा जाता है कि वर्तमान समय में होने वाली घटनाओं के बारे में कितनी जानकारी है। इस विषय में देश-विदेश के मुद्दों से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं।
मैथमेटिक्स
मैथमेटिक्स के सेक्शन में उम्मीदवार के गणित के ज्ञान का आंकलन किया जाता है। यहां आपको जानकारी दे दें कि गणित में आमतौर पर दसवीं कक्षा का मैथ का सिलेबस आता है।
लीगल एप्टीट्यूड
कानूनी दांवपेच और लो से रिलेटेड प्रश्न लीगल एप्टीट्यूड के अंदर उम्मीदवार से पूछे जाते हैं और यह देखा जाता है कि उसे कानून के बारे में कितनी ज्यादा जानकारी है और इसके साथ-साथ यह भी देखा जाता है कि किसी समस्या का हल कैसे किया जाता है।
लॉजिकल रीजनिंग
इस पेपर के अंदर यह देखा जाता है कि उम्मीदवार की तार्किक शक्ति कितनी मजबूत है और उसे अनौपचारिक तर्कों की कितनी पहचान है।
सब्जेक्ट | अंक |
इंग्लिश | 40 |
लोजीकल रीजनिंग | 40 |
मैथमेटिक्स | 20 |
लीगल एप्टीट्यूड | 50 |
सामान्य ज्ञान | 50 |
कुल अंक | 200 |
क्लैट परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ बुक्स के नाम
- बैटर इंग्लिश बाय नॉर्मन लुईस
- वर्ड पावर मेड ईजी बाय नॉर्मन लुईस सिक्स वीक्स बाय विल्फ्रेड फंक
- बर्बल एंड नॉनवर्बल रीजनिंग बाय आरएस अग्रवाल
- एनालिटिकल रीजनिंग बाय एमके पांडे डाटा इंटरप्रिटेशन बाय अरुण शर्मा
- ए पियुपल्स कॉन्स्टिट्यूशन बाय रोहित डे
- द कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया: मिरेकल, सरेंडर, होम बाय राजीव धवन
- डेली करंट अफेयर्स पब्लिश्ड बाय ग्रेडप
- प्रैक्टिस डेली जीके एंड करंट अफेयर्स क्विज पब्लिश्ड बाय ग्रेडप
CLAT परीक्षा के लिए योग्यता
- बारहवीं कक्षा के पास करने के बाद ही आप क्लैट की परीक्षा दे सकते हैं।
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को इस परीक्षा को देने के लिए 12वीं कक्षा में 45% अंकों से पास होना अनिवार्य है।
- एससी एवं एसटी वर्ग के छात्रों को बारहवीं कक्षा 40% अंकों से उत्तीर्ण करना अनिवार्य है उसके बाद ही वह क्लैट की परीक्षा दे सकते हैं।
- Under Graduate यानि की अंतिम वर्ष के छात्र भी, इस परीक्षा में भाग ले सकते है लेकिन प्रवेश के समय तक उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है।
- क्लैट की परीक्षा देने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई। आप किसी भी उम्र में इस परीक्षा को दे सकते हैं।
क्लैट कॉलेज लिस्ट
1– नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी बैंगलोर
2– हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर
3– नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च, हैदराबाद
4– राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
5– नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, भोपाल
6- राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
7– चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना
8– दामोदरम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम
9– महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई
10– नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड जुडिशल एकेडमी, गुवाहाटी
क्लैट परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर
- तारा कोचिंग इंस्टीट्यूट दिल्ली
- क्रैक क्लैट ट्यूटोरियल्स, जोधपुर
- पेटफाइंडर एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, भोपाल
- सक्सेस फोरम मुंबई
- पॉसिबल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता
- दिव्या स्टडी सेंटर चेन्नई
- क्लैट कोचिंग जयपुर
- लक्ष्मी देवी एंट्रेंस कोचिंग हैदराबाद
- आई एम ई- ट्रायम्फंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड सिकंदराबाद
- आई एम एस इंस्टीट्यूट लखनऊ
Tips For CLAT Exams
- सबसे पहले आपको अपनी परीक्षा का सिलेबस को समझना होगा जो हमारे क्रेट एग्जाम्स का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।
- पूरे दिन में आप थोड़ा थोड़ा टाइम हर विषय के लिए निकालें ताकि अच्छे से हर एक विषय को आप समझ सके और फोकस कर सकते।
- यदि अगर कोई एक विषय आप को समझने में कठिन लग रहा है तो उस पर ज्यादा टाइम देकर ज्यादा फोकस करें और जो विषय आपके लिए आसान है उसके बारे में आप रोज स्टडी करें।
- क्लैट परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी किताबों का सिलेक्शन करें क्योंकि अगर आपकी किताबों का चुनाव सही नहीं होगा तो आप इस परीक्षा में फेल भी हो सकते हैं।
- यदि आप की तैयारी पूरी हो जाए तो आप प्रतिदिन पुराने क्वेश्चन पेपर को जल्दी सॉल्व करने की कोशिश करें और अपने टाइम लिमिट पर भी ध्यान दें।
- टेट परीक्षा की तैयारी के लिए आप कोचिंग सेंटर भी ज्वाइन कर सकते हैं जहां आप को समझने में आसानी होगी।