Bank Account Transfer Application in Hindi | बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन

बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखे और एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है एवं Bank Account Transfer Application In Hindi

जब भी हम किसी कंपनी में या सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था में कार्य करते हैं तो संभावित है कि हमारा Transfer एक शहर से दूसरे शहर होना है और बहुत से ऐसे कर्मचारी होते हैं जो किसी शहर में रहकर कार्य करते हैं तो वहीं पर अपना Bank Account खुलवा लेते हैं परंतु परिस्थितियों के कारण उन्हें जब दूसरे शहर में Transfer मिलता है तो अपने Bank Account को दूसरे शहर Transfer कराने की आवश्यकता पड़ जाती है जिसके लिए Bank Account Transfer Application लिखना पड़ता है ऐसे में यदि आप भी बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन इन हिंदी लिखना चाहते हैं तो उसके बारे में इस लेख में विस्तार से आपको बताएंगे।

बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन इन हिंदी

जब भी आप एक शहर से दूसरे शहर ट्रांसफर ले रहे हो तो आपको सबसे पहले अपने Bank Account को दूसरे शहर में Transfer करा लेना चाहिए इससे क्या होता है कि आपको बैंकिंग से संबंधित सभी कार्य उसी शहर में उपलब्ध हो जाते हैं और आपको पुराने शहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती हालांकि उसके लिए आपको शाखा प्रबंधक को एक प्रार्थना पत्र लिखना होता है जिसका Demo आज इस लेख में हम विस्तार से आपको बताएंगे।

Bank Account Transfer Application
Bank Account Transfer Application

यह भी पढ़े: बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे

Bank Account Transfer Application Demo

Sample 1.

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

बैंक ऑफ बड़ौदा

फाफामऊ,प्रयागराज

विषय:बैंक खाता को एक शहर से दूसरे शहर करना

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सुबोध कुमार आपके बैंक का पिछले 5 वर्षों से खाताधारक हूं और मेरा खाता संख्या 658523754623 है और आपको मैं अवगत कराना चाहता हूं कि मैं महिंद्रा फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हूं और वर्तमान समय में मेरा ट्रांसफर प्रयागराज से वाराणसी जिले में कर दिया गया है ऐसे में मुझे बार-बार अपने बैंक संबंधित कार्य को कराने के लिए प्रयागराज आने की आवश्यकता पड़ेगी जिससे काफी ज्यादा दिक्कत भी आ सकती है।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरे बैंक अकाउंट को प्रयागराज से वाराणसी जिले के बैंक में ट्रांसफर कर दे जिससे मुझे आसानी हो ऐसे में प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपका आभारी

सुबोध कुमार

महिंद्रा फाइनेंस कंपनी

सिविल लाइन,प्रयागराज

मोबाइल नं:8705****36

दिनांक:18/07/2023

यह भी पढ़े: बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Sample 2.

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

कचहरी परिसर,वाराणसी

विषय:बैंक अकाउंट को ट्रांसफर कराना

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अजमल खान उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग का कर्मचारियों और आपके बैंक का पिछले 11 वर्षों से खाताधारक भी हूं और मेरा खाता संख्या 2537 890 241 है। मैं आपको इस बात के लिए अवगत कराना चाहता हूं कि हाल ही में पुलिस विभाग के ट्रांसफर प्रक्रिया में मेरा ट्रांसफर लखनऊ कर दिया गया है जिस कारण से मुझे अब लखनऊ में ही अपनी सेवा देना है ऐसे में मेरा बैंक अकाउंट यहां होने के कारण मुझे कई प्रकार की दिक्कत भी आ सकती है इसलिए मैं चाहता हूं कि आप मेरे बैंक अकाउंट को लखनऊ जिले में ट्रांसफर कर दें जिससे मुझे सुविधा हो।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरे द्वारा की गई विनती को स्वीकार करें और मेरे बैंक अकाउंट का ट्रांसफर वाराणसी से लखनऊ करने की कृपा करें।

धन्यवाद!

आपका विश्वासी

अजमल खान

उत्तर प्रदेश पुलिस

पुलिस लाइन,पांडेयपुर

वाराणसी 221001

बैंक अकाउंट ट्रांसफर से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने के लिए कैसे प्रार्थना पत्र लिखना चाहिए?

यदि आप अपने बैंक अकाउंट का ट्रांसफर एक जिले से दूसरे जिले कराना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने शाखा प्रबंधक के नाम पर प्रार्थना पत्र लिखना चाहिए जिसमें आपको अपनी परेशानियों से उन्हें अवगत कराना चाहिए।

बैंक अकाउंट ट्रांसफर किसके माध्यम से किया जाता है?

शाखा प्रबंधक के द्वारा ही बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है ऐसे में आपको जिस जिले में अपना ट्रांसफर कराना है उसे आप को प्रार्थना पत्र में उल्लेखित करना होगा।

Leave a comment