डिजिटल मार्केटिंग क्या है और Digital Marketing कैसे शुरू करें- Top Methods

What Is Digital Marketing और डिजिटल मार्केटिंग कैसे की जाती है एवं इसके लिए फ़ीस कितनी होती है व यह कितने प्रकार की होती है जाने हिंदी में

आज के समय में हर Companies अपने Product की बिक्री के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाती है इसके लिए वह कभी-कभी Office रखती है तो कभी उसके लिए खरीदारों तक पहुंचाने के लिए कई योजनाओं का सहारा लेती है परंतु जैसा कि आपको पता है कि आज का दौर Digital है ऐसे में Internet का प्रयोग बहुत ही तेजी से हो रहा है इसलिए कंपनियां अपने Product की Advertising के लिए Internet का सहारा लेते हैं जिसमें वह Social Media Application के द्वारा Product का प्रचार कराते हैं ऐसी व्यवस्था को हम Digital Marketing करते हैं Product के प्रचार भी होते हैं तथा इसमें Online Shopping की भी व्यवस्था आसानी से हो जाती है तो आइए आज हम आपको Digital Marketing क्या है तथा इसे किस प्रकार से शुरू किया जा सकता है इसके बारे में आपको जानकारियां प्रदान करते हैं।

Digital Marketing Kya Hai?

Internet और बाजार के मेल से बने डिजिटल मार्केटिंग(Digital Marketing) को हम यदि सरल भाषा में समझाएं तो किसी भी कंपनी के Product को Social Media के माध्यम से Advertisement तथा उसे बेचने का जो कार्य होता है उसे हम Digital Marketing करते हैं जैसा कि हम जानते हैं कि आज के समय में 80% से ज्यादा लोग Online माध्यम से Shopping कर रहे हैं यही नहीं Online Ticket, Online Transaction, Online Movie, Online Payment  इस्तेमाल करते हैं आजकल कंपनियां अपने Product की ज्यादा बिक्री के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर उस पर Advertisement कराती हैं तथा उससे बिक्री भी व्यापक तौर पर होती है अच्छा साधन माना जाता है जिससे पब्लिक तक अपने Product को आसानी से पहुंचाने का कार्य इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है।

Digital Marketing Kya Hai
Digital Marketing Kya Hai

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) की आवश्कता

जैसा कि हम जानते हैं कि आज का जो बाजार है Online माध्यम से ज्यादा विकसित हो रहा है ऐसे में हर कोई किसी भी चीज को खरीदने के लिए सबसे पहले Internet के माध्यम से उसके बारे में पता लगा लेते हैं इसीलिए आज के समय में Digital Marketing काफी ज्यादा आवश्यक माना जाने लगा है निम्नलिखित हम उनकी कुछ आवशक्ताओ को बताने जा रहे हैं।

  • कंपनी के द्वारा अपने Product को तेजी से Promote करने का सबसे बेहतर तरीका Digital Marketing होता है।
  • Product की Adveri के लिए यह काफी ज्यादा विकसित माना जाता है।
  • यदि Online माध्यम देखा जाए तो Offline माध्यम की तुलना में या सस्ता भी साबित होता है।
  • पब्लिक के बीच Product को पहुंचाने का यह सबसे सरल तरीका माना जाता है सोशल मीडिया के द्वारा।
  • यदि देखा जाए तो डिजिटल मार्केटिंग के अंदर आपको कई प्रकार के तरीके मिल जाएंगे Promotion के लिए जो कि किसी भी Product के लिए लाभदायक होते हैं।
  • ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ अपने Product को अपने क्षेत्र में या फिर देश नहीं भेज सकते हैं Digital Marketing के द्वारा आप इसे वर्ल्ड लेवल पर भी पहुंचा सकते हैं।
  • डिजिटल मार्केटिंग का सबसे सफल जो कार है वह Product के Promotion से लेकर Online बेचने तक का होता है।

डिजिटल मार्केटिंग किस तरह से शुरू किया जाता है?

वर्तमान समय में यह देखने को मिल रहा है कि हर कोई अपने प्रोडक्ट को Digital Marketing की तरफ रुक कर रहा है जिससे Product में Advertisement के साथ-साथ Online बिक्री की भी व्यवस्था हो रही है तथा कई बार यह भी देखने को मिला है कि लोग चाहकर भी डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल नहीं कर पाते ऐसे में हम निम्नलिखित आपको Digital Marketing कैसे शुरू किया जा सकता है उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

Blogging Site के द्वारा

कई बार यह देखने को मिला है कि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने हाल ही में अपनी Blogging Site की शुरुआत की है और उसके साथ ही साथ Ward Detail  में भी अपना कदम रख चुके हैं यह सबसे सर्वश्रेष्ठ साधन माना जाता है Digital Marketing के लिए जिसमें आप अपने Block के साथ-साथ अपने Product का भी Advertisement कर सकते हैं तथा इसमें जितने भी बार आपके Product को देखा जाएगा उससे आप के प्रोडक्ट को एक सुचारू व्यवस्था के साथ Promote होता पाया जाएगा।

Search Engine Optimization(SEO) के द्वारा

देखने को मिलता है कि SEO को बेहतर तरीके से यदि आपने सीख लिया है तो यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदे की चीज मानी जाती है इसे कितनी बार यह भी देखने को मिलता है कि इसके माध्यम से आप एक बेहतर Website Creation तैयार कर सकते हैं उसके साथ ही साथ आप अपनी Website के अंतर्गत Product को भी Promote कर सकते हैं जिसमें आपकी Website पर जितने भी ज्यादा Users बढ़ते रहेंगे वह आपके Product को भी देखेंगे ऐसे में आपके प्रोडक्ट को एक अच्छी पहचान मिलेगी,ज्यादातर कोशिश करें कि आप एक अच्छे Status  बने।

Youtube Channel के द्वारा

यदि आज के समय में देखा जाए तो YouTube सबसे ज्यादा Search Engine’ वाला Application माना जाता है जिसमें आप किसी भी Product को अपनी इच्छा अनुसार वीडियो बना कर दिया अपने वीडियो में एक Ads लगाकर उसका Advertisement कर सकते हैं कल तो यह देखने को मिलता है कि जो बड़ी-बड़ी कंपनियां होती है वह अपने Product को और भी बेहतर प्रचार के लिए बड़े-बड़े यूट्यूब चैनल किक्रेटर को एडवर्टाइजमेंट के लिए सोचते हैं ऐसे में यदि आप एक अच्छा Video Create करके Advertising करें तो इससे लोगों तक पहुंचने में बहुत आसानी होगी तथा इससे आपका Product भी काफी ज्यादा पहचान पा लेगा डिजिटल मार्केटिंग को शुरू करने का यह सबसे सरल और अच्छा तरीका माना जाता है आज के समय में।

Social Media के द्वारा

यदि आज के समय में Social Media की बात ना की जाए तो यह एक नाइंसाफी मानी जाती है क्योंकि यदि सबसे ज्यादा Users पाए जाते हैं तो वह Social Media की होता है जहां पर आप को Digital Marketing के लिए एक बहुत बड़ा Platforms Faiz bhai,Asad bhai,Zaid, Aurangzeb तथा अन्य बहुत से Application है अपने Product के promotion तथा Advertising आसानी से किए जा सकते हैं यही नहीं या वर्तमान समय का सबसे प्रसिद्ध कारागार साबित होने का तरीका है आपने हमेशा ही Social Media पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के पेड़ तथा उनके Product के Advertisement देखे होंगे क्योंकि उन कंपनियों को भी यह पता है कि सोशल मीडिया सबसे तेजी से किसी भी Product को Promote करने का कार्य करता है।

Application Marketing के द्वारा

जब भी आप किसी भी बड़ी-बड़ी Companies या उनकी Website का नाम सुनते होंगे या फिर उनको देखते होंगे तो हमेशा ही वह Google Play Store पर आपको एक Application के रूप में भी देखने को मिलती होगी क्या उसके पीछे का कारण आपको पता है वह यह है कि यह कंपनियां अपना एक अलग Application बनाकर उन्हें Google Play Store पर Registered कर देती है तथा उन्हें Application के द्वारा अपने नए नए Product को Promote करती रहती हैं ऐसे में बहुत से युद्ध उन कंपनियों के Product को पसंद भी करते हैं तथा यह एक बेहतर तरीका भी साबित होता है Digital Marketing के लिए।

Email Marketing के द्वारा

प्राय आपने देखा होगा कि आपके Mobile Phone में Email  पर बहुत सारे ऐसे Ads आते रहते हैं जो कि बड़ी-बड़ी Companies के होते हैं वह अपने Product की Launching तथा उनके बारे में विशेष तौर पर आपको बताने का क्या करती हैं क्या आपको पता है कि यह क्या होता है यह भी एक Digital Marketing का हिस्सा होता है जो कि आप तक E-mail ID के माध्यम से पहुंचाया जाता है ऐसे में आप भी अपने ईमेल के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग का कार्य आसानी से कर सकते हैं।

Affiliate Marketing के द्वारा

कई बार आपने अपने दोस्तों या किसी भी परिवार के सदस्यों के द्वारा देखा होगा कि वह किसी कंपनी के Product को लोगों में Share करते हैं तथा उसका Advertisement करते हैं क्या आपको पता है कि यह क्या होता है यह एक प्रकार की असलियत एक Marketing होती है जो कि Commission Base पर आधारित होती है इसके माध्यम से आप जितना भी ज्यादा लोगों तक वह Product पहुंचाएंगे तथा उसका Advertisement करेंगे तो लोग उसे पसंद करेंगे और खरीदेंगे और जितना ही ज्यादा वह बिकेगा उसका कमीशन आप तक कंपनी के द्वारा प्रदान किया जाएगा ऐसे में यह भी एक अच्छा तरीका होता है अपने Product की Marketing कराने का, इसके लिए Company एक Program भी संचालित करती हैं जिसके अंतर्गत लोगों को जोड़कर Affiliate Marketing कराई जाती है।

Digital Marketing के लाभ

आज के जमाने में Digital Marketing(डिजिटल मार्केटिंग) इतनी ज्यादा प्रचलित हो चुकी है कि लोग इसकी तरफ ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं इसका कारण यह है कि इसके कई प्रकार के लाभ होते हैं जो कि लोगों को लुभावने में काफी सही माने जाते हैं तो आइए निम्नलिखित हम इसके लाभ आपको बताते हैं।

  • डिजिटल मार्केटिंग की सबसे बड़ी खासियत है किस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा धनराशि की व्यवस्था ही पड़ेगी या कम से कम राशि में भी की जा सकती है।
  • Digital Marketing की जो कार्यशैली है वह काफी सरल मानी जाती है।
  • Digital Marketing की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके लुभावने ऑफर और Product के Advertisement को देखकर ग्राहकों में वृद्धि देखने को मिलती है।
  • डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ यदि आप किसी Product को अपने Blog या Website के द्वारा Promote कर रहे हैं तो इससे आपकी वेबसाइट और ब्लॉग भी प्रमोट हो जाते हैं।
  • इसकी सबसे बड़ी खासियत में से एक यह है कि यह Work From Home की जा सकती है इसके लिए आपको कहीं पर भी Offline Mode पर आने जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • Digital Marketing इतनी ज्यादा प्रसिद्ध हो चुकी है किसके लिए अब Job Offer भी होने लगे हैं ऐसे में Job का एक बेहतर विकल्प भी इसके माध्यम से प्राप्त हो जाता है।

Conclusion:

आज हमने इस Article के माध्यम से आपको Digital Marketing से संबंधित सभी प्रकार की चीजों को बहुत ही विस्तार से समझाया है इसके साथ ही साथ हमने डिजिटल मार्केटिंग को कैसे शुरू किया जा सकता है तो उसके प्रकार को भी संक्षेप में बताया है जैसा कि आप जानते हैं कि यह काफी ज्यादा लाभदायक है इसके लाभ की List भी हमने उपरोक्त आपको प्रदान कर दी है और इसकी आवश्यकता आज के जमाने में क्यों हो रही है यह भी बताने का प्रयास किया गया है तो हम आशा करते हैं कि उपरोक्त बताया गया जो लेख है वह आपको काफी अच्छे से समझ में आएगा और इससे आपको काफी ज्यादा जानकारियां भी प्राप्त होंगी।

Leave a comment