IPL KKR Team 2024 Player List In Hindi, KKR खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

IPL KKR Team Player List क्या है और आईपीएल केकेआर खिलाड़ी नीलामी लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया व जाने IPL KKR Team 2024 Player List In Hindi

IPL KKR Team:- आईपीएल की सबसे दमदार टीम कोलकाता नाइट राइडर शाहरुख खान और जूही चावला के मालिकाना हक में खेलती है और ऐसे में इस टीम ने दो आईपीएल ट्रॉफी भी जीती हुई है जो की गौतम गंभीर की कप्तानी में उसने प्राप्त की थी हालांकि आईपीएल शुरू होने वाला है और ऐसे में सभी टीमों को बची हुई धनराशि से खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदना था और इस प्रकार से कोलकाता नाइट राइडर 32 करोड़ 70 लख रुपए के साथ नीलामी में उतरी थी जिसमें उसने 31 करोड़ 35 लाख रुपये को 10 खिलाड़ी खरीदने पर खर्च कर दिया लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी केकेआर ने ही खरीदा है जी हां आईपीएल में Kolkata Knight Riders के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को सबसे महंगा खरीदा गया है जो की 24 करोड़ 75 लख रुपए में बिके हैं।

Kolkata Knight Riders

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके दोस्त अभिनेत्री जूही चावला के मालिकाना हक में कोलकाता नाइट राइडर की शुरुआत की गई थी और उसने हर क्षेत्र में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया है और शायद यही कारण है कि आईपीएल में चेन्नई,मुंबई के बाद कोलकाता दो आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है ऐसे में हर बार खिलाड़ियों के फेर बदल से एक नई टीम का निर्माण भी होता है इसलिए आज हम आपको आईपीएल केकेआर टीम 2024 प्लेयर लिस्ट बताने का कार्य करेंगे जिससे आपको पता चल जाएगा कि IPL KKR Team 2024 Player List में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा।

IPL KKR Team Player List
IPL KKR Team Player List

यह भी पढ़े:- आईपीएल (What is IPL) क्या है

आईपीएल 2024 केकेआर खिलाड़ी नीलामी लिस्ट

  • मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़)
  • शाकिब हुसैन (20 लाख)
  • गस एट्किन्सन (1 करोड़)
  • मुजीब उर रहमान (2 करोड़)
  • मनीष पांडे (50 लाख)
  • शेर फाने रदरफोर्ड (1.50 करोड़)
  • रमनदीप सिंह (20 लाख)
  • अंगकृष रघुवंशी (20 लाख)
  • चेतन साकरिया (50 लाख)
  • श्रीकर भारत (50 लाख)

IPL KKR Team 2024 Released Player List

  • शाकिब अल हसन
  • लिटन दास
  • आर्य देसाई
  • डेविस विसे
  • नारायण जगदीशहन
  • मनदीप सिंह
  • कुलवंत खेजरोलिया
  • शार्दुल ठाकुर
  • लोकी फर्ग्युसन
  • उमेश यादव
  • टिम सऊदी
  • जॉनसन चार्ल्स

यह भी पढ़े:- Free Live IPL

केकेआर टीम का आईपीएल में शुरुवाती दौर

यदि आईपीएल के शुरुआती 3 सीजन में केकेआर के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह काफी ज्यादा निंदनीय था ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उस समय केकेआर टीम स्टार खिलाड़ियों के साथ सजी हुई थी जिसमें मुख्य रूप से सौरभ गांगुली,ब्रेडन मैकलम, रिकी पोंटिंग, क्रिस गेल और शोएब अख्तर जैसे धाकड़ गेंदबाज हुआ करते थे उसके बाद भी शुरुआती 3 सीजन में उसका सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन छठवां स्थान था लेकिन वर्ष 2011 में गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम की किस्मत बदल गई और टीम पहली बार Playoff में जगह बनाई और उस समय यूसुफ पठान और जैक कैलिस जैसे होनहार खिलाड़ी ने उल्लेखनीय योगदान भी दिया था लेकिन अगले ही वर्ष केकेआर ने आईपीएल का पहला खिताब जीता और फिर वर्ष 2014 में आईपीएल में दोबारा से केकेआर ने खिताब जीतकर अपना लोहा मनवाया।

IPL KKR Team 2024 Player List In Hindi

वर्तमान समय में आईपीएल के अंतर्गत कर टीम में जो जो खिलाड़ी शामिल हुए हैं उनकी IPL KKR Team 2024 Player List को अब हम आपको निम्नलिखित प्रदर्शित करने जा रहे हैं जिससे आप भी कर टीम के सभी प्लेयर लिस्ट हिंदी में प्राप्त कर सकें।

विकेटकीपर

केएस भरत(भारत),रहमानुल्लाह गुरबाज़(अफगानिस्तान)

बल्लेबाज़

श्रेयस अय्यर,रिंकू सिंह,मनीष पांडे,अंग्रिश रघुवंशी(सभी भारत)जेसन रॉय (इंग्लैंड),शेरफाने रदरफोर्ड(वेस्टइंडीज)

ऑलराउंडर

नीतीश राणा,वेंकटेश अय्यर,अनुकूल रॉय,रमनदीप सिंह (सभी भारत), आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)

गेंदबाज

मिचेल स्टार्क(ऑस्ट्रेलिया),वरुण चक्रवर्ती,चेतन सकरिया,वैभव अरोड़ा,सुयश शर्मा(सभी भारत),साकिब हुसैन,मुजीबुर्रहमान(अफगानिस्तान), गेस एटकिंसन(इंग्लैंड),सुनील नारायण (वेस्टइंडीज)

आईपीएल 2024 केकेआर खिलाड़ी लिस्ट से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

यह भी पढ़े:- IPL Orange Cap List

आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन बिका है?

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की टीम केकेआर ने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख में खरीदा है।

केकेआर ने आईपीएल में कितनी ट्रॉफी जीती है?

केकेआर ने आईपीएल में दो बार गौतम गंभीर की कप्तानी में ट्रॉफी जीती है पहले वर्ष 2012 और दूसरी वर्ष 2014 में।

KKR ने आईपीएल 2023 में कितने रुपए खर्च किया?

कोलकाता नाइट राइडर 32 करोड़ 70 लख रुपए के साथ नीलामी में उतरी थी जिसमें उसने 31 करोड़ 35 लाख रुपये को 10 खिलाड़ी खरीदने पर खर्च कर दिया

Leave a comment