आईपीएल (What is IPL) क्या है- जाने IPL Full Form | नियम व पूरी जानकारी हिंदी में

आईपीएल क्या है और IPL Full Form Kya Hoti Hai एवं इंडियन प्रीमियर लीग के नियम व इनामी राशि कितनी है पूरी जानकारी हिंदी में

भारत का सबसे ज्यादा पसंदीदा खेल क्रिकेट को माना जाता है और शायद यही कारण है कि वर्तमान समय में देश में इसके करोड़ों प्रशंसक मौजूद है ऐसे में स्थिति को देखकर इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की शुरुआत की गई थी जो कि एक T20 मैच होता है जो कि प्रत्येक वर्ष अप्रैल मई के महीने में आयोजित किया जाता है इसके अंतर्गत भारत के कई बड़े शहरों की टीमें खेलती है जोकि एक दूसरे के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने पर आगे के चरण में पहुंच पाती हैं जिसके बाद शीर्ष की चार टीमों को ही एलिमिनेट राउंड खेलने का मौका प्रदान किया जाता है तो आज इस लेख में हम आपको Indian Premier league(IPL) के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

आईपीएल (IPL) का Full Form क्या है?

भारत की सबसे ज्यादा रोमांचक खेल  आईपीएल को ही माना जाता है और यह एक ऐसा क्रिकेट है जो कि विश्व में सबसे ज्यादा चर्चित हो चुकी है क्योंकि इसका इनाम भी विश्व के अन्य देशों के मुकाबले अधिक रखा गया है ऐसे में आई पी एल का फुल फॉर्म Indian Premier league(IPL) होता है और यही शुद्ध हिंदी में इसे भारतीय प्रधान संघ के नाम से भी जाना जाता है जिसको आयोजित करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) की अनुमति लेना जरूरी होता है।

IPL Kya Hai
IPL Kya Hai

यह भी पढ़े: बीसीसीआई क्या है

Indian Premier league(IPL) क्या होता है?

देश में क्रिकेट के महाकुंभ के नाम से मशहूर आईपीएल अप्रैल मई के महीने में आयोजित किया जाता है जिसके अंतर्गत भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों के खिलाड़ी भी सम्मिलित होते हैं और शायद यही कारण है कि पूरे विश्व में किसी भी लीग के मुकाबले IPL को ज्यादा ख्याति प्राप्त हो चुकी है ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इस League के अंतर्गत सभी खिलाड़ियों की बोली लगाई जाती है और इसमें उभरते खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका प्रदान किया जाता है जो कि अच्छे प्रदर्शन के बल पर Indian Cricket Team में भी शामिल किए जाते हैं और बहुत से विशेषज्ञों का कहना यह भी है कि Indian Premier league(IPL) के माध्यम से जिन युवाओं को भारतीय क्रिकेट टीम में मौका नहीं मिल पाता था अब अपना बेहतर भविष्य तलाशने के लिए आईपीएल भी खेल सकेंगे।

आईपीएल की शुरुआत कब हुई?

Indian Premier league(IPL) की शुरुआत वर्ष 2008 में ललित मोदी के द्वारा की गई थी जो कि इसके फाउंडर और पूर्व कमिश्नर भी रहे हैं।इसके अंतर्गत सभी टीमें सम्मिलित होकर एक दूसरे के खिलाफ लीग मैच खेलती हैं जिसमें जो भी टीम बेहतर Performance करती है उसे Eliminator Round के लिए चयनित किया जाता है जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल राउंड होता है हालांकि इसके सभी मैच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा आयोजित होते हैं और इसके संचालन का जिम्मा भी इसी का होता है। बीच में दो नई टीमें पुणे वारियर्स और कोच्चि तस्कर्स को भी इसमें सम्मिलित किया गया था परंतु 2 साल के बाद इन दोनों टीमों को इस लीग से किसी परिस्थिति के कारण हटा दिया गया।

यह भी पढ़े: क्रिकेट के नियम

Indian Premier league(IPL) का इतिहास क्या है?

देश में बीसीसीआई के माध्यम से आईपीएल का पहला टूर्नामेंट वर्ष 2008 में खेला गया था जिसका मुख्य Sponsor DLF के द्वारा किया गया जो कि वर्ष 2012 तक आईपीएल की Sponsorship DLF के पास ही मौजूद रही परंतु वर्ष 2013 में इसकी Sponsorship में बदलाव करके Pepsi को इसका अधिकार प्रदान कर दिया गया जिसके लिए पेप्सी ने 72 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था और फिर इसमें वर्ष 2015 में दुबारा स्पॉन्सरशिप में बदलाव किया गया जोकि चाइनीस स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo को इसके Sponsorship दे दी गई जो कि 2015 और 2016 तक इसकी स्पॉन्सरशिप को व्यवस्थित रूप से करता रहा हालांकि इसमें बीच-बीच में कई महत्वपूर्ण बदलाव भी होते रहे हैं और बहुत सी टीमें आती और जाती रही हैं।

Indian Premier league(IPL)-2023 Team List

  • Chennai Super kings
  • Mumbai Indians
  • Royal Challengers Bangalore
  • Kolkata knight Riders
  • Delhi Capitals
  • Punjab Kings
  • Rajasthan Royals
  • Sunrisers Hyderabad
  • Lucknow SuperGiants
  • Gujarat Titans
IPL की प्रत्येक वर्ष विजेता टीमों की सूची
Year (वर्ष)विजेता(Winner)उप विजेता(Runner Up)
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्स         रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंस   चेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजोइंट्स
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्स
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल का नियम(Rules) क्या है?

  • Indian Premier league(IPL) के नियम के अनुसार खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया बोली के माध्यम से की जाती है जिसमें उनका वार्षिक नीलामी का आयोजन किया जाता है जिसमें जिस खिलाड़ी की ज्यादा बोली जिस टीम के द्वारा लगाई जाती है वह उसमें चला जाता है।
  • आईपीएल की किसी एक टीम में अधिकतम 16 खिलाड़ी मौजूद होते हैं जिसमें एक फिजियोथैरेपिस्ट एक मेंटर और एक कोच का भी चयन होता है कोच के रूप में कुछ अन्य पद भी रखे जाते हैं जिसमें बॉलिंग कोच,फील्डिंग कोच, बैटिंग कोच अलग-अलग निर्धारित होता है।
  • बीसीसीआई के नए दिशा निर्देश के द्वारा किसी भी टीम में अंडर 22 से संबंधित खिलाड़ियों को भी शामिल किए जाने का प्रावधान है जिसमें प्रत्येक टीम में कम से कम एक खिलाड़ी का चयन होना आवश्यक है।
  • वर्तमान समय में IPL के कुछ पुराने नियमों में बदलाव करने के लिए बीसीसीआई विचार कर रहा है जिसमें मुख्य तौर पर Power Play का नियम है जिसमें यदि कोई भी विकेट गिर जाता है या फिर Over समाप्त हो जाता है तो उसमें खिलाड़ी को आसानी से बदला जा सकता है।

Indian Premier league(IPL) में इनामी राशि कितनी है?

जबसे आईपीएल को देश में प्रतियोगिता के तौर पर शुरू किया गया तभी से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा इसकी इनामी राशि को देने का कार्य किया जाता है ऐसे में यदि 2019 से वर्तमान समय की तुलना की जाए तो उस समय IPL Winner Team को ₹20 करोड़ इनामी राशि दी जाती थी और उपविजेता टीम को 12 करोड़ 50 लाख प्रदान किए जाते थे परंतु वर्तमान समय में इसमें कटौती करते हुए विजेता टीम को ₹10 करोड़ और उपविजेता टीम को ₹6 करोड़ 50 लाख प्रदान किए जाते हैं और वही जो भी टीमें क्वालीफायर राउंड तक जाती थी

उन्हें वर्तमान समय में 4 करोड़ 33 लाख 50 हजार दिए जाते हैं और Indian Premier league(IPL) मैच की मेजबानी जिस राज्य के द्वारा की जाती है उसे 1 करोड़ रुपए दिए जाते हैं जो कि बीसीसीआई की तरफ से 50 लाख और फ्रेंचाइजी की तरफ से भी ₹50 लाख प्रदान किए जाते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत कब की गई थी?

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की शुरुआत वर्ष 2008 में ललित मोदी के द्वारा की गई थी जो कि इसके को फाउंडर और पूर्व कमिश्नर भी रहे हैं और इसका संचालन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा किया जाता है।

इंडियन प्रीमियर लीग में किन दो टीमों को लीग से बाहर कर दिया गया है?

Indian Premier league(IPL) के अंतर्गत दो नई टीमों को जोड़ा गया था जोकि पुणे वारियर्स और कोच्चि तस्कर थे जिन्हें सट्टेबाजी के आरोप में लेख से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

सबसे ज्यादा बार इंडियन प्राइमरी लीग जीतने का रिकॉर्ड किसके नाम दर्ज है?

Indian Premier league(IPL) में सबसे ज्यादा बार मुंबई इंडियंस ने खिताब अपने नाम किया है जो कि 5 बार इस टूर्नामेंट की विजेता रही है जिसे कप्तान वर्तमान समय में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है और मुंबई इंडियंस के मालिक रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी है।

Leave a comment