JIO 4G Net Speed Kya Hoti Hai और Jio Ki Internet Speed कैसे बढ़ाये एवं बेयरर सैटिंग कैसे चेंज करें व इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का तरीका क्या है
दोस्तों जैसे के आप जानते हैं आजकल JIO 4G कितना इस्तेमाल होता है। हर किसी के पास जियो ही मिलता है हर कोई किसी और नेटवर्क को छोड़कर जिओ लेता है क्योंकि जिओ के द्वारा बहुत सारे ऑफर दिए जाते हैं जो लोगों को पसंद आते हैं यह बहुत सस्ता भी है। पर आजकल जिओ के कस्टमर द्वारा एक शिकायत आ रही है कि जिओ का नेट बहुत स्लो चलता है। जियो के सस्ते प्लान का मजा तो सभी ले रहे हैं लेकिन जिओ की जितनी स्पीड मिलनी चाहिए उतने नहीं मिल रही है। क्या आप भी अपने JIO 4G Net Speed से परेशान है। अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताएंगे कि Jio Ki Internet Speed कैसे बढ़ा सकते हैं?
Jio Ki Internet Speed Kaise Badhaye?
जैसे कि आप जानते हैं जिओ आजकल कितना महत्वपूर्ण है यह आजकल हर किसी के पास ही पाया जाता है। और इतने सारे यूजर जिओ यूज़ कर रहे हैं। उतनी ही जिओ की स्पीड में अंतर आ गया है।काफी लोगों की शिकायत है कि जिओ की स्पीड ऑफ बिल्कुल आना बंद हो चुकी है। तो आइए आपको बताते हैं कि जिओ की स्पीड कैसे बढ़ाई जाए? जिओ की इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के बहुत सारे तरीके हैं चलिए आइए आपको बताते हैं, जिओ की इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के कुछ तरीके।
यह भी पढ़े: Free में Internet कैसे चलाएं
JIO APN सेटिंग चेंज: (Jio Ki Internet Speed)
Jio की इंटरनेट स्पीड ना आने का यह एकमात्र कारण हो सकता है। तो इसके लिए आपको अपनी एपीएन सेटिंग चेंज करनी पड़ेगी।
APN सेटिंग चेंज कैसे करते हैं आइए आपको बताते हैं।
- NAME: Jiointernet
- APN: Jionet
- APN TYPE: Default
- PROXY: Not set
- PORT: Not set
- USERNAME: Not set
- PASSWORD: Not set
- SERVER: www. Google. Com
- MMSC: Not set
- MMS PROXY: Not set
- MCC: 405
- MNC: 863/874/857
- AUTHENTICATION TYPE: Not set
- APB PROTOCOL: IPV4/ IPV6
एक्स्ट्रा एप्लीकेशन डिलीट करें:
आपके स्मार्टफोन में कुछ ऐसे एप्स होते हैं जो आप ज्यादातर इस्तेमाल नहीं करते हैं और उन एप्स के कारण आपके फोन में जगह घिरी रहती है। इससे फोन स्लो हो जाता है फोन स्लो होने से इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है। तो आपके मोबाइल में अगर कोई ऐप इस्तेमाल नहीं हो रही है, उसे फौरन डिलीट करें।
CACHED डाटा क्लियर करें:
जब आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ cache फाइल बन जाती हैं जो आपके जिओ नेट स्पीड को धीमा कर देती हैं। इसलिए आपको अपने स्मार्टफोन से cache data को क्लियर कर देना चाहिए।
Sim Slot बदले:
अगर आप अपने मोबाइल से सिम की जगह चेंज करेंगे और उसे दूसरे स्लॉट में डाल देंगे तो उससे भी आपके स्मार्टफोन की 4G डाटा स्पीड बढ़ जाएगी। ऐसा करके देखे हो सकता है के आपको इससे मदद मिले।
ब्राउज़र बदले:
आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र को चेंज करके भी जिओ स्पीड चेक कर सकते हैं। कुछ लोग गूगल क्रोम ब्राउजर को यूज करते हैं जिसकी वजह से आपका जियो इंटरनेट धीरे चलता है आप ओपेरा मिनी ब्राउजर ट्राई करके देखें। उससे आपकी स्पीड सही आने लगेगी।
काफी सारे ऐप एक ही बार में यूज ना करें।
काफी जगह मैंने देखा है कि कोई भी जब मोबाइल चलाता है तो एक व एक से ज्यादा ऐप वह इस्तेमाल करता है। और उन एप्स को एक साथ सुबह से शाम तक खुला छोड़ देते हैं जिसकी वजह से स्मार्टफोन स्लो चलने लगता है। इस चीज का ध्यान रखेंगे आपको जिस ऐप की जरूरत है उसी को एक समय में खोलें बाकी सारी दूसरी एप्स बंद कर दें।
Bearer सैटिंग कैसे चेंज करें
- सबसे पहले आपको मोबाइल की सेटिंग में जाना है उसके बाद Setting>>Mobile Network >>Network Mode Sim1 यहां आपको नेटवर्क टाइप मिलेंगे जैसे LTE/ 3G/ 2G (auto connect) यहां पर आपको LTE Only सेलेक्ट करना है।
- अब आपको bearer सैटिंग चेंज करना है इसके लिए Setting>>Mobile Network >> access point names पर जाना है। इस सेटिंग को ओपन करने के बाद सबसे नीचे वालों का ऑप्शन मिलेगा।
- इसमें आपको unspecified को LTE कर देना है तो इस तरह आप नेटवर्क मोड और bearer सेटिंग चेंज कर सकते हैं।
- इस सैटिंग को चेंज करने के बाद आपको अपना फोन रीस्टार्ट करना है और मोबाइल ऑन होने के बाद नेट चला कर स्पीड चेकर नाम के ऐप से स्पीड चेक कर सकते हैं।
Runing Apps बंद करे
बहुत सारे लोग अपने स्मार्टफोन में काफी सारे ऐप्स का उपयोग करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि कई एप्स ऐसे होते हैं जो आपके मोबाइल के ऑन होने पर शुरू हो जाते हैं और साथ ही साथ इंटरनेट का यूज भी करने लगते हैं जिस कारण जिओ नेट की स्पीड कम हो जाती है इसलिए जहां तक हो सके ऐसे रनिंग एप्स को ऑफ करके रखें।
Conclusion
उम्मीद करती हूं कि मेरे आर्टिकल के माध्यम से आपको समझ आ गया होगा कि जिओ की स्पीड कम होने के क्या कारण हो सकते हैं? इन चीजों का ध्यान रखें जो मैंने आपको ऊपर बताई है इससे आपकी स्पीड बढ़ जाएगी।