खराब एटीएम मशीन को सही करने के लिए शिकायत पत्र: जाने 2024 का नया तरीका

खराब एटीएम मशीन को सही करने के लिए शिकायत पत्र कैसे लिखे और ATM Machine शिकायत पत्र लिखने की प्रक्रिया व शिकायत पत्र लिखने के लिए डेमो देखे जाने पत्र लिखने का नया तरीका हिंदी में

बैंकों के द्वारा हमें लेनदेन की सुविधा प्रदान करने के लिए एटीएम मशीन की सुविधा दी जाती है जिसके माध्यम से हम बैंक में ना जाकर अपने आसपास क्षेत्र में लगी ATM Machine के द्वारा पैसे निकाल लेते हैं और इस प्रकार से हमारा समय भी बच जाता है और आसानी से हम अपने कार्यों को भी पूरा कर लेते हैं परंतु कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमारे आसपास की एटीएम मशीन खराब हो जाती है जिस कारण से हमें असुविधा होने लगती है ऐसे में खराब ATM Machine को सही करने के लिए हमें अपने बैंक को एक शिकायत पत्र देना होता है इसके बाद दोबारा से एटीएम मशीन संचालित हो जाती है ऐसे में आज हम आपको खराब एटीएम मशीन को सही करने के लिए शिकायत पत्र कैसे लिखते हैं उसे तरीके के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

ATM Machine की खराबी के लिए शिकायत पत्र

जब भी हम पैसों की आवश्यकता के लिए बैंकों का प्रयोग ना करके एटीएम मशीन का प्रयोग करते हैं तो हमें काफी ज्यादा सुविधाएं प्राप्त हो जाते हैं परंतु यदि आपके आसपास क्षेत्र की ATM Machine खराब है तो ऐसे में आप अपने क्षेत्र में लगे एटीएम मशीन के बैंक को शिकायत पत्र के माध्यम से सूचित करके उसे ठीक भी करवा सकते हैं जिसके लिए हमें उसे बैंक के Branch Manager के नाम एक शिकायत पत्र लिखना होता है इसके बाद आपकी खराब ATM Machine को ठीक कर दिया जाता है तो शिकायत पत्र को कैसे लिखते हैं उसके बारे में हम निम्नलिखित कुछ तरीके बताने जा रहे हैं।

ATM Machine
ATM Machine

यह भी पढ़े: बैंक के खिलाफ शिकायत कैसे करें

खराब एटीएम मशीन को ठीक कैसे करवाए

खराब ATM Machine को ठीक करवाने के लिए सबसे पहले आपको उसे एटीएम मशीन के Bank को जानना होगा जिसके बाद आप एक शिकायत पत्र उसे बैंक को लिखकर देकर उसे ठीक करवा सकते हैं यदि आपको शिकायत पत्र लिखने नहीं आता है तो हम डेमो के माध्यम से खराब ATM Machine को ठीक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

ATM Machine की खराबी हेतु शिकायत पत्र डेमो-1

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक आफ इंडिया

गोलघर,कचहरी

वाराणसी

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरे क्षेत्र अलीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आपके बैंक का एटीएम लगा हुआ है और हमारे क्षेत्र में यह इकलौता एटीएम है जिसके माध्यम से हम सभी क्षेत्रवासी पैसों का लेनदेन करते हैं जिससे हमें काफी ज्यादा सुविधा प्राप्त होती है परंतु गत तीन दिन से एटीएम मशीन ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पा रहा है जिससे हम सभी क्षेत्र वासियों को काफी ज्यादा सुविधा हो रही है और इस कारण से पैसों से संबंधित कार्य हम समय पर नहीं कर पा रहे हैं।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि इस एटीएम मशीन को तत्काल सही करने की कृपा करें जिससे पुणे हम क्षेत्र वासियों को एटीएम मशीन के माध्यम से सुविधा प्राप्त हो सके।

धन्यवाद!

आपका विश्वासी

सुनील यादव

मोबाइल:6585****25

पता:अलीपुर,वाराणसी

दिनांक:12/12/2023

यह भी पढ़े: गुप्त शिकायत कैसे करें

ATM Machine की खराबी हेतु शिकायत पत्र डेमो-2

सेवा में,

ब्रांच मैनेजर महोदय

बैंक ऑफ बड़ौदा

पीलीकोठी,आदमपुर

वाराणसी

महाशय,

मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि हमारे आदमपुर क्षेत्र में आपके बैंक का बड़ौदा का एटीएम उपलब्ध है और ऐसे में हम सभी स्थानीय निवासी इसी एटीएम का निरंतर प्रयोग करते रहते हैं परंतु पिछले 5 दिनों से हम इस एटीएम की सुविधा नहीं ले पा रहे हैं और गार्ड के माध्यम से हमें पता चला है कि आपके बैंक के एटीएम की मशीन खराब है जिस कारण से हमारा लेनदेन नहीं हो पा रहा है इससे हम सभी क्षेत्रवासियों को असुविधा हो रही है।

ऐसे में हम सभी क्षेत्रवासी आपसे विनती करते हैं कि शीघ्र ही एटीएम मशीन को ठीक करवाने का कष्ट करें जिससे हम दोबारा से अपने लेनदेन को बिना किसी रूकावट के कर सकें और ऐसे में हम सभी क्षेत्रवासी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद!

सोहन लाल विश्वकर्मा

मोबाइल:9635****32

पता:बलूआबीर,आदमपुर

दिनांक:12/12/2023

Leave a comment