एसएससी सीजीएल क्या है और SSC CGL की फुल फॉर्म क्या होती है एवं जाने शैक्षणिक योग्यता, सैलरी की जानकारी हिंदी में
देश में आज भी बहुत से अभ्यार्थी सरकारी नौकरी के अंतर्गत जॉब करना चाहते हैं और उसके लिए वह दिन-रात प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करते रहते हैं ऐसे में केंद्रीय नौकरी वर्तमान समय में ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है जिसमें यदि देखा जाए तो UPSC,PCS,SSC के माध्यम से बहुत सारी भर्तियां भी की जाती है उन्हीं में से एक एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन करने की संस्था है जो कि भारत सरकार के अंतर्गत बड़े-बड़े सरकारी पदों पर नौकरी प्रदान करने का कार्य करती है जिसमें सरकारी विभागों के अंतर्गत Group B और Group C Level की नौकरी मिलती है तो आज हम उसी SSC CGL संबंधित जानकारी आपको प्रदान करेंगे।
SSC का इतिहास क्या है?
सर्वप्रथम भारत सरकार ने 4 नवंबर 1975 को अधीनस्थ सेवा आयोग का गठन किया था जो की Subordinate Service Commission के नाम से जाना जाता था परंतु 1 साल बाद ही 26 सितंबर 1977 को सरकार ने इसका नाम बदलकर कर्मचारी सेवा आयोग यानी की Staff Selection Commission (SSC) कर दिया और इसका मुख्यालय वर्तमान समय में नई दिल्ली में स्थित है जिसके माध्यम से देश के सभी प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को जो एसएससी का एग्जाम पास कर लेते हैं उन्हें केंद्रीय विभागों एवं मंत्रालय के अंतर्गत नियुक्तियां प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़े: SSC Exam Kya Hai
What is SSC CGL? एसएससी सीजीएल क्या है?
एसएससी के माध्यम से SSC CGL की परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है जिसमें लाखों की संख्या में Graduate किए हुए छात्र परीक्षा देकर भारत सरकार के अधीन विभिन्न मंत्रालयों विभागों एवं संगठनों में Non-Technical, Non-Gazetted ऑफिसर के पद पर नौकरी करते हैं SSC के अंतर्गत लगभग 20 से भी अधिक नौकरियां प्रदान की जाती है जो कि वर्तमान समय में देश में सबसे ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का स्तर होता है और हाल ही में यदि देखा जाए तो इस केंद्रीय नौकरी के अंतर्गत बहुत सारी सुविधाएं सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को प्रदान की जाती है।
SSC CGL का Full Form क्या है?
जैसा कि हम जानते हैं कि एसएससी का फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है जिसे हिंदी में हम कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जानते हैं और वही यदि सीजीएल की बात करें तो Combined Graduate Level के तौर पर जाना जाता है क्योंकि इसकी न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता ग्रेजुएट ही निर्धारित की गई है जिसके अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करके अभ्यर्थी केंद्रीय कर्मचारी के तौर पर कार्य करते हैं।
SSC CGL की परीक्षा स्तर
यदि देखा जाए तो एसएससी के माध्यम से प्रत्येक वर्ष केंद्र के अंतर्गत विभिन्न मंत्रालयों विभागों एवं संगठनों में Group B और Group C के पदों पर Combined Graduate Level Exam को आयोजित करके हजारों की संख्या में उम्मीदवारों का चयन किया जाता है जिसके अंतर्गत चार स्तर की परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें 2 Stage के Exam Online Mode में होते हैं तो वहीं Stage के एग्जाम को Offiline में लिया जाता है और जो भी अभ्यार्थी इन चारों एग्जाम को पास कर लेता है वह केंद्रीय कर्मचारी के तौर पर नौकरी प्राप्त कर पाता है।
SSC CGL के द्वारा Group B के अंतर्गत आने वाले सभी पद
- Assistant Audit Officer (AAO)
- Inspector (Examiner)
- Assistant in MEA.
- Central Excise Inspector.
- Preventive Officer Inspector.
- Assistant Enforcement Officer (AEO)
- Assistant (CVC)
- Assistant (AFHQ)
- Assistant (Ministry of Railway)
- Assistant (IB)
- Assistant Section Officer (ASO)
- Sub Inspectors (CBI)
- Assistant (Other Ministries)
- Inspector (Narcotics)
- Inspector of Posts/ Postal Inspector
- Assistant (Other Ministries)
- Sub Inspector (NIA)
- Junior Statistical Officer (JSO)/ Statistical Investigator
SSC CGL के द्वारा Group B के अंतर्गत आने वाले सभी पद
- Accountant/ Junior Accountant (C&AG)
- Accountant/ Junior Accountant (CGA)
- Tax Assistant (CBIC)
- Tax Assistant (CBDT)
- Senior Secretariat Assistant
- Sub Inspector (Narcotics)
- Compiler (Registrar General of India)
- Income Tax Inspector (ITI)
- Divisional Accountant
- Auditor (CAG)
- Auditor (CGDA)
- Auditor (CGA)
एसएससी सीजीएल की परीक्षा देने हेतु शैक्षणिक योग्यता
- यदि आप एसएससी के माध्यम से SSC CGL की परीक्षा देना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त College अथवा University से ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी Stream से प्राप्त करना जरूरी है।
- एसएससी सीजीएल की परीक्षा को देने के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- SSC CGL के कुछ पदों हेतु 12वीं की परीक्षा में गणित में 60% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है।
एसएससी सीजीएल हेतु आयु सीमा
SSC CGL की परीक्षा देने के लिए कुछ पदों पर आयु सीमा भी निर्धारित की गई है जिसमें यदि देखा जाए तो न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 42 वर्ष तक आयु के अभ्यार्थी अपनी योग्यता अनुसार एसएससी सीजीएल की परीक्षा को देकर सरकारी केंद्रीय कर्मचारी के तौर पर कार्य कर सकते हैं हालांकि किन्ही पदों पर कुछ आयु सीमा विशेष तौर पर निर्धारित की गई है परंतु इसके अंतर्गत आरक्षण का प्रावधान भी दिया गया है जिसमें OBC,SC/ST के अभ्यर्थियों को कुछ आयु में छूट भी प्रदान की जाती है।
SSC CGL की चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी
एसएससी सीजीएल के माध्यम से किसी भी सरकारी विभाग में नियुक्ति पाने के लिए उसकी चार चरण की प्रक्रिया से होकर गुजरना होता है जिसे हम Tier-1,Tier-2,Tier-3 & Tier-4 के नाम से जानते हैं Tier-1 और Tier-2 की जो परीक्षा होती है वह Online Computer Base परीक्षा होती है जिसमें Optional Questions पूछे जाते हैं यदि अभ्यर्थी इन दोनों परीक्षाओं को पास कर लेता है तो उसे Tier-3 की परीक्षा के लिए बुलाया जाता है जिसके लिए उसे व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें उसे लिखित तौर पर अपने जवाब देने होते हैं और उसके बाद अंतिम में Tier-4 की परीक्षा होती है जिसमें कौशल दक्षता, कंप्यूटर ज्ञान और शैक्षणिक योग्यता हेतु दस्तावेजों का परीक्षण भी किया जाता है उसके अलावा परिणात्मक अभिरुचि, अंग्रेजी तथा गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
SSC CGL के अंतर्गत वेतनमान कितना मिलता है?
Grade Pay(ग्रेड पे) | Salary(वेतनमान) |
4800 ग्रेड पे | 70 हजार रुपए से 1 लाख 21 हजार रुपए तक |
4600 ग्रेड पे | 62 हजार रुपए से 1 लाख 5 हजार रुपए तक |
4200 ग्रेड पे | 56 हजार रुपया से 95 हजार रूपए तक |
2800 ग्रेड पे | 35 हजार रूपए से 78 हजार रुपए तक |
2400 ग्रेड पे | 28 हजार रुपए से 55 हजार रुपए तक |
एसएससी सीजीएल से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
भारत सरकार के अधीन जितने भी मंत्रालय आते हैं जैसे रक्षा मंत्रालय गृह मंत्रालय परिवहन मंत्रालय आदि ने एसएससी सीजीएल के माध्यम से नौकरी प्रदान की जाती है जोकि एक केंद्रीय कर्मचारी के तौर पर अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से होकर गुजरने के बाद पदभार मिलता है।
जैसा कि हम जानते हैं कि देश में केंद्रीय आयोग के अंतर्गत जितने भी कर्मचारी चयनित किए जाते हैं उन्हें भारत सरकार के माध्यम से कई महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान की जाती है जिनमें मुख्य रूप से मेडिकल स्वास्थ संबंधित सुविधा आवास सुविधा महंगाई भत्ता वाहन व्यवस्था आदि प्रदान की जाती है।
एसएससी सीजीएल के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को सबसे बड़े पद के तौर पर Assistant Audit Officer, Account officer (AAO),Income Tax Inspector. Assistant Section Officer in MEA, Inspector Narcotics आदि प्रदान किया जाता है।