Railway me Ticket Collector Kaise Bane और रेलवे में टिकट कलेक्टर के आवेदन की प्रक्रिया एवं क्वालिफिकेशन, सैलरी क्या है
आज के जमाने में हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है आज से करीब 30-35 साल पहले सरकारी नौकरी को कोई अहमियत नहीं दी जाती थी क्यूंकि इसकी तनख्वाह बहुत कम थी। इसलिए लोग सरकारी नौकरी को ज्यादा अहमियत नहीं देते थे। लेकिन आज के जमाने में सरकारी नौकरियों की बहुत अहमियत है। हर व्यक्ति सरकारी नौकरी में जाना चाहता है इसमें सबसे अच्छा विकल्प रेलवे में Ticket Collector बनकर सरकारी नौकरी कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें शैक्षिक योग्यता सिर्फ 12 वीं पास होना अनिवार्य है और अगर आप ग्रेजुएट भी हैं और ज्यादा अच्छी बात है। इसी परीक्षा को तीन भागों में बांट सकते हैं लिखित परीक्षा मौखिक परीक्षा फिजिकल एग्जामिनेशन। तो आइए आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से रेलवे में टिकट कलेक्टर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको प्रदान करेंगे।
टिकट कलेक्टर का कार्य
टिकट कलेक्टर रेलगाड़ी में यात्रियों के पास टिकट चेक करने का कार्य करता है, साथ ही वह यह भी देखता है कि कोई बिना टिकट के यात्रा तो नहीं कर रहा। यदि वह ऐसे किसी व्यक्ति को पकड़ता है तो उस व्यक्ति पर जुर्माना लगाने का कार्य भी Ticket Collector के द्वारा ही किया जाता है। ट्रेन में अगर किसी सीट के चलते यात्रियों में कोई लड़ाई झगड़ा हो जाता है तो उसका निपटारा भी टिकट कलेक्टर के द्वारा ही होता है। टिकट कलेक्टर यात्रियों द्वारा रखे गए सामान के टिकटों की जांच करने के साथ-साथ यह भी देखता है कि कितने यात्री रेलवे पास के साथ यात्रा कर रहे हैं। यात्रियों के साथ बड़े भारी आकार के पैकेज, कुत्तों, पक्षियों आदि होने की स्थिति में शुल्क दर (टैरिफ) के नियमों पर भी ध्यान देना टिकट कलेक्टर के अंतर्गत आता है।
Ticket Collector मालगाड़ियों में रखे सामान को भी जाँचता है ताकि वह यह सुनिश्चित कर सके कि कोई अतिरिक्त सामान या कोई विवादास्पद वस्तु एक जगह से दूसरी जगह न पहुँचाई जा रही हो।
यह भी पढ़े: IRCTC Agent कैसे बने
Ticket Collector (TC) कैसे बने ?
भारतीय रेल नेटवर्क विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और इसी वजह से यह रेल नेटवर्क विश्व का 8वा सबसे ज़्यादा रोज़गार देने वाला कार्यदाता कहलाता है। इतनी बड़ी कार्य प्रणाली का सुव्यवस्थित संचालन करने के लिए रेलवे बोर्ड ने 4 समूह निर्धारित किए है जिसके अंतर्गत बहुत सारे अलग-अलग पद सम्मिलित किए गए है। इन्ही समूहों में से एक, C समूह के अंतर्गत टिकट कलेक्टर का पद भी निहित है। टिकट कलेक्टर (TC) को TTE (Travelling Ticket Examiner) भी कहा जाता है। रेलवे में Ticket Collector या टीटीई की परीक्षा का आयोजन रेलवे बोर्ड आरआरबी कहलाता है।
आरआरबी की फुल फॉर्म रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड है यह देश के कई अलग-अलग स्थानों से कराई जाती है जैसे आरआरबी बेंगलुरु,आरआरबी चेन्नई, आरआरबी इलाहाबाद और आरआरबी पटना। देश के अलग-अलग जगहों से यह परीक्षा संपन्न होती है। अगर आप इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं तो इसकी वेबसाइट्स को रेगुलर देखते रहें और चेक करते रहें की इस में अतिरिक्त पदों की भर्ती के लिए कोई इंफॉर्मेशन आई है या नहीं।
पद को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति
इस पोस्ट के नाम को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी रहती है क्योंकि इसके 3 नाम है टीटी, टीटीआई और टीसी। इन 3 नामों के होने की वजह से लोग वहम में पड़ जाते हैं कि यह तीन अलग-अलग पद है या एक ही। इस पद के 3 नाम है तो हम आपको बता रहे हैं इन तीनों अलग-अलग नामों के बारे मे-
- सबसे पहले हम आपको टीसी का मतलब टिकट कलेक्टर (रेलवे में Ticket Collector ) होता है।
- टीटीई का मतलब ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर होता है ।
- टीटीआई का मतलब ट्रैवलिंग टिकट इंस्पेक्टर होता है।
रेलवे में Ticket Collector (TC) बनने के लिए परीक्षा के प्रकार
1- इंटरव्यू- ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरने के बाद और आप पात्रता के हिसाब से सही आवेदक हैं तो आपको इंटरव्यू की डेट दे दी जाएगी। इसके लिए आपसे कुछ मौखिक सवाल पूछे जाएंगे अगर आप उसमें पास हो गए तो उसके बाद आपको लिखित परीक्षा की तारीख बता दी जाएगी।
2- लिखित एग्जामिनेशन- लिखित परीक्षा का आयोजन सभी रेलवे बोर्ड के केंद्रों में एक साथ होता है इसे ऑनलाइन किया गया है। आप ऑनलाइन भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। इस परीक्षा में लगभग 110 चार विकल्प वाले प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें से आपको एक विकल्प को चुनना जरूरी होता है। इस ऑनलाइन परीक्षा में कई तरह के विषय से संबंधित सवाल पूछे जा सकते हैं। उनमें जनरल नॉलेज जनरल साइंस और मैथ से मुतालिक सवाल पूछे जा सकते हैं।
3- फिजिकल एक्जाम- यदि आप पहले की दोनों परीक्षाओं में पास हो जाते हैं तो आपको फिजिकल एग्जाम की तारीख दे दी जाएगी और अगर आप रेलवे बोर्ड के द्वारा निर्धारित फिजिकल एग्जाम में पास हो जाते हैं तो आपको पास कर दिया जाता है। और ट्रेनिंग के लिए रेलवे जोनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मैं जाने की अनुमति दे दी जाती है।अगर आप तीनों परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए तो आप की पोस्टिंग कहीं भी हो सकती है।
रेलवे में टिकट कलेक्टर बनने के लाभ
- Railway Ticket Collector बनने के बाद आपका प्रमोशन वरिष्ठ टिकट कलेक्टर, हैड टिकट कलेक्टर, टिकट निरीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक आदि पदों में प्रमोशन हो जाता हैं।
- टिकट कलेक्टर की इनकम 9300 रूपए से 34800 रुपए होती है।
- टिकट कलेक्टर बनने के लिए आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं है बल्कि 12वीं पास किए हुए लोग भी आवेदन कर सकते हैं।
- मासिक वेतन के अलावा अतिरिक्त दिए और परिवार के रहने के लिए एक निशुल्क घर की सुविधा भी मिलती हैं।
- इसके अलावा कर्मचारी और उसके परिवार के लिए निशुल्क चिकित्सा की सुविधा प्रदान की जाती है।
- कर्मचारी और उसके परिवार वाले निशुल्क रेलवे सफर कर सकते हैं।
Railway Ticket Collector बनने के लिए जरूरी दस्तावेज
- भारतीय नागरिक होना जरूरी।
- आवेदक की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होना चाहिए।
- आधार कार्ड नंबर
- वोटर आईडी कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- इंटरमीडिएट परीक्षा कम से कम सेकंड डिवीजन होना अनिवार्य है।
- ग्रेजुएट हो तो उसकी मार्कशीट
- कोई डिप्लोमा किया हो तो उसका प्रमाण पत्र
रेलवे में Ticket Collector (TC) के आवेदन की प्रक्रिया
- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी आरआरबी इसकी आवेदन की प्रक्रिया को कराता है जो भारतीय रेलवे बोर्ड के अधीन काम करता है देश के अलग-अलग स्थानों पर इसकी शाखाएं खोली गई हैं।
- इनमें आरआरबी पटना, आरआरबी इलाहाबाद, आरआरबी बैंगलोर और आरआरबी चेन्नई आप जिस किसी केंद्र के भी नजदीक हो वहां से आवेदन कर सकते हैं।
- इसका आवेदन दो प्रकार से होता है आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑफलाइन भी,ऑफलाइन का मतलब होता है आप सीधे आवेदन फॉर्म भरे हैं और जमा करते हैं फिर आपको परीक्षा की तारीख दे दी जाएगी।
- अगर आपकी योग्यता सही है। इसको पता लगाने के लिए रेलवे बोर्ड में रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए आपको रोजगार समाचार पत्र और रोजगार न्यूज़ देखना होगा और इसका फॉर्म लेकर भरकर जो केंद्र आपके नजदीक हो वहां पर जमा कर दें।
- दूसरा तरीका यह है क्या आप के नजदीक जो केंद्र हो उस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर इंटरनेट कनेक्शन के साथ होना चाहिए।