Virat Kohli कौन है और जाने विराट कोहली का जीवन परिचय, Biography In Hindi

Virat Kohli Kon Hai और विराट कोहली का जीवन परिचय क्या है एवं जाने Cricket Career की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

हमेशा से ही Cricket इतिहास में कोई ना कोई ऐसा नाम जरूर जुड़ता रहा है जो कि क्रिकेट जगत को हमेशा से ही आगे ले जाने का कार्य किया है चाहे वह सचिन तेंदुलकर हो विवियन रिचर्ड्स ब्रायन लारा शेन वॉर्न मुथैया मुरलीधरन या फिर वर्तमान समय में Run Machine के नाम से Famous और अपने अंदाज से लोगों को पराजित करने वाले विराट कोहली(Virat Kohli) जी हां आज हम आपको इस Article के माध्यम से Virat Kohli के बारे में विस्तार से बताएंगे तथा उनके जीवन परिचय से भी आपको परिचय कराएंगे

विराट कोहली हमेशा से ही अपने आक्रामक अंदाज चाहे वह कृष पर हो या फिर मैदान पर जाने जाते रहे हैं और एक के बाद एक Record को तोड़कर वह आज दुनिया के महान बल्लेबाजों की श्रेणी में गिने जाते हैं तो आइए हम आपको Virat Kohli से संबंधित जानकारियां प्रदान करते हैं जिससे आपको भी विराट कोहली के बारे में जानने का मौका मिल सके।

Virat Kohli Kya Hai?

भारतीय टीम क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं चाहे उनकी स्टाइल हो या कृष पर उनकी Batting वह हमेशा से अपने Fans को खुश करने के लिए आत्मक पारी भी खेलते रहते हैं वर्तमान समय में Instagram पर सबसे ज्यादा Followers के साथ 200 मिलियन प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हो चुके हैं Virat Kohli टीम इंडिया की एक कड़ी है जोकि भारतीय क्रिकेट को हमेशा से आगे बढ़ाने का कार्य करते रहें इनके नाम के Record में हैं जिनको अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया अब आगे भी कई और रिकार्डो को ध्वस्त करने में लगे हुए हैं

उनकी शादी बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ हुई और उन्हें एक बेटी भी है विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के साथ-साथ IPL में भी अपना अंदाज दिखा चुके हैं और यही कारण है कि उनके फैंस दिन-ब-दिन और ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं।

Virat Kohli Kon Hai
Virat Kohli Kon Hai

यह भी पढ़े: Anant Ambani कौन है

विराट कोहली का जीवन परिचय

साल 1988 में एक पंजाबी परिवार प्रेम कोहली और माता सरोज कोहली के घर में एक लड़का पैदा हुआ जिसे बाद में विराट कोहली नाम दिया गया यह काफी समृद्धि वाला परिवार था इसमें कोहली के पिता Criminal Lawyer थे तो माताजी एक ग्रहणी थे। Virat Kohli शुरुआती दौर से ही क्रिकेट का जुनून रखते थे क्योंकि जब वह 3 वर्ष के थे तभी इन्हें इनके पसंदीदा खिलौनों में से एक क्रिकेट का बल्ला मिला था जो उनका काफी ज्यादा पसंद था और धीरे-धीरे क्रिकेट के क्षेत्र में इनका शौक बढ़ता चला गया।

क्रिकेट के प्रति कोहली के जुनून को देखते हुए उनके पिताजी ने इनका एडमिशन एक Cricket Academy में करा दिया जहां पर वह इन्हें रोजाना छोड़ने और ले जाने के लिए जाया करते थे और वही से इन्होंने कोच राजकुमार शर्मा के साथ अपना क्रिकेट का सफर शुरू किया परंतु छोटी उम्र में ही इनके पिता जी का देहांत 2006 में हो गया जब कोहली सिर्फ 18 वर्ष के थे।

Virat Kohli के जीवन से संबंधित जानकारी

नामVirat Kohli
उपनामChiku,Run Machine
जन्मतिथि5 Nov 1988
निवासDLF City Phase–1 Gurgaon
टीमIndian Cricket Team, Banglore Royal Challengers
कोचRaj Kumar Sharma
दिलचस्पीWorkout, Travelling
पत्नीAnushka Sharma
शिक्षाIntermediate
भाषाHindi,Panjabi, English
संपत्तिUpto 40 Million
बैटिंगRight Hand Batsman
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स209 Million
फेसबुक फॉलोअर्स49 Million
स्कूलVishal Bharti Public School,Delhi,सोवियर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,दिल्ली

विराट कोहली की प्रारंभिक शिक्षा

शुरुआती दौर में जब Virat Kohli अपने क्रिकेट के हुनर को सीख रहे थे तो उस समय वह अपने क्षेत्र के ही Vishal Public School Delhi में पढ़ाई करते थे परंतु वहां पर Cricket को इतना ज्यादा बढ़ावा नहीं दिया जाता था ऐसे में उनके पिताजी ने उनका नाम वहां से कटवा कर सोवियर कान्वेंट सेकेंडरी स्कूल में करा दिया जो कि दिल्ली में ही था और वहां पर Cricket Practice भी कराई जाती थी ऐसे में वहां पर धीरे-धीरे अपने क्रिकेट के हुनर को सवारने लगे परंतु विराट कोहली की शिक्षा की बात किया जाए तो उन्होंने से बारहवीं तक ही अपनी पढ़ाई की क्योंकि उसके बाद वह क्रिकेट को लेकर काफी ज्यादा गंभीर हो गया और उसमें ही लीन हो गए और वह धीरे-धीरे अपने क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ते गए।

यह भी पढ़े: Anjali Tendulkar कौन है

Virat Kohli का शुरुवाती Cricket Career

विराट कोहली ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 15 वर्ष से कम आयु की उम्र में ही कर दी थी जिसके बाद वह धीरे-धीरे आगे बढ़ते चले गए निम्नलिखित हम उनके शुरुआती क्रिकेट करियर के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

  • साल 2002 में Virat Kohli ने अंडर 15 में पहला मैच खेला था जिसके बाद उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए 2004 में अंडर-17 की टीम में चयन हो गया और यह लगातार अपने अच्छे Performance के कारण Selector की नजरों में रहे और उसके ठीक 2 साल बाद विराट कोहली को First Class Match में Debut करने का मौका प्राप्त हुआ।
  • उसके बाद साल 2008 में अंडर-19 की Selection Team में उनका चयन हो गया जिसमें उन्होंने अपना पहला मैच मलेशिया के खिलाफ खेला जोकि World Cup का मैच था जिसमें भारतीय टीम ने एक शानदार जीत प्राप्त की थी ठीक उसी के बाद 19 साल की उम्र में ही इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी मैच खेला और वहां पर भी ये छा गए।
  •  फिर आया उनकी जिंदगी का Turning Point जिसमें 2011 के वर्ल्ड कप में Virat Kohli को शानदार प्रदर्शन के लिए वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया और वह ज्यादातर मैचों में अपने आक्रमक अंदाज और बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने में आम भूमिका निभाते रहे और उसके कुछ ही दिन बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के दौरे के लिए कोहली का चयन किया जहां पर इन्होंने अपना प्रथम टेस्ट मैच खेलकर Test Career का आगाज किया।
  • और इसके बाद Virat Kohli Run Machine के नाम से जाने जाने लगे क्योंकि इनका बल्ला रुकने का नाम ही नहीं लेता था और 2013 में इन्होंने वनडे मैच में शतक जड़कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया और 2014 और 16 में 2020 वर्ल्ड कप में इन्हें दो बार Man of the Match का खिताब भी प्रदान किया गया और इसी के साथ या धीरे-धीरे अपने रिकॉर्ड को और ज्यादा मजबूत भी करते चले गए

विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन

Virat Kohli ने Oneday International में बहुत सारे Revords बनाएं और यहीं से उन्होंने ज्यादा नाम कमाने का कार्य किया तो आइए वनडे इंटरनेशनल में उनके प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी प्रदान करते हैं।

  • श्रीलंका के खिलाफ Virat Kohli ने साल 2008 में अपना प्रथम वनडे मैच खेला था जिसमें सहवाग गंभीर और सचिन जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी उस मैच में शामिल थे और यही कारण था कि छठे स्थान पर Virat Kohli ने बल्लेबाजी की और ठीक है अगले वर्ष श्रीलंका के ही क्लास उन्होंने 107 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर अपने कैरियर के प्रथम शतक भी लगाए।
  • वर्ल्ड कप के ठीक बाद 2011-12 में कामनवेल्थ बैंक ट्राई कूलर फ्रिज में श्रीलंका के खिलाफ इन्होंने तेजतर्रार पारी खेली जिसमें उन्होंने 86 बॉल पर 133 रन की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निवाई हालांकि भारत या ट्राई सीरीज नहीं जीत पाया लेकिन विराट कोहली ने सभी का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
  • यही नहीं इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए साल 2012 में एशिया कप के लिए इंडिया टीम का वाइस कैप्टन भी उन्हें नियुक्त किया गया जिसमें Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ 148 गेंद पर 183 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी जिसमें उन्होंने 22 चौके और 1 छक्के भी लगाए थे और उसके साथियों ने मैन ऑफ द मैच कभी अवार्ड प्रदान किया गया था।

Virat Kohli का Test Cricket में कैरियर

बात 30 दिसंबर 2014 की है जब महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक से भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूप से कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया था उस समय भारतीय टीम काफी ज्यादा संख्या में आ गई थी कि ऐसे में किसी कप्तान बनाया जाए परंतु उस कप्तानी की रेस में Virat Kohli पहले पायदान पर चल रहे थे ऐसे में विराट कोहली को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के लिए अपने अंदाज से कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने बतौर पहले मैच में कप्तान के तौर पर खेला और शानदार प्रदर्शन करते हुए 115 रन की बेहतरीन पारी खेली और वह भारतीय टीम के पहले क्रिकेटर भी बने टेस्ट में लगातार चार शतक जड़ने वाले और इसके साथ ही साथ क्रिकेट जगत के सभी प्रारूपों में विराट कोहली ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से क्रिकेट साम्राज्य का इतिहास बदल दिया और देश का नाम काफी ज्यादा रोशन किया।

Virat Kohli का T20 Cricket कैरियर

अपनी धासु परफॉर्मेंस की वजह से विराट कोहली के द्वारा T20 मैच में भी दुनिया के बेहतरीन बॉलर्स को पस्त किया। हालांकि कुछ मैच में इन्हें थोड़ी अजीब परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा। यही नहीं Virat Kohli ने 20 मैचों में दुनिया के जितने भी बेहतरीन Bowler से सबकी गेंदबाजों की धुनाई करके उन बालों को पस्त कर दिया हालांकि उन्हें कुछ ऐसी परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा जिससे उनके दौर में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला परंतु वेस्टइंडीज और इंडिया का सेमीफाइनल का मुकाबला याद किया जाए

तो भारत भले ही वह मैच हार गया था परंतु विराट कोहली ने अकेले दम पर 79 रनों की पारी खेलकर उस हार के गम को कुछ कम कर दिया था वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को एक बेहतरीन मुकाम पर पहुंचाने का कार्य किया यही कारण है कि Virat Kohli के विश्व के महानतम खिलाड़ियों में से गिना जाता रहा है सामने कोई भी गेंदबाज हो लेकिन विराट कोहली ने सभी की धुलाई करके अपना आक्रामक अंदाज हमेशा जारी रखा।

विराट कोहली का Cricket Career

FormatMatchesInningsTotal RunAverageStrike RateCenturyHighest Score
ODI2602511231157.7092.5543183
Test102173807449.5055.6927254
T209890329750.10137.55094
IPL223215662436.20129.1505113

Virat Kohli का IPL Career

साल 2008 में जब आईपीएल कब पहला सीजन शुरू किया गया था तो उस समय विराट कोहली को 20 lakh रुपए की धनराशि में Bangalore Royal Challengers ने खरीदा था और उन्होंने अपने प्रथम IPL Season में 13 मैच खेलकर सिर्फ 165 रन ही बनाए थे जिसके बाद 2019 आईपीएल में उन्होंने 16 मैच खेले और 246 रन बनाए जिसमें उनका एक शतक भी शामिल रहा है इसके बाद उन्होंने आईपीएल के कई सीजन में सामान्य Performance दिया परंतु साल 2016 में उन्होंने अब तक का आईपीएल का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने 16 मैच खेलकर 973 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल रहे हैं जिसके कारण उन्हें ऑरेंज कैप भी प्रदान की गई थी इस तरह Virat Kohli ने लोगों का दिल जीता और बेंगलुरु के कप्तान भी नियुक्त किए गए।

Virat Kohli का क्रिकेट जगत में रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अपने क्रिकेट जगत के कैरियर में कई बेहतरीन रिकॉर्ड भी बना है जो कि अभी तक काफी अच्छे से चला रहा है आइए निम्नलिखित के बारे में आपको जानकारी प्रदान करते हैं।

  • साल 2011 में वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने शतक बनाया जो कि एक रिकॉर्ड में नामित है
  • सबसे कम उम्र 22 साल की उम्र में इन्होंने लगातार दो डिजाइन में शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे क्रिकेटर है
  • भारत के प्रथम क्रिकेटर जिन्होंने अब तक ओडीआई में 1000 3000 4000 और 5000 रन सबसे तेज बनाए हैं
  • वन डे इंटरनेशनल मैच में तथा अपने कैरियर में विश्व में 7500 सबसे तेजी से बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम है।

Leave a comment