व्हाट्सप्प कॉल रिकॉर्ड क्या होता है और Automatic WhatsApp Call Record एवं Audio/Video Call Record Kaise Kare जाने हिंदी में
व्हाट्सएप के यूज़ के बारे में किसी को भी बताने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आजकल ज्यादातर लोग व्हाट्सएप पर रहना ज्यादा पसंद करते हैं। वर्तमान समय में सोशल मीडिया कार रेस लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। व्हाट्सएप पर हम बहुत प्रकार के डाक्यूमेंट्स फोटो कांटेक्ट बहुत कुछ शेयर करते हैं इसके अलावा वॉइस एंड वीडियो कॉल्स भी कभी-कभी कर लेते हैं लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि अब व्हाट्सएप में एक नया फ़ीचर और जुड़ गया है ऑटोमेटिकली Whatsapp call Recorder करना। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है अब आप व्हाट्सएप में कॉल रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि हम कुछ कॉल अपने भविष्य के लिए रिकॉर्ड करके रखना चाहते हैं जो वक्त आने पर काम में आ जाते हैं।
5 Best Whatsapp call Recorder app
1- Real Call Recorder
सबसे लोकप्रिय call recorder app में से एक Real Call Recorder। इसका प्रयोग Whatsapp messenger, viber, Skype आदि। Real Call Recorder की न केवल Incomming call recording बल्कि Outgoing call recording के लिए भी रिकॉर्ड किया जाता है।
यह automatically Whatsapp का उपयोग करके सभी कॉल को रिकॉर्ड करेगा और Recording files MP3 Format में save हो जाता है।
Whatsapp Call Recarding On Androide Mobile
Methode – 1
- आपको पहले की तरह गूगल प्ले स्टोर पर जाये और “Messenger Call Recorder app “ ऐप को सर्च करे।
- अब आप इस app को install कर ले . और इसे ओपन करे .
- जैसे ही आप ऐप को ओपन करेंगे तो ये आपसे इस ऐप को enable करने को कहेगा। आप इसे ENABLE NOW पर क्लीक करके एक्टिव करे ।
- अब आपके whatsapp में कॉल रिकार्ड शुरू हो जाएगी। आप इसकी सेटिंग चेंज करने के लिए accessibility में Messenger Call Recorder app पर क्लीक करके कर सकते है।
Methode – 2
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन कर और अब आपने प्ले स्टोर में “automatic call recarder सर्च करे।
- अब आपको आप इसे डाउनलोड करके इसे इंस्टॉल कर ले।
- इंस्टॉल करके आप इसे ओपन करे।
- अब आप जब भी व्हाट्सएप पर कॉल करे तब आप इस app को ओपन करके कॉल रिकार्ड स्टार्ट करे
- और जब आपकी बात खत्म हो जाये , तब आप इसे बंद कर दे
- इस तरह आप अपने मोबाइल में किसी भी Whatsapp Call को रिकार्ड कर सकते है।
यह भी पढ़े: व्हाट्सप्प स्टेटस कैसे डाउनलोड करें
आईओएस में व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करे
- अपने मोबाइल से साइडिया ओपन करे।
- अब आपको बिगबॉस रेपो में Watusi सर्च करे। और इसे इंस्टॉल कर ले।
- Watusi app को इंस्टॉल करने के बाद व्हाट्सएप की सेटिंग ओपन करे।
- यहाँ आपको एक नया option Watusi Preferences दिखाई देगा। आप इस पर क्लीक करके कॉल्स रेकार्डिंग को enable कर सकते है।
- अब आप जब भी कॉल करेंगे आपकी कॉल ऑटोमेटिक रिकार्ड होने लगेगी।
Android Phone
Method- 3
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Cube Call Recorder को डाउनलोड करना होगा।
- डाउनलोड करने के बाद आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको क्यूब कॉल रिकॉर्डर ओपन करना होगा।
- ओपन करने के बाद अब आप को व्हाट्सएप को ओपन करना होगा।
- आपको जिस से बात करनी है उसे आपको कॉल लगानी होगी।
- कॉल लगाने के बाद आपकी स्क्रीन पर क्यूब कॉल रिकॉर्डर का विजेट पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपकी कॉल रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।
- अगर कॉल के दौरान आपको विजेट दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपके फोन में क्यूब कॉल रिकॉर्डर सपोर्ट कर रहा है।
- परंतु आपको विजेट अगर नहीं दिखाई दे रहा है तो आपके मोबाइल में यह कॉल रिकॉर्डर सपोर्ट नहीं कर रहा है।
i-Phone
Method- 2
- सबसे पहले आपको लाइटिंग केबल से Mac को कनेक्ट करना होगा।
- इसके पश्चात आपको आईफोन पर Trust This Computer के विकल्प पर क्लिक करना है।
- पहली बार मैं आपको क्विकटाइम खोलना होगा।
- इसके बाद आपको न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपको व्हाट्सएप को ओपन करना होगा।
- ओपन करने के बाद आपको जिस से बात करनी है उसको कॉल लगाएं।
- कनेक्ट होते ही यूजर आइकन को ऐड कर लें
- कॉल रिसीव होते ही आपकी रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।