1K और 1M का क्या होता है और यूट्यूब पर के का मतलब क्या होता है एवं K और M का यूज क्यों किया जाता है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां पर लोग एक दूसरे से डायरेक्ट इंटरैक्ट करने के बजाय सोशल मीडिया पर ज्यादा करना पसंद करते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया की एक खास बात यह भी है कि हर कोई अपने फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने में लगा रहता है। जैसे कि आजकल हम देखते हैं कि बहुत सारे लोग जो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं वह अक्सर बताते हैं कि हमारे 1k likes या फिर 1M users हो गए हैं या इससे ज़्यादा भी हो जाते हैं। अब जो लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं उन्हें तो 1K और 1M का मतलब मालूम होता है लेकिन जो लोग ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं उनके लिए यह समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि 1k और 1m का क्या मतलब होता है।
1K का क्या मतलब होता है ?
बहुत ही आसान और सरल भाषा में 1k का मतलब बताएंगे 1k का मतलब मैथ में किलो होता है और किलो में कुल यूनिट 1000 होती है जिसका मतलब यह हुआ कि 1k का अर्थ 1 किलो होता है। आजकल लोग ज्यादातर शॉर्टकट लैंग्वेज में लिखना पसंद करते हैं जैसे आजकल हम देखते हैं कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 1000 लाइक सो जाने पर 1K होता है। जिसका मतलब 1000 लाइक्स होता है। के अलावा आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 1K अलावा 5k, 10k और 100k का भी उपयोग किया जाता है, जिनका मतलब कुछ इस प्रकार से होता है।
- 5K का मतलब 5 हजार (5,000) होता है।
- 10K का मतलब 10 हजार (10,000) होता है।
- 100K का मतलब 1 लाख (100,000) होता है।
1M का क्या मतलब होता है ?
1 M का मतलब मिलियन होता है जैसे कि हमने आपको अभी बताया कि 1k का मतलब 1000 होता है इसी तरह जब सोशल मीडिया पर किसी के फॉलोवर या लाइक की संख्या 999K से ऊपर पहुंच जाती है तो वहां पर मिलियन का उपयोग किया जाता है। मिलियन का मतलब 10 लाख होता है।आज-कल वैसे भी लोगों में सोशल मीडिया पर फेमस होने का ज्यादा ही क्रेज बढ़ता जा रहा है इसीलिए लोग किसी ना किसी बहाने से अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने में लगे रहते हैं। जैसे-जैसे की संख्या बढ़ती जाती है वैसे वैसे लोग मिलियन उसके बाद बिलियन और उसके बाद ट्रिलियन का उपयोग करने लगते हैं। सोशल मीडिया पर 1M के अलावा 5M, 10M और 100M भी लिखा हुआ होता है , जिनका मतलब कुछ इस प्रकार से होता है।
- 1M मतलब 10 लाख होता है।
- 10M मतलब 1 करोड़ होता है।
- 100M मतलब 10 करोड़ होता है।
1K And 1M Value in Social Media
जैसे कि हमने आपको अभी ऊपर 1K और 1M
मतलब बताया जैसे-जैसे सोशल मीडिया पर लाइक्स व्यूज़ subscribers comments आदि की संख्या बढ़ती जाती है वैसे वैसे लोग सोशल मीडिया पर अपनी जगह बना लेते हैं। वैसे तो आप इसकी वैल्यू समझ ही गए होंगे लेकिन अब हम आपको कुछ एग्जांपल के तौर पर समझाएंगे की 1K And 1M क्या वैल्यू रखते हैं लोगों के लिए। आगे जितने भी नंबर बढ़ते जाएंगे आप इन दोनों के वैल्यू में मल्टीप्लाई करके कैलकुलेट कर सकते हैं।
- 1K = 1000 = 1000 likes, followers, subscribers, views, comments.
- 1M = 1000000 = 1000000, likes, followers, subscribers, views, comments.
यह भी पढ़े: Social Media क्या है
K और M का यूज क्यों किया जाता है
हम सभी लोग जानते हैं कि लोगों की जिंदगी में समय कितना इंपॉर्टेंट होता जा रहा है इसीलिए लोग प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह पैसे कमाना हो या फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना हर कोई शॉर्टकट अपनाना चाहता है ताकि समय की बचत की जा सके इसीलिए लोग सोशल मीडिया पर 1000 लिखने के जगह 1K का उपयोग करते हैं इसी तरह 1000000 लिखने की जगह 1m का उपयोग करते हैं जिससे लिखने में आसानी के साथ-साथ लोगों का समय भी बचता है। इसीलिए लोग सोशल मीडिया पर K, M, B, T जैसे शॉर्ट फॉर्म लिखना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़े: YouTube Channel कैसे बनाये
Benefits Of 1K And 1M
- सोशल मीडिया पर लोग 1000 की जगह 1K और 1000000 की जगह 1M लिखना ज्यादा पसंद करते हैं।
- शॉर्ट फॉर्म में लिखने का फायदा यह है कि यह लोगों को आसान और सुविधाजनक लगता है बड़ी क्वांटिटी में नंबर लिखने की जगह।
- इसके साथ-साथ यह बहुत ही कम जगह में एडजस्ट हो जाता है।
- शोर्टफॉम लिखने के साथ-साथ लोगों को पढ़ने में भी अच्छी और अट्रैक्टिव लगती है।