यो व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें और व्हाट्सएप अपडेट करने का तरीका क्या है एवं Step By Step Install Yo Whatsapp APK
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से यो व्हाट्सएप से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे यो व्हाट्सएप क्या है? इसके फीचर्स, नुकसान और डाउनलोड करने की प्रक्रिया। यह तो हम सभी जानते हैं कि ज्यादातर लोग व्हाट्सएप यूज़ करते ही है। ओरिजनल व्हाट्सएप चलाने वाले यूजर्स को यह बात बहुत अच्छे से पता है कि ओरिजिनल व्हाट्सएप में ठीक-ठाक फीचर मिलते हैं। लेकिन अब YO WhatsApp में बहुत ज्यादा अच्छे फीचर होने के कारण इसे लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं और डाउनलोड कर रहे हैं। यदि आप भी यो व्हाट्सएप डाउनलोड कर इसके शानदार फीचर्स का आनंद उठाना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को जरुर पढ़ें।
Yo WhatsApp
देखा जाए तो अब तक व्हाट्सएप में कई सारे फीचर्स को जोड़ा गया है लेकिन अभी भी कुछ ऐसे फीचर्स है जो हमें ओरिजिनल व्हाट्सएप में नहीं मिलते हैं। यही वजह है जो यो व्हाट्सएप लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि जो व्हाट्सएप ओरिजिनल व्हाट्सएप की कॉपी में जिसे हम गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। यह केवल आपको क्रोम ब्राउजर पर ही जाकर डाउनलोड करना होगा। यो व्हाट्सएप का इस्तेमाल ज़्यादातर यूजर्स दो व्हाट्सएप चलाने के लिए करते हैं। यो व्हाट्सएप एक ओरिजिनल व्हाट्सएप का Modded APK है, जिसे सिर्फ एंड्रॉयड फोन के लिए अवेलेबल किया गया है। युसूफ नाम के एक डेवलपर ने यो व्हाट्सएप एपीके डेवलप किया था लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने इसे बंद करके दूसरे डेवलेपर Fouad Mokdad को दे दिया।
यह भी पढ़े:एक Mobile Number से दो Whatsapp कैसे चलाएं
Yo व्हाट्सएप के बारे में रोचक जानकारी
अगर आप एक फोन में YO WhatsApp का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप यो व्हाट्सएप का उपयोग करके अपने फोन में दो व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते हैं और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। यदि आप भी अपने फोन में यो व्हाट्सएप का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको पहले आपको अपने फोन को रूट करने की आवश्यकता पढ़ती थी परंतु यो व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन में आप बिना फोन को रूट किए ही दूसरे व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपको यह व्हाट्सएप बिना रुके इस्तेमाल करना है तो आपको समय-समय पर इस को अपडेट करने की आवश्यकता पड़ेगी।
क्या यो व्हाट्सएप का उपयोग करना सुरक्षित है ?
डिजिटल प्लेटफार्म पर आने के लिए सबसे पहले लोगों के मन में सवाल आता है कि इस प्लेटफार्म को इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नहीं। और अगर बात यो व्हाट्सएप की करी जाए तो इसका कोई साफ जवाब अभी सामने नहीं आया है। यह भी हो सकता है कि यो व्हाट्सएप से आपका डाटा कोई चोरी कर रहा हो या यह भी हो सकता है कि किसी को आप के व्हाट्सएप के डाटा से कोई मतलब ना हो। और अगर एक्सपर्ट्स की मानी जाए तो कुछ एक्सपर्ट्स यह कहते हैं कि व्हाट्सएप का उपयोग करना एक तरीके से बिल्कुल सुरक्षित है और यदि कुछ दूसरे एक्सपर्ट्स की देखी जाए तो वह लोग कहते हैं कि यो व्हाट्सएप बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।
यो व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें?
जैसे की हम सब जानते हैं कि यो व्हाट्सएप को भी ऑफिशियल व्हाट्सएप के तरह समय-समय पर अपडेट करने की आवश्यकता पड़ती है। परंतु YO WhatsApp को आप प्ले स्टोर के माध्यम से अपडेट नहीं कर सकते हैं। यदि आप इस व्हाट्सएप को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आपको नया व्हाट्सएप डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ेगी। यदि वह व्हाट्सएप सही हुआ तो आप व्हाट्सएप को आसानी से अपडेट कर सकेंगे। और अगर आपके सामने नया आया तो आप पुराने वाले व्हाट्सएप को इंस्टॉल कर के दोबारा से उसे इंस्टॉल कर सकते हैं
यह भी पढ़े:GB Whatsapp क्या है
Features Of Yo WhatsApp app
1- WhatsApp Theme Library
यहाँ आपको व्हाट्सएप को कस्टमाइज़ करने के साथ डार्क थीम, गोल्डन थीम और बहुत सारे यूनिक थीम आपको लाइब्रेरी में मिल जायेगे।
आप WhatsApp Dark Theme का इस्तेमाल करके अपने व्हाट्सप्प में डार्क मोड शुरू कर सकते है।
2- Record Audio Without Touching
आप बिना रिकॉर्डिंग बटन पर क्लिक करें व्हाट्सप्प वौइस् रिकॉर्डिंग कर पाएंगे, रिकॉर्डर आइकॉन को ऊपर की और स्वाइप करें।
3- WhatsApp Call Blocker
यो व्हाट्सप्प में आप नार्मल फ़ोन को की तरह व्हाट्सप्प के कॉल्स को ब्लॉक कर सकते है, आप व्हाट्सप्प कॉल ब्लॉकलिस्ट फीचर को YOWhatsApp new version 8.33 के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे।
4- WhatsApp HomeScreen Wallpaper व्हाट्सप्प में होम स्क्रीन वॉलपेपर सेट और फोंट्स को भी चेंज कर सकते है। YoWhatsApp में आपको वॉलपेपर और थीम की लाइब्रेरी मिलती है।
5- App Locker for WhatsApp
नए वर्शन में आपको अप्प लॉक की सुविधा अब व्हाट्सप्प में शुरू कर सकते है। इस अप्प लॉकर में आप पैटर्न, पासवर्ड और पिन के साथ फेस-लॉक और फिंगर प्रिंट की सिक्योरिटी सत्यापित कर सकते है।
6-0Latest Version 100% Anti-Ban
यो व्हाट्सएप मैसेंजर एक एंटी-बैन ऐप है, इसलिए आपका व्हाट्सप्प अकाउंट ब्लॉक नहीं होगा। इसमें किसी भी प्रकार की लिमिट और रेस्ट्रिक्शन नहीं है तो बेफिक्र आप इससे इनस्टॉल और अपडेट कर सकते है।
7-WhatsApp Privacy Features
अब आपकी प्राइवेसी आपके हाथ में होगी क्यूंकि आप ऑनलाइन स्टेटस, ब्लू टिक, रिकॉर्डिंग स्टेटस, डबल टिक को छुपा सकते है। आप कुछ लोगो को ब्लॉक भी कर सकते है, जिससे आपका व्हाट्सप्प स्टेटस सिमित लोगो तक हो विज़िबल होगा।
8- Dual WhatsApp
यो व्हाट्सएप का सबसे कमाल का फीचर व्हाट्सएप है जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है क्योंकि इससे आप जो व्हाट्सएप चला सकते हैं।
9- Hide Name Of Person To Whom You Are Chatting
इस फीचर से आप उन लोगों का नाम छुपा सकते हैं जिनसे हम चैट करते हैं और यह बहुत कमाल का फीचर है।
यो व्हाट्सएप के नुकसान
हर चीज का जैसे अपना फायदा होता है उसी तरह उस चीज के नुकसान भी होते हैं। जैसे कि यो व्हाट्सएप में हमें बहुत शानदार फीचर मिलते हैं। उसी तरह इसका सबसे बड़ा नुकसान ओरिजिनल व्हाट्सएप के मुकाबले यह बिल्कुल भी सिक्योर नहीं है। क्योंकि ओरिजिनल व्हाट्सएप की तरह इसमें एंड टो एंड इंक्रिप्शन की फैसिलिटी नहीं मिलती है जिसका मतलब हमारे मैसेज यो व्हाट्सएप के डेवलपर पढ़ सकते हैं।इसका दूसरा सबसे बड़ा नुकसान नंबर बनना है क्योंकि यह एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है जिसे ओरिजिनल व्हाट्सएप की कॉपी करके बनाया गया है। अगर इनकी ऑफिशियल टीम को पता चल जाता है कि कोई भी व्यक्ति जो व्हाट्सएप के इस्तेमाल से कोई गलत काम कर रहा है तो वह आपके नंबर को बैन कर सकते हैं।
Yo व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में क्रोम या अन्य ब्राउज़र ओपन करें।
- उसके बाद गूगल में आपको यो व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड लिखकर सर्च करना है।
- सर्च रिजल्ट में आपको सबसे पहली वेबसाइट ओपन करना है।
- अब आपको इस वेबसाइट में डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर आपने क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही योर व्हाट्सएप की एपीके फाइल डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।
- जब आप पहली बार योर व्हाट्सएप को इंस्टॉल करेंगे तो आपका मोबाइल अनोसोर्स को इनेबल करने के लिए कह सकता है। इसे इनेबल करने के बाद आपके मोबाइल में यह आसानी से इंस्टॉल हो जाएगा।
- जिसके बाद आप अपना व्हाट्सएप नंबर वेरीफाई करके इसका उपयोग कर सकते हैं।
यो व्हाट्सएप एपीके कैसे डाउनलोड करें?
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि यो पॉलिसी के खिलाफ होने के कारण व्हाट्सएप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इस व्हाट्सएप का एपीके गूगल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रकार आपके सामने यो व्हाट्सएप एपीके खुलकर आएगा। इसके पश्चात आपको ऐड के ऊपर क्रॉस लगे बटन पर क्लिक करना है उससे वह ऐड बंद हो जाएगा। जिसके बाद आपके यो व्हाट्सएप की डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी। यो व्हाट्सएप के डाउनलोड होने के बाद आप इसे आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।
YO WhatsApp को Install कैसे करें?
यो व्हाट्सएप्प को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे इंस्टॉल करना होगा। इंस्टॉल करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के सेटिंग्स को चेंज करना होगा। सबसे पहले आपको Unknown Sources को इनेबल करना होता है। यो व्हाट्सएप को इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका पालन करें:-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फाइल मैनेजर में जाना होगा।
- वहां जाने के बाद आपको APK Folder मैं YO WhatsApp के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर आप से परमिशन मांगी जाएगी आपको यैस के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इंस्टॉल होने के बाद आपको इसे ओपन करना है।
- यदि आपके मोबाइल में जो व्हाट्सएप सही चल रहा है तो आप इस पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और नए फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।
यो व्हाट्सएप अपडेट इंफॉर्मेशन
जैसे कि हमने आपको बताया कि यो व्हाट्सएप आप केवल क्रोम या अन्य ब्राउज़र से ही डाउनलोड कर सकते हैं। यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है इसलिए आप इसे आसानी से अपडेट नहीं कर सकते हैं। यो व्हाट्सएप आप दो तरीकों से अपडेट कर सकते हैं पहला क्रोम ब्राउज़र से और दूसरा यो व्हाट्सएप आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि इसमें नए फीचर जोड़े गए हैं जिसमें से एक नया पिक्चर नया अपडेट वर्जन आता है जिसका नोटिफिकेशन इसी ऐप में मिल जाता है। अगर किसी वजह से आपके मोबाइल पर इसका नोटिफिकेशन नहीं मिलता है तो आप कुछ आसान से स्टेप फॉलो कर इसे अपडेट कर सकते हैं जो इस प्रकार है
व्हाट्सएप अपडेट करने का तरीका
- सबसे पहले अपने पुराने वर्जन के यो व्हाट्सएप में चैट ऑप्शन में जाकर इसका बैकअप ले लेना है और इसे अनइनस्टॉल करना है।
- अब ब्राउज़र मैं जाकर यो व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड लिखकर सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद आपके फोन स्क्रीन पर कई वेबसाइट आ जाएंगे जहां आपको नए वर्जन को डाउनलोड करना है।
- इसे इंस्टॉल करने के बाद अपना पुराना नंबर डालकर इसे रीस्टोर कर ले।
- इस तरह आपका यो व्हाट्सएप न्यू वर्जन आसानी से अपडेट हो जाएगा।
यो व्हाट्सएप यूज केसे करे
- सबसे पहले आपको व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल में ओपन करना है।
- उसके बाद अब आप Agree & Continue बटन दबाए।
- उसके बाद YoWhatsapp में नया नंबर ऐड करें जिससे आप अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके नंबर को वेरीफाई करने के लिए इसमें एक ओटीपी आएगा और इस तरह आपका मोबाइल नंबर ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा।
- उसके बाद यहां पर आपको अपना नाम और प्रोफाइल फोटो डालनी होगी उसके बाद Next बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह कुछ आसान स्टेप को फॉलो कर आपका यो व्हाट्सएप अकाउंट बन जाएगा।