गलती होने पर प्रधानाचार्य को क्षमा याचना पत्र कैसे लिखे?- Apology Letter In Hindi To Principal

याचना पत्र क्या होता है और गलती होने पर प्रधानाचार्य को क्षमा याचना पत्र कैसे लिखे एवं Apology Letter In Hindi To Principal

हम अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए जब भी बात करते हैं तो सबसे पहला नाम शिक्षा का आता है क्योंकि यदि शिक्षा है तो आप खुद ब खुद एक बेहतर इंसान बन सकते हैं और ऐसे में हमें स्कूल कॉलेजों से ही प्रारंभिक शिक्षा प्रदान की जाती है परंतु बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ अन्य ऐसे कार्य कर बैठते हैं जिस कारण से उन्हें कालेज प्रशासन के द्वारा सजा भी दी जाती और ऐसे में उन्हें क्षमा याचना करने के लिए अपने प्रधानाचार्य को एक Apology Letter प्रार्थना पत्र लिखना पड़ता है जिसमें उन्हें अपनी गलती को स्वीकार करके दोबारा ऐसी गलती ना होने की बात कही जाती है तो आज इस लेख में हम आपको गलती होने पर प्रधानाचार्य को क्षमा याचना पत्र कैसे लिखते हैं उससे संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

प्रधानाचार्य के नाम क्षमा याचना पत्र क्या होता है?

Apology Letter एक प्रकार का माफीनामा होता है जो कि किसी भी स्कूलों में छात्रों के द्वारा अपने प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए लिखा जाता है जिसके अंतर्गत अपनी गलतियों को मानकर दोबारा ऐसी गलती ना करने का वादा किया जाता है तब जाकर प्रधानाचार्य के द्वारा उन्हें सजा से मुक्ति प्रदान की जाती है बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जिन्हें पढ़ाई पूरी करने आती है परंतु यदि उनसे क्षमा याचना पत्र लिखने को कह दिया जाए तो वह ठीक प्रकार से नहीं लिख पाते इस वजह से Apology Letter से संबंधित Demo आप को दिखाने का कार्य करेंगे।

 Apology Letter In Hindi To Principal
Apology Letter In Hindi To Principal

यह भी पढ़े: Application For Sick Leave In Hindi

Key Highlights of Apology Letter In Hindi To Principal

लेखगलती होने पर प्रधानाचार्य को क्षमा याचना पत्र कैसे लिखे
Letter NameApology Letter For School Principal
किसके लिए प्रधानाचार्य के नाम
किसके द्वारा लिखा जाता हैस्कूल अथवा कॉलेज के अभ्यर्थियों के माध्यम से
महत्वस्कूलों में गलती दुबारा न होने का वादा
इस्तेमालसजा की माफ़ी हेतु

Apology Letter In Hindi To Principal

यदि कोई छात्र School अथवा College में किसी प्रकार का दुर्व्यवहार करता है या फिर उसके द्वारा कोई गलती भूलवश हो जाती है तो ऐसे में उसे अपनी गलती को स्वीकार करने के लिए अपने प्रधानाचार्य को एक Letter लिखना पड़ता है जिसे हम क्षमा याचना पत्र कहते हैं जिसके बाद ही स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा आपको Warning देकर छोड़ दिया जाता है तो आज हम उसको Apology Letter के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप भी क्षमा याचना पत्र को ठीक प्रकार से लिख सके।

यह भी पढ़े: फीस माफी की एप्लीकेशन

Apology Letter In Hindi To Principal Demo-1

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी

शहीद रंजन इंटर कॉलेज

नंदगंज,गाजीपुर

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं शक्ति कुमार आपके कॉलेज का कक्षा ग्यारहवीं का छात्र हूं और कल लंच के समय ग्राउंड पर हम सभी सहपाठी छात्र क्रिकेट खेल रहे थे ऐसे में मेरे द्वारा बल्ले से गेंद लग कर कक्षा की खिड़की पर जा लगी जिस कारण से खिड़की का शीशा मुझसे गलती वश टूट गया जिसका मुझे काफी अफसोस है और जैसा कि मैं अपने कॉलेज का एक होनहार विद्यार्थी हूं और गत वर्ष हाई स्कूल में मैंने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था परंतु आज हुए मेरे द्वारा इस कार्य से मुझे काफी लज्जित होना पड़ रहा है।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरे द्वारा की गई गलती को माफ करें और मुझे क्षमा करके पुनः कक्षा में दाखिल होने की अनुमति प्रदान करें।

आपका आज्ञाकारी छात्र

शक्ति कुमार

कक्षा:11 B

रोल नं:56

दिनांक:12/12/2022

Apology Letter In Hindi To Principal Demo-2

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी

नेशनल इंटर कॉलेज

पीलीकोठी, वाराणसी

221001

महोदय,

विनर्म निवेदन है कि मैं दिलीप यादव नेशनल इंटर कॉलेज पीली कोठी का रसायन विज्ञान का कक्षा 12वीं का छात्र हूं और गत दिनों मैं अपने सभी कक्षा के सहपाठियों के साथ रसायन विभाग में प्रैक्टिकल हेतु कार्य कर रहा था ऐसे में अचानक से मेरे हाथों से केमिकल का गिलास छूट कर गिर गया जिस कारण से वह टूट गया जिससे हम लोग का प्रैक्टिकल पूर्ण नहीं हो सका। जिसके बाद मेरे कक्षा अध्यापक के द्वारा मुझे कक्षा से बर्खास्त कर दिया गया इस कारण से मैं पिछले 2 दिनों से स्कूल जाने में असमर्थ हूं।

अतः आप श्रीमान जी से मैं विनती करता हूं किन मेरे द्वारा की गई गलती को जो मुझसे भूलवश हो गई है उसे क्षमा कर दें और मुझे दोबारा से कक्षा में दाखिला देने की कृपा करें ऐसे में प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र

दिलीप यादव

कक्षा:12 B

रोल नं:72

दिनांक:15/12/2022

Leave a comment