बैंक लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे और एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है एवं One Time Settlement Application Format
हमारे देश की अर्थव्यवस्था में बैंकों का बहुत बड़ा योगदान देखने को मिलता है ऐसे में जितने भी बड़े व्यापार किए जाते हैं वह सब Bank से Loan लेकर ही शुरू किए जाते हैं जिससे यदि कुंजी की कभी दिक्कत है तो वह बैंकों के द्वारा Manage किया जा सके ऐसे में कभी-कभी ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि हमें Bank से Loan लेने की जरूरत पड़ जाती है और लोन की राशि को हम प्रतिमाह ब्याज के साथ अदा भी करते रहते हैं लेकिन कुछ विकेट परिस्थितियां आ जाने के कारण हम बैंक लोन(Bank Loan) को पूर्ण रूप से देने में असमर्थ हो जाते हैं ऐसे में हमें बैंक में लोन बंद करने के लिए Application देना पड़ता है
जिससे कि लोन का Settlement आसानी से किया जा सके तो आइए हम निम्नलिखित आपको बैंक बंद करने का एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं उसका तरीका बताते हैं जिससे आप भी यदि ऐसी किसी परिस्थिति में आ जाते हैं तो Application लिख सकें।
One Time Settlement Application
जब भी हम बैंक से लोन लेते हैं तो ऐसे में हमें ब्याज सहित लोन को चुकाना भी पड़ता है परंतु कुछ परिस्थितियां ऐसी आ जाती है जिसमें हमें एकमुश्त भुगतान करने की आवश्यकता पड़ जाती है ऐसे में बैंक के Branch Manager के नाम एक Application लिखा जाता है जिसमें आपको अपने लोन से संबंधित सभी जानकारियां देनी होती है तथा उसके साथ ही साथ आप भुगतान एकमुश्त क्यों करना चाहते हैं उसका कारण भी बताना होता है उसके बाद ही बैंक के द्वारा आपका Application स्वीकार किया जाता है तब जाकर आपके Bank Loan को Payment करने के बाद ही बंद किया जाता है इन सारी प्रक्रिया को करके जब आप अपने लोन को पूर्ण रूप से चुका देते हैं उसके बाद ही आपको बैंक के द्वारा NOC प्रदान किया जाता है
यह भी पढ़े: बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे
Bank में लोन बंद करने का कारण
जब भी हम बैंक में कोई लोन ले लेते हैं और ऐसे में अचानक से हम तय सीमा से पहले लोन को बंद करना चाहते हैं तो उसके पीछे कई प्रकार के कारण हो सकते हैं जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं।
- कभी-कभी जब हम बैंक से लोन ले लेते हैं तो ऐसे में हमें एकमुश्त राशि जमा करने के लिए रुपयों का प्रबंध हो जाता है जिससे हम Application लिख कर एक बार में ही सारा भुगतान कर देते हैं उस परिस्थिति में बैंक के द्वारा ब्याज में कुछ छूट भी प्राप्त हो जाती है जिससे Settlement हो जाता है।
- कभी-कभी ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि हमारी नौकरी छूट जाती है या फिर किसी कारणवश हम बैंक का लोन अदा करने में असमर्थ हो जाते हैं तब जाकर बैंक के द्वारा लोन से संबंधित सेटलमेंट किया जाता है जिसके बाद एक बार में भुगतान करके लोन को बंद कर दिया जाता है।
- बैंक की ब्याज दर अधिक हो जाने के कारण बैंक में जाकर एक Application लिख कर लोन का सेटलमेंट भी किया जाता है जिससे एकमुश्त राशि जमा करके कुछ रियायत भी बैंक के द्वारा आपको प्रदान कर दी जाती है।
Bank Loan खाता बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन
जब भी आपका किसी भी Bank में Loan चल रहा होता है तो ऐसे में आप One Time Settlement की सुविधा का मौका एक Application लिख कर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं उसके लिए आपको बस एक एप्लीकेशन लिखना होता है इसका तरीका हम आपको नहीं लिखित बताने जा रहे हैं।
Sample No.1
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक
लहुराबीर,वाराणसी
विषय :नौकरी छूट जाने पर लोन खाता बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय
सविनय निवेदन करता हूं कि मैं सुशील सिंह वर्तमान समय में आपके बैंक पंजाब नेशनल बैंक में एक ऋण खाता धारक हूं जो कि मेरा खाता संख्या 46001××××8567 है और मैंने अप्रैल 2020 में चार लाख का होम लोन आपके बैंक के द्वारा लिया था परंतु कुछ विकट परिस्थितियों के कारण मैं पिछले तीन चार महीने से बैंक की किश्त चुका पाने में असमर्थ रहा हूं जिसके पीछे मेरा मुख्य कारण मेरी नौकरी छूट जाना है ऐसे में मैंने अपना बैंक लोन खाता बंद करने का फैसला किया है।
आप श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है की ऐसी विकट परिस्थिति में मेरा लोन खाता बंद करके वन टाइम सेटलमेंट करने के लिए अनुमति दें जिसमें मैं उक्त राशि को ब्याज सहित एक बार में भुगतान करके खाता बंद कर सकूं प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।
धन्यवाद!
नाम:सुशील कुमार
पता:S 16/56-E अमनपुरी, सारनाथ वाराणसी
मो०:985××××637
दिनांक:20/08/2022
Sample No.2
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
हजरतगंज,लखनऊ
विषय: शैक्षिक ऋण की किश्त ना दे पाने पर लोन खाता बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र
आदरणीय महोदय
मैं रोहन खन्ना आपके बैंक का लोन खाता धारक हूं जिसका लोन नंबर 4567852889 है और मैंने वर्ष 2019 में एमबीए की पढ़ाई करने के लिए ₹300000 का ऋण आपके बैंक के द्वारा लिया था पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद मैंने एक कंपनी में नौकरी भी की और तकरीबन 10 महीने तक मैंने समय पर किस्त का भुगतान भी किया है परंतु कंपनी के बंद हो जाने पर मेरी नौकरी भी चली गई और ऐसे में मैं दूसरी नौकरी की तलाश भी कर रहा हूं लेकिन वित्तीय संकट होने के कारण मैं पिछले 2 महीने से Loan चुका पाने में असमर्थ हूं ऐसे में आपके बैंक के द्वारा मुझे ऋण चुकाने का नोटिस भी आया जिससे मैं काफी ज्यादा चिंतित भी हूं।
अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरी दैनिक स्थिति को देखकर ऋण के भुगतान करने में छूट प्रदान करें और मैं आपसे वन टाइम सेटेलमेंट की भी उम्मीद रखता हूं जिससे मैं एक बार में छूट के साथ किस्त की सारी रकम जमा कर सकूं।
प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा!
सधन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम:रोहन खन्ना
पता:आलमबाग,लखनऊ
मो०:976××××254
दिनांक:26/09/2022