सिम कार्ड PUK Code कोड कैसे पता करे – PUK Unlock Code हिंदी में

PUK Code Kya Hota Hai और सिम कार्ड PUK Code कोड कैसे पता करे एवं कोड पता करने का तरीका क्या है जाने हिंदी में

दोस्तों आज का हमारा विषय है कि सिम कार्ड का PUK Code कैसे पता करें। दोस्तों जैसे कि हम सब जानते हैं कि कभी-कभी सिम कार्ड की सिक्योरिटी के लिए PUK Code लगा कर रखना पड़ता है। तो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको Sim Card PUK Code को इस्तेमाल करके कैसे खोला जाता है अथवा निकाला जाता है।PUK यानी Personal Unblocking Key एक प्रकार की की होती है जो सिम को दुरुपयोग होने से बचाती है। और कुछ लोग अपने मोबाइल में पीयूके कोड लगाकर रखते हैं जिससे कोई भी उनके अलावा उस सिम का इस्तेमाल नहीं कर सके| तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि अपने सिम कार्ड का PUK Code कैसे पता करें।

सिम का PUK Code कैसे पता करें?

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि लोग कभी-कभी अपने सिम कार्ड को PUK Code लगाकर रखते हैं जिससे उनके सिम का दुरुपयोग ना हो जाए और कभी-कभी वह लोग अपने सिम का कोड भूल जाते हैं जिसकी वजह से वह बार-बार अपने सिम में गलत नंबर का इस्तेमाल करके उस सिम को ब्लॉक कर देते हैं। तो दोस्तों आज हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने सिम कार्ड PUK Code कोड पता कर सकते हैं।

Sim Card PUK Code
Sim Card PUK Code

यह भी पढ़े: UDISE Code क्या होता है

PUK Unlock Code

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि जब भी आप कोई नया सिम खरीदते हैं तो उस सिम के पैक पर मोबाइल नंबर के साथ साथ यह कोड लिखा होता है पर आजकल नए सिम में यह कोड लिखा नहीं आता और पुराने सिम की भी बात की जाए तो लोग सिम निकालकर उस पैक को फेंक देते हैं तो ऐसे में कोड का पता लगाना मुश्किल हो जाता है।तो दोस्तों यहां हम आपको भारत में मौजूद सभी कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप कॉल करके PUK Code का पता लगा सकते हैं।

एयरटेल सिम का PUK Code कैसे पता करें?

  • सबसे पहले आपको अपने फोन से कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करनी होगी जो है 121 या 198।
  • अब आपको कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद आपको जिस सिम का कोड जानना है उसके बारे में कस्टमर केयर को बताएं
  • अब आपसे सिम को अनलॉक करने के लिए डिटेल्स मांगी जाएंगी।
  • डिटेल्स कंफर्म करने के बाद आपको कोड बता दिया जाएगा

यह भी पढ़े: ई सिम क्या है

आइडिया सिम का PUK Code कैसे पता करें?

  • सबसे पहले आपको आइडिया नंबर से 12345 या 198 पर कॉल करना है।
  • अब आपको कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुनना है।
  • इसके बाद आपको जिस पर सिम का PUK Code जाना है वह सारी बात कस्टमर केयर को बताएं
  • अब आपसे सिम को अनलॉक करने के लिए डिटेल्स मांगी जाएंगी
  • डिटेल्स कंफर्म करने के बाद आपको कोड बता दिया जाएगा।

जिओ सिम का PUK Code कैसे पता करें?

  • सबसे पहले आपको अपने जिओ नंबर से 198 या 1800 889 9999 पर कॉल करना है
  • कॉल लगने के बाद कस्टमर केयर से बात करने के लिए ऑप्शन चुनना है
  • अब आपको उस नंबर के बारे में बताना है जिस नंबर का कोड जानना चाहते हैं।
  • इससे जुड़ी सभी जानकारी कस्टमर केयर को बतानी है।
  • जानकारी कंफर्म होने के बाद आपको कोट दिया जाएगा।

वोडाफोन सिम का PUK Code कैसे पता करे

  • इसके लिए आपको सबसे पहले वोडाफोन नंबर से 111 या 198 डायल करना है।
  • अब आपको कस्टमर केयर का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको कोड जानने का कारण बताना है
  • आप की जानकारी कंफर्म करने के बाद आपको कोड प्रदान कर दिया जाएगा।

रिलायंस सिम का PUK Code कैसे पता करें

  • इसके लिए आपको रिलायंस कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है जो है 198।
  • अब आपको कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुनना है।
  • यहां आपको सिम का कोड जानने का कारण कस्टमर केयर को बताना है
  • सिम की डिटेल्स कस्टमर केयर को देनी है
  • वेरीफाई डिटेल्स होने के बाद आपको कोर्ट प्रदान कर दिया जाएगा।

बीएसएनल सिम का PUK Code कैसे पता करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले 1503 या 198 पर कॉल करना है।
  • कस्टमर केयर पर बात करने का ऑप्शन चुनना है
  • कोर्ट जाने का कारण बताना है।
  • सिम की डिटेल्स वेरीफाई करवानी है 
  • वेरीफाई करवाने के बाद बीएसएनल सिम का कोड बता दिया जाएगा।

टाटा डोकोमो सिम का PUK Code कैसे पता करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले 198 या 1860 265 5555 पर कॉल करना है।
  • इसके बाद कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुनना है
  • फिर ऊपर जैसे बताया गया आपको डिटेल्स वेरीफाई करनी है
  • वेरीफाई करवाने के बाद आपको कोर्ट प्रदान कर दिया जाएगा।
यूनिनॉर सिम का PUK Code कैसे पता करें
  • सबसे पहले आपको कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करनी है जो है 121 या 198
  • आपको कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुनना है।
  • यहां आपको कोड जानने का कारण बताना है
  • आपकी डिटेल वेरीफाई की जाएंगी।
  • वेरीफाई करने के बाद आपको को प्रदान कर दिया जाएगा।
एयरसेल सिम का PUK Code कैसे पता करें
  • सबसे पहले आपको कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करनी है जो है 121 या 198
  • अब आपको कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुनना है।
  • अब आपको सारी जानकारी प्रदान करनी है।
  • जानकारी वेरीफाई होने के बाद आपको कोर्ट प्रदान कर दिया जाएगा।
Conclusion

प्रिय दोस्तों उम्मीद करती हूं कि आपको मेरा आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि किसी भी सिम का PUK Code कैसे पता करते हैं आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी अगर आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

Leave a comment