10वी के बाद क्या करे | जाने कोर्स, सब्जेक्ट व डिप्लोमा कोर्स की जानकारी

10th ke Baad Kya Kare और आपको कौन सा सही विकल्प चुन्ना चाहिए व 10वी के बाद आपको कौन सा कोर्स, सब्जेक्ट करना चाहिए एवं जाने अनेक विषयो की सूची की जानकारी हिंदी में

देश में दसवीं के रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थी अपने आगे के करियर को लेकर परेशान हो जाते हैं और उन्हें वास्तव में यह समझ में नहीं आ पता कि वह आगे क्या करें और सही Guidance ना मिल पाने के कारण वह अपना करियर भी बेहतर तरीके से Choose नहीं कर पाते हैं और जैसा कि हम सब जानते हैं की हाई स्कूल का एग्जाम पास करने के बाद बहुत सारे विकल्प हमारे पास खुला कर आ जाते हैं लेकिन उनमें से उन्हें विकल्पों को चुनना होता है जिसमें आपका बेहतर भविष्य है इसलिए आज इस लेख में हम विद्यार्थियों की समस्या को दूर करने के लिए 10th ke Baad Kya Kare उन कोर्स और Subject के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

10वीं के बाद क्या करना चाहिए

10वी की परीक्षा उत्तर करने के बाद विद्यार्थियों को अपने कौशल और स्किल के आधार पर आगे का विकल्प चुनना चाहिए ऐसे में यदि वह 12वीं करना चाहते हैं तो उन्हें किस विषय से 12वीं करना चाहिए या उनके ऊपर Depend करता है हालांकि निम्नलिखित हम उसके बारे में आपको बारी बारी से बताने जा रहे हैं।

10वी के बाद क्या करे
10th ke Baad Kya Kare

यह भी पढ़े: 12वीं के बाद क्या करें?

Science विषय से 12वीं करना

जो भी विद्यार्थी आगे चलकर अपना करियर Medicale के क्षेत्र में बनाने की सोच रहे हैं उन्हें अपनी 12वीं कक्षा में Science Course को ले लेना चाहिए और ऐसे में जब वह 12वीं साइंस कोर्स के माध्यम से करेंगे तो उन्हें दो प्रकार का ऑप्शन मिलेगा जिसमें या तो वह Biology ले जो मेडिकल क्षेत्र से संबंधित होता है या फिर Math में जो की इंजीनियरिंग क्षेत्र से संबंधित होता है ऐसे में विद्यार्थी के ऊपर होता है कि वह किस क्षेत्र में जाना चाहता है और 12वीं में साइंस लेने से आपको आगे सरकारी नौकरी में भी कुछ ऐसे पद होते हैं जो साइंस विषयों के ही आधार पर होते हैं और उसमें बहुत ज्यादा चांस होता है चुने जाने का।

विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विकल्प

  • Doctor
  • Engineering
  • IT
  • Research
  • Aviation
  • Merchant Navy
  • Forensic Science
  • Ethical Hacking

Commerce विषय से 12वीं करना

जो भी विद्यार्थी 10वी के बाद 12वीं कक्षा में कॉमर्स विषय लेता है तो वह Finance या Banking के क्षेत्र में आसानी से जा सकता है और वहां पर उसे विस्तार से नौकरियां भी प्रदान की जा सकेगी हालांकि 12वीं कक्षा में वाणिज्य विषय से पढ़ाई करने पर ही इन क्षेत्रों में जाया जाता है और जब वह कॉमर्स विषय की पढ़ाई करेंगे उसके अंतर्गत इकोनामी को भी बेहतर तरीके से समझाया जाएगा और इन सभी को Banking और Finance Sector से जोड़कर ही देखा जाता है।

वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विकल्प

  • Accountant
  • Management  Accounting
  • Chartered Accountant
  • Company Secretary
  • MBA
  • Financial Planner
  • Banking Sector

यह भी पढ़े: ग्रेजुएशन के बाद क्या करे

Arts विषय से 12वीं करना

आज के जमाने में यदि देखा जाए तो यह अधिकतर लोगों को लगता है कि जो भी विद्यार्थी 10वी कक्षा के बाद आर्ट का Subject ले लेता है वह पढ़ाई में अत्यंत कमजोर होता है परंतु आपको बताते चलें कि भारत की जितनी भी उच्च स्तरीय नौकरी है वह Art विषय के लोग ही ज्यादातर करते हैं और वही लोग इस विषय को लेते हैं जो इसकी अहमियत को जानते हैं और Arts विषय के सामने करियर विकल्प बहुत सारे खुलकर आ जाते हैं जिसमें वह खास करके सरकारी नौकरियों के लिए भी अप्लाई करते हैं।

कला वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विकल्प

  • Reporter
  • Graphic Designer
  • Advocate
  • Event Management
  • Teacher
  • Animator
  • Government Employees

Polytechnic Courses करना

यदि कोई विद्यार्थी अपनी 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका है परंतु वह आगे की पढ़ाई किसी भी विषय के साथ ना करके कोई ऐसा कोर्स करना चाहता है जिससे वह Technical तौर पर नौकरी कर सके तो उसके लिए Polytechnic Course काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होगा।हालांकि पॉलिटेक्निक कोर्स में Admission लेने के लिए वह दो संस्थाओं में आवेदन कर सकते हैं पहले सरकारी संस्था जहां पर Entrance के माध्यम से एडमिशन होता है वही दूसरा Private संस्था जिसके अंतर्गत सीधे तौर पर प्रवेश पाया जा सकता है और यदि आप इस 3 साल के कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो नौकरी मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है और एलएनटी विप्रो एमआरएफ आदि जैसी कंपनियां तेजी से नौकरी भी देती हैं तो पॉलिटेक्निक किन-किन कोर्सों में किया जाता है उनके बारे में भी आदित्य के अंतर्गत आपको जानकारी देंगे।

पॉलिटेक्निक कोर्स की सूची

  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma in Automobile Engineering
  • Diploma in Computer Engineering
  • Diploma in Chemical Engineering
  • Diploma in Instrumentation Technology
  • Diploma in Aerospace Engineering
  • Diploma in Biotechnology Engineering
  • Diploma in Electronics And Communication Engineering

Paramedical Course करना

जो भी अभ्यर्थी अपनी दसवीं की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद Health Care Sector में जाना चाहते हैं उनके लिए सबसे अच्छा कोर्स Paramedical का होगा जहां पर उन्हें NEET जैसे एग्जाम को भी देने की आवश्यकता नहीं है और बिना Entrance Exam दिए हुए भी वह आसानी से बहुत से प्राइवेट संस्थानों में Admission ले भी सकते हैं और इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को दो प्रकार के पैरामेडिकल कोर्स प्रदान किए जाते हैं जिसमें एक Certificate Course तो वही दूसरा Diploma Course होता है हालांकि सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि कम होती है लेकिन दोनों को ही करने पर आपको मेडिकल के क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है।

पैरामेडिकल कोर्स की सूची

  • Certificate in Medical Lab Technology
  • MRI Technician
  • Diploma in X Ray Technology
  • Diploma in Dialysis Technician
  • Diploma in Rural Health Care
  • Diploma in Nursing Care Assistant
  • Diploma in ECG Technology
  • Diploma in Medical Record Technology

10वीं के बाद सरकारी नौकरी करें

आज भी सरकारी क्षेत्र में बहुत सीएफसी नौकरी हैं जिसकी योग्यता 10वीं पास है और ऐसे में आप चाहे तो आसानी से अपनी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं हालांकि Private Sector में भी आसानी से Data Entry Operator की जॉब मिल जाती है लेकिन Government Jobs आपके लिए काफी अच्छी मानी जाएगी इसलिए थोड़ी सी तैयारी के साथ यदि आप चाहे तो एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं जिसकी सूची हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं।

10वीं के बाद सरकारी नौकरी की सूची

  • Indian Army
  • Indian Railway
  • Post Office
  • Indian Navy
  • Indian Airforce
  • BSF
  • SSC MTS
दसवीं के बाद क्या करें से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
दसवीं के बाद वाणिज्य विषय से 12वीं करने पर कौन सी नौकरी मिलती है?

यदि कोई विद्यार्थी दसवीं के बाद कॉमर्स सेक्टर में पढ़ाई कर रहा है तो आगे चलकर उसे बैंकिंग एवं फाइनेंस सेक्टर में जॉब मिलेगी जो की काफी अच्छी मानी जाती है और यह एक प्रकार की प्रोफेशनल जॉब होती है।

क्या दसवीं के बाद सरकारी नौकरी मिलती है?

भारत में बहुत सरकारी नौकरी है जिसकी योग्यता 10वीं पास है ऐसे में आप आसानी से भारतीय सेवा नेवी एयरफोर्स पोस्ट ऑफिस रेलवे के अंतर्गत नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

12वीं में साइंस लेने वाले को कौन सा करियर चुना होता है?

जो भी विद्यार्थी 12वीं कक्षा में साइंस विषय लेता है तो उसके बाद दो प्रकार का विकल्प होता है यदि वह बायोलॉजी है तो डॉक्टर और गणित है तो इंजीनियर का क्षेत्र उसके लिए सही होता है।

Leave a comment