भारत में कितने हवाई अड्डे हैं- अंतरराष्ट्रीय व घरेलू एयरपोर्ट 2024 की जानकारी

Bharat Me Kitne Airport Hai और इन हवाई अड्डों के नाम क्या क्या है एवं अंतरराष्ट्रीय व घरेलू एयरपोर्ट 2024 की जानकारी हिंदी में

किसी भी देश के आर्थिक विकास में सबसे मुख्य जो संसाधन होता है वह परिवहन का ही माना जाता है क्योंकि जब तक परिवहन संसाधनों को बेहतर नहीं किया जाएगा आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार नहीं कर सकेंगे इसलिए भारत में भी जब विदेशी व्यापार किया जाता है तो हवाई परिवहन मार्ग को अपनाया जाता है जिसके माध्यम से ही सामानों का आयात और निर्यात हो पाता है ऐसे में यदि देखा जाए तो हवाई अड्डों के मामले में भारत जनसंख्या के आधार पर काफी पीछे चल रहा है लेकिन भारत में बहुत से ऐसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे(International Airports) भी हैं जो 24 घंटे विदेशी हवाई परिवहन के लिए जाने जाते हैं जिसके (Bharat Me Kitne Airport Hai) बारे में आज हमें विस्तार से बताएंगे।

भारत का वायु परिवहन व्यवस्था

वायु परिवहन के बात करें तो वर्ष 1912 में ही Air Transportation की शुरुआत भारत में कर दी गई थी कि वर्तमान समय में Airport Authority of India के माध्यम से संचालित होता है और पूरे भारत के जितने भी हवाई अड्डे हैं वह सभी एआई के अनुसार संचालित होते हैं और वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो भारत में कुल 486 अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू हवाई अड्डे मौजूद है

भारतीय विमान निगम की जो सेवाएं हैं वह देश के साथ ही साथ पड़ोसी के भी कई अन्य देशों को भी यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं इसे मुख्य तौर पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश,मालदीव, श्रीलंका और म्यांमार को माना जाता है।

Bharat Me Kitne Airport Hai
Bharat Me Kitne Airport Hai

यह भी पढ़े:भारत में कितने हाईकोर्ट है

International Airports (अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे)

भारत में लगभग 34 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं के माध्यम से देश के कोने कोने में हवाई यात्रा की जाती है और उसके साथ ही साथ वैश्विक स्तर पर जो व्यापार होता है वह International Airports के माध्यम से संचालित हो पाता है ऐसे में आज मैं आपको भारत के उन सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की सूची प्रदर्शित करेंगे।

भारत के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों की सूची (List Of International Airports In India)

International Airports(हवाई अड्डे) Place(स्थान)
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा    हैदराबाद,तेलंगाना
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डानई दिल्ली
लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा    गुवाहाटी ,असम
श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाअमृतसर,पंजाब
बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा    भुवनेश्वर,ओडिशा
लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डावाराणसी,उत्तर प्रदेश
चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डालखनऊ,उत्तर प्रदेश
तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा    तिरुचिलापल्ली,तमिलनाडु
चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा      चेन्नई,तमिल नाडु
जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा      जयपुर,राजस्थान
बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा,नागपुर,महाराष्ट्र
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा    मुंबई,महाराष्ट्र
त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई तिरुवंतपुरम,केरला
कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा    कोझिकोड,केरला
कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा    कोच्चि,केरला
मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा    मंगलौर,कर्नाटक
केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डाबंगलौर,कर्नाटक
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाअहमदाबाद,गुजरात
वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाअंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
गया एयरपोर्टगया,बिहार
वडोदरा एयरपोर्ट          वडोदरा,गुजरात
नासिक एयरपोर्टनासिक,महाराष्ट्र
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट         चंडीगढ़
मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डामंगलौर,कर्नाटक
बागडोगरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डासिलीगोड़ी,पश्चिम बंगाल
मदुरै हवाई अड्डा मदुरै,तमिलनाडु
इम्फाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा    इंफाल,मणिपुर
शेख उल-आलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाश्रीनगर,जम्मू & कश्मीर
कोयम्बटूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाकोयंबतूर,तमिलनाडु
डाबोलिम हवाई अड्डडाबोलिम, गोवा
देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट          इंदौर,मध्य प्रदेश
सूरत एयरपोर्ट सूरत,गुजरात
कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा      कन्नूर,केरला
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाकोलकाता,पश्चिम बंगाल

Domestic Airports (घरेलू हवाई अड्डा)

यदि देखा जाए तो Airports Authority of India के अंतर्गत घरेलू हवाई अड्डे (Domestic Airport) की जो संख्या है वह 94 है,जिसके माध्यम से देश के एक कोने से दूसरे कोने तक यात्रा की जा सकती है जिसकी सूची क्रमबद्ध तरीके से आपको प्रदर्शित की जाएगी।

यह भी पढ़े: भारत में कितने रेल मंडल, जोन और रेलवे स्टेशन है

भारत में घरेलू हवाई अड्डों की सूची (List Of Domestic Airports In India)

  • कुशोक बकुला रिम्पोछे हवाई अड्डा-लेह, लद्दाख
  • सिविल एयरपोर्ट पठानकोट-पठानकोट, पंजाब
  • कांगड़ा एयरपोर्ट- गग्गल, हिमाचल प्रदेश
  • कुल्लू मनाली हवाई अड्डा-कुल्लू, हिमाचल प्रदेश
  • शिमला हवाई अड्डा-शिमला
  • चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा-चंडीगढ़, पंजाब
  • देहरादून एयरपोर्ट-देहरादून, उत्तराखंड
  • पंतनगर एयरपोर्ट-पंतनगर, उत्तराखंड
  • गोरखपुर एयरपोर्ट-गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
  • रक्सौल हवाई अड्डा-रक्सौल, बिहार
  • मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट-मुजफ्फरपुर, बिहार
  • जोगबनी एयरपोर्ट-जोगबनी, बिहार
  • कूच बिहार एयरपोर्ट-कूच बिहार, पश्चिम बंगाल
  • पासीघाट एयरपोर्ट-पासीघाट, अरुणाचल प्रदेश
  • तेजू एयरपोर्ट-तेजू, अरुणाचल प्रदेश
  • डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट-डिब्रूगढ़, असम
  • लीलाबारी एयरपोर्ट-लीलाबारी, झारखंड
  • जोरहाट एयरपोर्ट-जोरहाट, असम
  • दीमापुर एयरपोर्ट-दीमापुर, नगालैंड
  • शिलांग एयरपोर्ट-शिलांग, मेघालय
  • सिलचर एयरपोर्ट-सिलचर, असम
  • इम्फाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा-इम्फाल, मणिपुर
  • कैलाशहर एयरपोर्ट-कैलाशहर, त्रिपुरा
  • लेंगपुई हवाई अड्डा-लेंगपुई, मिजोरम
  • रूपसी एयरपोर्ट-रुपसी, असम
  • कमालपुर एयरपोर्ट        -कमालपुर, त्रिपुरा
  • खोवाई एयरपोर्ट-खोवाई, त्रिपुरा
  • बालुरघाट एयरपोर्ट        -बालुरघाट, पश्चिम बंगाल
  • मालदा एयरपोर्ट-मालदा, पश्चिम बंगाल
  • बेहाला एयरपोर्ट-कोलकाता, पश्चिम बंगाल
  • चाकुलिया एयरपोर्ट-चाकुलिया, झारखंड
  • बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा-भुवनेश्वर, ओड़ीशा
  • विशाखापत्तनम हवाई अड्डा-विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
  • राजमुंदरी हवाई अड्डा-मधुरपुडी, आंध्र प्रदेश
  • डोनाकोंडा हवाई अड्डा-डोनाकोंडा, आंध्र प्रदेश
  • कडप्पा एयरपोर्ट-कडप्पा, आंध्र प्रदेश
  • तिरुपति हवाई अड्डा-तिरुपति, आंध्र प्रदेश
  • पांडिचेरी एयरपोर्ट-पांडिचेरी
  • मदुरई हवाई अड्डा-मदुरै, तमिलनाडु
  • तूतीकोरिन एयरपोर्ट-तूतीकोरिन, तमिलनाडु
  • अगत्ती एयरपोर्ट-अगत्ती, लक्षद्वीप
  • सलेम एयरपोर्ट-सलेम, तमिलनाडु
  • मैसूर एयरपोर्ट-मैसूर, कर्नाटक
  • वेल्लोर एयरपोर्ट-वेल्लोर, तमिलनाडु
  • हुबली हवाई अड्डा-हुबली, कर्नाटक
  • बेलगाम एयरपोर्ट-बेलगाम, कर्नाटक
  • नादिरगुल एयरपोर्ट-नादिरगुल, तेलंगाना
  • विजयवाड़ा हवाई अड्डा-विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश
  • बेगमपेट एयरपोर्ट-हैदराबाद, तेलंगाना
  • वारंगल हवाई अड्डे-वारंगल, तेलंगाना
  • जुहू एयरपोर्ट-जुहू, महाराष्ट्र
  • अकोला एयरपोर्ट-अकोला, महाराष्ट्र
  • औरंगाबाद एयरपोर्ट-औरंगाबाद, महाराष्ट्र
  • जलगांव हवाई अड्डा-जलगाँव, महाराष्ट्र
  • स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट-रायपुर, छत्तीसगढ़
  • भावनगर एयरपोर्ट-भावनगर, गुजरात
  • खंडवा एयरपोर्ट-खंडवा, मध्य प्रदेश
  • बिरसी एयरपोर्ट-गोंदिया, महाराष्ट्र
  • झारसुगुड़ा हवाई अड्डा-झारसुगुडा, ओड़ीशा
  • बिरसा मुंडा हवाई अड्डा-रांची, झारखंड
  • बागडोगरा विमानक्षेत्र सिविल हवाई अड्ड-वडोदरा, पश्चिम बंगाल
  • राजकोट हवाई अड्डा-राजकोट, गुजरात
  • केशोद (जूनागढ़) एयरपोर्ट-केशोद, गुजरात
  • पोरबंदर हवाई अड्डा-पोरबंदर, गुजरात
  • सिविल एन्क्लेव हवाई अड्डा-जामनगर,  गुजरात
  • भुज एयरपोर्ट-भुज, गुजरात
  • कांडला एयरपोर्ट-कांडला, गुजरात
  • देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट-इंदौर, मध्य प्रदेश
  • राजा भोज एयरपोर्ट-भोपाल, मध्य प्रदेश
  • जबलपुर एयरपोर्ट-जबलपुर, मध्य प्रदेश
  • पन्ना हवाई अड्डा-पन्ना, मध्यप्रदेश
  • सतना हवाई अड्डा-सतना, मध्यप्रदेश
  • खजुराहो हवाई अड्डा-खजुराहो, मध्यप्रदेश
  • ललितपुर एयरपोर्ट-ललितपुर, उत्तर प्रदेश
  • महाराणा प्रताप हवाई अड्डा-उदयपुर,राजस्थान
  • कोटा एयरपोर्ट-कोटा,राजस्थान
  • झांसी हवाई अड्डा-झांसी
  • राजमाता विजया राजे सिंधिया एयर टर्मिनल-ग्वालियर, मध्य प्रदेश
  • कैट बमरौली इलाहाबाद एयरपोर्ट-इलाहाबाद
  • सिविल एन्क्लेव-कानपुर
  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डा
  • जैसलमेर हवाई अड्डा-जैसलमेर, राजस्थान
  • जोधपुर हवाई अड्डा-जोधपुर, राजस्थान
  • सफदरजंग एयरपोर्ट-नई दिल्ली
  • लुधियाना एयरपोर्ट-लुधियाना, पंजाब
  • बिलासपुर एयरपोर्ट-बिलासपुर, छत्तीसगढ़
  • डीसा एयरपोर्ट-पालनपुर, गुजरात
  • किशनगढ़ एयरपोर्ट       -अजमेर, राजस्थान
अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू हवाई अड्डे से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
भारत का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है जो कि दिल्ली के पालम में स्थित है।

घरेलू हवाई अड्डा क्या होता है?

जिन हवाई अड्डे से एक राज्य से दूसरे राज्य हवाई जहाजों का संचालन किया जाता है जो कि केवल देश के अंदर ही आते जाते हैं उन्हें घरेलू हवाई अड्डा कहा जाता है।

सबसे ज्यादा घरेलू हवाई अड्डा वाला राज्य कौन सा है?

देश में गुजरात राज्य को सबसे ज्यादा घरेलू हवाई अड्डे वाला राज्य माना जाता है क्योंकि वहां पर 9 घरेलू हवाई अड्डे मौजूद है।

Leave a comment