आधार कार्ड बैंक खाता लिंक स्टेटस कैसे चेक करे- Aadhaar/Bank Linking Status

आधार कार्ड बैंक खाता लिंक कैसे करे और Aadhaar/Bank Linking Status कैसे चेक करे एवं स्टेटस चेक करने के तरीके क्या क्या है

वर्तमान समय में Aadhaar Card अनिवार्य दस्तावेज के रूप में काफी व्याधा उपयोग किया जाने वाला दस्तावेज हो चुका है यही कारण है किस सरकारी कार्य हो या फिर कोई निजी कार्य सभी जगहों पर आधार कार्ड मान्य माना जाता है सरकारी दफ्तर में या फिर बैंक के अकाउंट में इन सभी चीजों में आधार कार्ड की उपयोगिता देखने को मिलती है वही देखा जाए तो बैंकों में बैंक खाता खोलने से लेकर एटीएम कार्ड निकलवाने तक इस महत्वपूर्ण दस्तावेज की मांग की जाती है आज इस Article में हम आपको आधार कार्ड बैंक खाता से कैसे लिंक होता है तथा उसके स्टेटस कैसे चेक किया जाता है

उसके बारे में विस्तृत तौर पर जानकारियां प्रदान करेंगे जिससे आपको यदि भविष्य में आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक स्टेटस चेक(Aadhaar Card Bank Account se Link Status Check) करना हो तो आसानी से कर सकें तो आइए निम्नलिखित हम आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।

Aadhaar/Bank Linking Status

ऐसे देखा जाए तो Aadhaar Card को अनिवार्य दस्तावेज के रूप में हर जगह उपयोग में लाया जाता है और Bank Account में यदि किसी का Aadhaar Card Link नहीं है तो यह करना भी अब आवश्यक माना जाता है जिसके माध्यम से सरकार DBT के माध्यम से आपको सब्सिडी प्रदान करती रहती है जिस किसी अकाउंट होल्डर ने अभी तक अपने Aadhaar Card को Bank Account Link नहीं किया है वह Online माध्यम से SMS के माध्यम से या फिर Phone Banking ATM आदि के माध्यम से आसानी से Aadhar Card को लिंक कर सकते हैं और सब्सिडी जैसी विशेष सुविधा का आनंद उठा सकते हैं निम्नलिखित हम आपको जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Aadhaar/Bank Linking Status
Aadhaar/Bank Linking Status

आधार कार्ड Bank Account Link Offline Status Check

कभी-कभी क्या होता है कि बहुत से ऐसे Bank Account Holder है उन्हें यह पता ही नहीं होता कि उनका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं तो उसके लोगों ने परेशान होने की जरूरत नहीं है वह बहुत से तरीकों में से Offline के द्वारा अपने Status की जानकारी बहुत ही आसानी से अपने Mobile Phone के माध्यम से ले सकते हैं ऐसे में उन्हें नाही नेट की नाही Laptop Smartphone Computer आदि की जरूरत पड़ेगी इससे आप Keypad Phone का भी सहारा ले सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone के Dial Pad पर जाना होगा जहां पर आपको *99*99# के Number को दबाना होगा।
  • अब आपके सामने Aadhaar Link Status का Option दिखेगा जिसमें आपको 1 नंबर का Button दबाना होगा।
  • उसके बाद आपसे आपका Aadhaar Number मांगा जाएगा जिसके बाद आपको दर्ज करके Send के विकल्प पर Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपको Confirm का Option दिखेगा जिसपर आपको Click कर देना होगा उससे पहले आपको अपना Aadhaar Number सही से Check कर लेना होगा
  • अब आपको अगले विकल्प में 1 नंबर लिख कर Send के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके मोबाइल फोन में कुछ समय बाद एक Notification आएगा जिस पर आप के Aadhaar Card किस बैंक खाते से Link है उसकी पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई रहेगी।

Aadhaar Card bank Account Link को आधार Website के माध्यम से चेक

जो भी Bank Account Holder आधार कार्ड बैंक अकाउंट  Link Status ऑनलाइन माध्यम से चेक करना चाहते हैं उन्हें हम Aadhar Website के द्वारा कैसे Status को Check करते हैं वह बताने जा रहे हैं।

Aadhaar/Bank Linking Status
Aadhaar Card bank Account Link
  • जहां पर आपके सामने एक होम पेज खोलकर आ जाएगा उसमें आपको MY Aadhaar के Option पर Click करना होगा।
  • जहां पर आपको Check Aadhaar और Bank Linking Status के विकल्प पर Click कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको वहां पर अपने आधार कार्ड नंबर को दर्ज कर देना होगा तथा एक Security Code भी दिया गया होगा जो आपको दर्ज कर देना होगा तथा Send OTP के विकल्प पर आपको क्लिक कर देना होगा
  • उसके बाद आपके Register Mobile Number पर एक OTP जाएगा जिससे आपको दर्ज करके Enter कर देना होगा तथा उसके बाद आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Aadhaar Card Bank Account Link की पूरी जानकारी दिखाई देने लगेगी।

Application के माध्यम से Aadhaar Card Bank Account Link Status Check

उपरोक्त अन्य Offline और Online तरीकों के बारे में जानकारियां प्रदान की है परंतु अब हम आपको Mobile Phone में Application के माध्यम से आधार कार्ड बैंक अकाउंट लिंक स्टेटस किस प्रकार से चेक करते हैं वह भी बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको Mobile Phone में Google Play Store पर जाना होगा।
  • जहां पर आप को Search Engine में जाकर M-Aadhaar App को Download कर लेना होगा तथा उसे Install कर लें।
Aadhaar/Bank Linking Status
M-Aadhaar App
  • उसके बाद आपको उसे Open करना होगा तथा उसे अपने Mobile Number के द्वारा Login करें याद रहे उसी नंबर से आपको Login करना होगा जिससे आपका आधार कार्ड जुड़ा हुआ है।
  • अब आपको Login के बाद अपने Aadhar Card Profile को Add करना होगा।
  •  उसके बाद आपको ‘Check All Status’ के विकल्प पर Click करना होगा जहां पर आपको ‘Aadhaar Linking/Bank Status पर Click करना होगा।
  •  अब आप से वहां पर Captcha Code मांगा जाएगा जिसे सही-सही दर्ज करने के बाद आपको ‘Submit’ के Button पर Click कर देना होगा
  •  उसके बाद आप के आधार कार्ड बैंक से लिंक स्टेटस आपके सामने दिखाई देने लगेगा।
Conclusion:निष्कर्ष

उपरोक्त आज हम आपको इस Article के माध्यम से आपके Aadhaar Card Bank Account Link Status कैसे चेक करते हैं वह बताने का कार्य किया है जिससे आप आसानी से अपने Aadhaar Card के स्टेटस को चेक कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन तरीकों को हमने Online और Offline दोनों Mode के माध्यम से बताया है हम आशा करते हैं कि कभी भविष्य में आपको इस कार्य की जरूरत पड़ती है तो यह लेकर आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

Leave a comment