भारत में कितने रेल मंडल, जोन और रेलवे स्टेशन है- जाने नाम व सूची देखे

Railway Mandal Kya Hota Hai और भारत में कितने रेल मंडल, जोन और रेलवे स्टेशन है तथा Rail Mandal, Zone Aur Railway Station की सूची व नाम देखे

दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी जो रेलवे सेवा है वह भारतीय रेलवे सेवा को माना जाता है क्योंकि इस देश में लगभग 12 हजार से अधिक ट्रेनें प्रतिदिन चलते हैं जिसमें लगभग 2 करोड़ से ज्यादा यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं जिसकी वजह से बहुत से लोगों को इस भारतीय रेलवे ने रोजगार का अवसर प्रदान किया है एशिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क के तौर पर जाने जाने वाला भारतीय रेलवे अपने आप में एक अनोखी मिसाल मानी जाती है आज भारतीय रेलवे से संबंधित ही हम आपको भारत में कितने Railway Zone, मंडल,St हैं उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आपको भी भारतीय रेलवे(Railway Mandal) से संबंधित पुख्ता जानकारियां प्राप्त हो सके तो आइए निम्नलिखित हम आपको कुछ ज्ञान साझा करते हैं।

भारतीय रेलवे का इतिहास

जैसा कि हमने बचपन से ही पड़ा कि भारतीय रेल की शुरुआत सबसे पहले 16 अप्रैल 1853 ईस्वी में की गई जोकि मुंबई और थाने के बीच चलाई गई थी इस ट्रेन में लगभग 35 किलोमीटर की दूरी तय करके एक नया कीर्तिमान दिया था 14 डिब्बे इस ट्रेन को भाप के इंजन के द्वारा चलाई गया था वही अधिक पूर्वी भारत की बात की जाए तो 1854 ईसवी में हावड़ा से हुगली के बीच प्रथम ट्रेन संचालन किया गया और उत्तरी भारत में 1859 में कानपुर से इलाहाबाद के मध्य प्रथम ट्रेन का संचालन किया गया था भारत में प्रथम विद्युत ट्रेन को मुंबई वीटी से कुर्ला के बीच सन 1925 ईस्वी में चलाया गया था अब भारत की स्वतंत्रता के बाद सन 1950 में भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण भी कर दिया गया था।

Railway Mandal
Railway Mandal

यह भी पढ़े: IRCTC में Train Ticket ऑनलाइन बुक कैसे करें

रेल जोन क्या होता है?

विश्व की दूसरी तथा एशिया की पहली नंबर की सबसे बड़ी रेलवे सेवा होने के साथ ही साथ भारतीय रेलवे सबसे व्यस्त भी मानी जाती है शायद यही वजह है की भारतीय रेलवे को कई रेल जोन में भी बैठ कर रखा गया है जिससे काम कार्स किसी वजह से अव्यवस्थित ना हो सके क्योंकि अलग-अलग रेल जोन होने से इनके अलग-अलग कारण है बांट दिए जाते हैं तथा सभी रेलवे जोन में महाप्रबंधक और रेलवे प्रबंधक की भी नियुक्ति की जाती है वर्तमान समय में भारत में 17 Railway Zone है जिनकी लिस्ट हम आपको नीचे प्रदान करने जा रहे हैं।

भारत के 17 Railway Zone

  • उत्तर रेलवे
  • उत्तर पूर्वी रेलवे या पूर्वोत्तर रेलवे
  • पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
  • पूर्व रेलवे
  • दक्षिण पूर्वी रेलवे
  • दक्षिण मध्य रेलवे
  • दक्षिण रेलवे
  • मध्य रेलवे
  • पश्चिम रेलवे
  • दक्षिण पश्चिम रेलवे
  • उत्तर पश्चिम रेलवे
  • पश्चिम मध्य रेलवे
  • उत्तर मध्य रेलवे
  • दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे
  • पूर्व तटीय रेलवे
  • पूर्वमध्य रेलवे
  • कोलकाता मेट्रो रेलवे

रेल मंडल क्या होता है?

जैसा कि उपरोक्त आपको बताया गया कि भारतीय रेलवे में 17 रेलवे जोन है तथा उन सभी Zone में कई रेलवे मंडलों को रखा गया है जिसमें एक Zone में चार से पांच रेलवे मंडलों को व्यवस्थित किया गया है तथा सभी रेल मंडलों के रेलवे प्रबंधक(DRM) नियुक्त किए जाते हैं उनके कार्य शैली को व्यवस्थित करने के लिए तथा यह सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधक(GM)को रिपोर्ट सकते हैं ऐसे में रेल मंडल की बात करें तो भारत में लगभग 73 रेल मंडल वर्तमान समय में मौजूद हैं जिनके लिए हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े:Train की Location कैसे देखे

भारत में 73 रेल मंडल की List

रेल जोन(Railway Zone)रेल मंडल(Railway Mandal)
उत्तर रेलवेदिल्ली,अंबाला,फिरोजपुर,लखनऊ एनआर,मुरादाबाद
पूर्वोत्तर रेलवेइज्जतनगर,लखनऊ,वाराणसी
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवेअलीपुर द्वार,कटिहार,लामडिंग,रंगिया तिनसुकिया
पूर्व रेलवेसियालदाह,हावड़ा,मालदा,आसनसोल
दक्षिण पूर्वी रेलवेआद्रा,चक्रधरपुर,खड़गपुर,राँची
दक्षिण मध्य रेलवेसिकंदराबाद,हैदराबाद,गुंटकल,गुंटूर नांदेड़,विजयवाड़ा
दक्षिण रेलवेचेन्नई,मदुरै,पालघाट,तिरुचुरापल्ली त्रिवेंद्रम
मध्य रेलवेमुंबई,भुसावल,पुणे,शोलापुर,नागपुर,मुंबई सेंट्रल,वडोदरा
पश्चिम रेलवेरतलाम,अहमदाबाद,राजकोट,भावनगर
दक्षिण पश्चिम रेलवेहुबली,बैंगलोर,मैसूर
उत्तर पश्चिम रेलवेजयपुर,अजमेर,बीकानेर,जोधपुर
पश्चिम मध्य रेलवेजबलपुर,भोपाल,कोटा
उत्तर मध्य रेलवेप्रयागराज,झांसी,आगरा
दक्षिणपूर्व मध्य रेलवेबिलासपुर,रायपुर,नागपुर
पूर्व तटीय रेलवेखुर्दा रोड,संबलपुर,विशाखापत्तनम
पूर्वमध्य रेलवेदानापुर,धनबाद,दीनदयाल उपाध्याय,समस्तीपुर,सोनपुर
कोलकाता मेट्रो रेलवेकोलकाता मंडल

Railway Station क्या होता है?

जिस तरह से सभी Railway Zone में Railway Mandal मौजूद होते हैं उसी प्रकार हर एक रेलवे मंडल में कई सारे Railway Station मौजूद होते हैं या रेलवे स्टेशन हर भारत के सभी ट्रेनों का संचालन किया जाता है जब एक ट्रेन को किसी एक स्टेशन से चलकर दूसरे पड़ाव पर जाना होता है तो उसके रुकावट दूसरे स्टेशन पर ही होती है यही प्रकार का एक सराय होता है जहां पर सभी यात्रीगण अपनी ट्रेनों के समय का इंतजार करते हैं रेलवे स्टेशन ट्रेनों को ठहरने के लिए तथा यात्रियों को चढ़ाने उतारने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं।

भारत में Railway Station की संख्या कितनी है?

आज के समय में भारत में लगभग 10,000 अनुमानित रेलवे स्टेशन मौजूद है जो कि पूरे भारतवर्ष में रोजगार का अवसर प्रदान कर रहे हैं जिसके कारण विश्व के चौथे सबसे बड़े नियुक्तका के तौर पर भारतीय रेलवे जाना जाता है जिससे प्रतिदिन 2 करोड़ से अधिक यात्री ट्रेनों में सफर करते रहते हैं। प्रत्येक रेलवे स्टेशनों पर एक स्टेशन मास्टर नियुक्त किया जाता है जो कि पूरे स्टेशन की व्यवस्था को बनाए रखता है।

Conclusion:निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने बहुत ही महत्वपूर्ण विषय को आपसे साझा किया है जोकि Indian Railways से संबंधित है जिसमें भारतीय रेल के इतिहास को तथा भारतीय रेल में मौजूद Railway Zone, मंडल तथा स्टेशनों के बारे में भी विस्तार से बताने का प्रयास किया गया है या लेख आपके लिए भारतीय रेलवे से संबंधित जानकारियों हेतु बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होगी हम आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा।

Leave a comment