वर्तमान समय में विश्व में डिजिटल दुनिया की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए अब बहुत सी नामी कंपनियां अपने अलग-अलग Method पर Technology के क्षेत्र में काफी ज्यादा सक्रिय होती जा रही हैं जिसमें गत वर्ष Google ने Open AI की शुरुआत करके डिजिटल दुनिया में एक भूचाल सा ला दिया परंतु हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और Tesla के Ceo Elon Musk में Google Open AI को टक्कर देते हुए कृत्रिम बुद्धिमता कंपनी Explainable artificial intelligence(xAI) को Launch कर दिया है ऐसे में अब xAI भी Open AI की तरह है जो Technology को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी और शोध में भी काफी सहायक होगी हालांकि Elon Musk के साथ ही साथ San Francisco स्थित संगठन Center for AI Safety भी इसका नेतृत्व करती है।
xAI(Explainable artificial intelligence)क्या है?
हाल ही में Tesla के CEO और विश्व के सबसे धनी आदमी Elon Musk ने एक महत्वपूर्ण कृत्रिम बुद्धिमता कंपनी xAI की शुरुआत की है जिसका मुख्य उद्देश्य वास्तविकता को समझकर जीवन के सबसे बड़े सवालों को बेहतर तरीके से जवाब देने की कोशिश की गई है हालांकि इस कंपनी को शुरुआत करने में कई अन्य महत्वपूर्ण लोगों का भी हाथ रहा है जिसमें OpenAI,Google DeepMind Tesla और टोरंटो विश्वविद्यालय के पूर्व शोधकर्ता भी कार्य करता है ऐसे में इसके माध्यम से कई विकसित तकनीकों को उजागर किया जाएगा और खुद एलन मस्क इसे अन्य कंपनियों से अलग संचालित करेंगे।
यह भी पढ़े: Artificial Intelligence क्या है
एक्सएआई के संचालन में और कौन कौन है?
Elon Musk के द्वारा शुरू की गई xAI का सीधा फार्मूला यही है कि उस के माध्यम से ब्राह्मण की वास्तविक प्रकृति को समझा जा सके और ऐसे में इसी उद्देश्य पर कंपनी बेहतर तरीके से संचालित की जाएगी जिससे वास्तविकता को समझना और जीवन के बड़े-बड़े सवालों के जवाब भी आसानी से प्राप्त हो सकेंगे हालांकि एलन मस्क ने इस संबंध में पहले भी संकेतिक किया था कि आने वाले समय में Open AI महामारी और परमाणु युद्ध की तरह मानव अस्तित्व के लिए खतरा भी हो सकती है और यही कारण है और बेहतर बनाकर Explainable artificial intelligence को लांच करने का कार्य किया गया है।
xAI किस प्रकार से कार्य करता है?
Explainable artificial intelligence(AI) का काम करने का जो तरीका है वह बिल्कुल सिंपल और वास्तविक है जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रश्नों के जवाब फौरन ही प्राप्त कर सकते हैं और यह Google Open AI से बेहतर तरीके से संचालित किया जा सकता है हालांकि अभी इसे Launch किया गया है और इसके कार्य करने की प्रक्रिया के बारे में अभी कोई विशेष जानकारी साझा नहीं की गई है परंतु जहां तक Elon Musk के द्वारा इंटरव्यू के अंतर्गत कहा गया है की यह वैश्विक स्तर पर काफी ज्यादा सक्रिय और डिजिटल क्षेत्र में वास्तविक जवाबों को देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
यह भी पढ़े: Google Bard AI Login
Explainable AI के 5 Considerations
- Fairness and debiasing
- Model drift mitigation
- Model risk management
- Lifecycle automation
- Multi Cloud-ready
xAI(Explainable artificial intelligence) से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के द्वारा हाल ही में xAI को लॉन्च किया गया है जो भी एक प्रकार का टेक्नोलॉजी में विकसित किया गया अपडेट है।
xAI लॉन्च करने के लिए एलन मस्क के साथ और भी बहुत लोगों ने मिलकर इस पर काम किया है जिसमें मुख्य तौर पर OpenAI,Google DeepMind Tesla और टोरंटो विश्वविद्यालय के पूर्व शोधकर्ता भी रहे है।
टेस्ला के सीईओ एलन मस के द्वारा बुधवार के दिन 12 जुलाई 2023 को xAI के लांच करने की घोषणा की गई है।
xAI हो निश्चित तौर पर संचालित करने की स्वीकृति Center for AI Safety के द्वारा प्रदान की गई है।