LTE Aur VoLTE Kya Hai और Difference Between LTE & VOLTE एवं यह कैसे कार्य करते हैं व इसके फीचर्स क्या होते है जाने हिंदी में
LTE Aur VoLTE दोनों ही एक मोबाइल टेक्नोलॉजी है पर दोनों ही काफी अलग हैं। जहां LTE अच्छी डाटा स्पीड देता है वाह VoLTE कॉल्स की अच्छी क्वालिटी देता है और दोनों ही आजकल बहुत महत्वपूर्ण है। इस जेनरेशन में यह दोनों फोन के लिए बनाए गए हैं। ताकि इंटरनेट के साथ-साथ आपको वीडियो कॉल और वाईफाई कॉल का भी आनंद प्राप्त हो। और आजकल की भागदौड़ में दोनों ही चीजें अपनी जगह बनाती हैं।
LTE Aur VoLTE Kya Hai?
यह दोनों एक दूसरे पर निर्भत है। आजकल ज्यादा से ज्यादा काम ऑनलाइन हो रहा है। और ऑनलाइन काम के लिए सबसे इंपॉर्टेंट दो चीजें हैं। एक तो अच्छा नेटवर्क। और दूसरा अच्छा स्मार्टफोन। अच्छा स्मार्टफोन से हमारा मतलब है। कि जिससे डाटा स्पीड भी अच्छी आए और कॉलिंग में भी कोई परेशानी ना हो। वीडियो कॉल आपकी बहुत अच्छी चले और इंटरनेट स्पीड आपकी बहुत तेज़ हो। अच्छी इंटरनेट स्पीड और कॉलिंग के लिए सबसे इंपॉर्टेंट है कि हमारे स्मार्टफोन में LTE Aur VoLTE दोनों ही होने चाहिए।।आइए जानते हैं LTE और VoLTE असल में होते क्या है? और यह किस तरह काम करते हैं |
LTE क्या है?
LTE एक टेलीकम्युनिकेशन है। जिससे long-term evaluation कहते हैं। LTE एक वायरलेस ब्रॉडबैंड की तरह है LTE को 4G भी बोला जाता है। LTE आपको 4g नेटवर्क चलाने का आनंद देता है। इसकी इंटरनेट स्पीड डाउनलोड करने की 100MBPS और अपलोड करने की 50MBPS होती है। LTE एक स्मार्टफोन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है | आप जानते हैं आजकल? स्मार्टफोन बिना इंटरनेट के। किसी काम का नहीं और इंटरनेट हो तो उसकी स्पीड भी हो। एलटी आपको 4G स्पीड का आनंद देता है जिससे आप बिना रुके। वीडियोस ऑडियोज गेम्स और काफी सारी चीजें डाउनलोड कर सकते हैं
यह भी पढ़े: 5G क्या है
LTE के फीचर्स क्या है?
- डाउनलोड रेट: LTE के डाउनलोड रेट्स डाउलिकं में 1gbps है और अपलिंक में 50mbps
- ये एक ब्रॉडबैंड के तरह है: LTE एक ब्रॉडबैंड की तरह है। जो हाई स्पीड का आनंद देता है। आपको इसे इस्तेमाल करके एक ब्रॉडबैंड का ही आनंद मिलता है!
- वायरलेस इंटरनेट: LTE एक वायरलेस इंटरनेट है जो आपको 4G नेटवर्क का आनंद देता है। इसकी स्पीड एक वायरलेस ब्रॉडबैंड के तरह होती है। और आपको डाउनलोड या अपलोड करने में कोई परेशानी नहीं होती।
- 4G टेक्नोलॉजी एंड नेटवर्क:LTE एक 4G टेक्नोलॉजी और नेटवर्क है जिससे हमें कभी इंटरनेट स्पीड में कमी नहीं होगी। जैसे कि ऊपर बताया इसके स्पीड। 1gp डाउन लिंक में। और 50mbps अपलिंक में
- दुनिया भर में एलटीई स्पीड: पूरी दुनिया में इसकी एवरेज स्पीड 17.4 mbps और 50mbps है।
VoLTE क्या होता है?
VoLTE का मतलब है वॉइस ओवर लोंग टर्म एवोल्यूशन यह एक हाई स्पीड वॉयरलैस कम्युनिकेशन है। मोबाइल के लिए इसका मतलब है बेहतर साउंड वॉइस एक ही समय में वॉइस और डेटा का उपयोग करने की क्षमता। VOLTE एक बेहतर गुणवत्ता वॉइस कॉल देता है। एक ही समय में आवाज और डेटा का उपयोग करने की क्षमता और अधिक नेटवर्क देता है जो बेहतर नेटवर्क में तब्दील हो जाते हैं।
VoLTE के फीचर्स
- वॉयस और डाटा कॉल एक साथ: VoLTE का एक बहुत ही अच्छा फीचर है के यह कॉल के साथ-साथ डाटा का इस्तेमाल करने की क्षमता रखता है। इससे हमें किसी के अर्जेंट मैसेज का रिप्लाई करने में कोई प्रॉब्लम नहीं आती।
- बेहतर क्वालिटी वॉइस कॉल: VoLTE में वॉइस क्वालिटी बढ़ती है और आपको अच्छे से सुनाई देता है। साथ-साथ आपको डाटा इस्तेमाल करने में भी कोई परेशानी नहीं आती।
- कुछ ही फोन में पाया जाता है: VoLTE कुछ ही फोन में पाया जाता है। जैसे आईफोन सैमसंग गैलेक्सी फोन रिलायंस फोन। उम्मीद रखते हैं कि आप LTE और VoLTE दोनों ही चीजों को जान गए हैं। समझ गए हो कि इन दोनों में फर्क क्या होता है और दोनों किस कार्य में काम आते हैं? आइए जानते हैं कि इन दोनों मै डिफरेंस क्या होता है?
- कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं: VoLTE में अच्छी स्पीड के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता जो इंटरनेट आपके पास मौजूद है उसी में आपकी वॉइस कॉल और वीडियो कॉल की क्वालिटी बढ़ जाएगी।
Difference Between LTE & VOLTE
- LTE एक लॉन्ग टॉम एवोल्यूशन हे। इससे सिर्फ एक बार में एक ही चीज का आनंद ले सकते हैं। अगर हमने कॉल करें तो कॉल की अच्छी क्वालिटी हमें मिलेगी। और अगर डाटा यूज़ कर रहे हैं तो सिर्फ डाटा ही यूज करें उसके क्वालिटी अच्छी मिलेगी।
- इसकी कॉल की क्वालिटी डाटा ऑन करने पर कम हो जाती है। और कॉल ना हो तो हम डाटा का आनंद। ले सकते हैं। VoLTE को वॉइस ओवर लोंग टर्म एवोल्यूशन भी बोलते हैं।
- इससे डाटा और कॉल्स दोनों का आनंद ले सकते हैं। इसकी क्वालिटी अच्छी रहती है। डाटा ऑन करने पर भी आप दोनों चीजें साथ में यूज कर सकते हैं जैसे कि डाटा और कॉल अगर बीच में कोई मैसेज इंपॉर्टेंट आ जाता है तो आपको कॉल काटने की जरूरत नहीं है।
- आप उस कॉल के साथ साथ डाटा भी ऑन कर सकते हैं और अपना जवाब दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। उम्मीद रखता हूं कि आपको इस आर्टिकल से LTE और VoLTE दोनों ही चीजें समझ आ गई होंगी। कोशिश करूंगा कि आगे भी आपको इसी तरीके से हर चीज समझा संकु |