Duplicate RC कैसे बनाये: वाहन डुप्लीकेट (Vehicle Registration) आरसी प्राप्त करें

डुप्लीकेट आरसी क्या होती है और Duplicate RC Kaise Banaye एवं Vehicle Registration Kaise Kare व ऑनलाइन बनवाने की प्रक्रिया क्या है

इस समय सड़कों पर  चेकिंग का दौर चल रहा है और अगर आपकी गाड़ी के सारे पेपर साथ में नहीं होते तो आपके लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। तो अगर आप की आरसी खो गई है या फट गई है तो आप अपनी आरसी डुप्लीकेट हासिल कर सकते हैं। आरसी का डुप्लीकेट हासिल करना बेहद आसान है।आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं की डुप्लीकेट आरसी कैसे बनवाई जाती है? दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है कि आपके वाहन की आरसी गुम हो जाती है। तो ऐसे में Duplicate RC बुक कैसे बनवाए इस तरह की समस्या बहुत से लोगो को होती हैं।अगर आप जाना चाहते हैं की डुप्लीकेट आरसी केसे बनवाते है तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

आरसी क्या है?

आरसी गाड़ी का एक बहुत ही इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट है जो आरटीओ द्वारा गाड़ी मालिक को प्रदान किया जाता है। आरसी की फुलफॉर्म वहीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होता है। यह तो हम सभी जानते हैं कि आज के टाइम में सभी घरों में दो या चार पहिया वाहन जरूर होती है। अब गाड़ी होने के बाद आपको आरसी की जरूरत तो पड़ती ही है। क्योंकि अगर आपके पास आरसी नहीं होगी तो आपको जेल की सजा या फिर जुर्माना भरना जैसी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। गाड़ी चलाते समय अगर आपको ट्रैफिक मिल जाये या फिर आपके वाहन की चेकिंग हो जाये तो उस समय आपके पास आरसी की एक कॉपी होना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि आपके वाहन से संबंधित सभी जानकारियां आरसी की कॉपी में ही उपलब्ध होती हैं।

इसीलिए अगर आपकी आरसी  खो गई है या आप की आरसी पुरानी हो कर फट गई है तो आप उसकी डुप्लीकेट कॉपी हासिल कर सकते हैं।

Duplicate RC

यह भी पढ़े: ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं

Duplicate RC ऑनलाइन कैसे बनवा सकते हैं?

अगर आपकी आरसी बुक खो गई है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब डुप्लीकेट आरसी निकलवाने की प्रक्रिया और भी आसान और सरल हो गई है। आप बड़ी ही आसानी से बहुत ही कम समय में ऑनलाइन आरसी निकलवा सकते हैं। Duplicate RC ऑनलाइन निकलवाने में  ज्यादा से ज्यादा 25 मिनट का समय लगता है जबकि ऑफलाइन इस प्रक्रिया में ज्यादा समय भी लगता है। और आरसी बुक देर से भी प्राप्त होती है जिसकी वजह से लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

आरसी में क्या क्या जानकारियां होती हैं?

आरसी में वाहन से संबंधित सभी जानकारियां जैसे वाहन का नंबर, पिन नंबर,उसका रंग, उसके मालिक का नाम, पता, किस कंपनी से रजिस्टर कराया,  किस कंपनी का वाहन है, किस जगह से लिया है आदि  जानकारियां इस कार्ड में उपलब्ध होती हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस को वाहन से संबंधित सभी जानकारियां पुलिस को आसानी से प्राप्त हो जाती हैं।यह एक तरह का कार्ड होता है जिसमें एक चिप भी होती है। आरसी की सहायता से किसी भी तरह के हादसो से निपटा जा सकता है।

आप की आरसी बुक अगर खो जाए तो आपको क्या करना है?

वैसे तो हम सभी अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज बहुत संभाल कर रखते हैं लेकिन कभी हमारी आरसी बुक कहीं खो जाए या फिर कहीं गिर जाती है तो उसके लिए सबसे पहले हमें अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर रिपोर्ट दर्ज करानी होगी ताकि हमारी आरसी का कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद हमारी आरसी खो जाने का चालान यीशु किया जाएगा। आपको कंप्लेंट की एक कॉपी भी अपने पास रखनी होगी ताकि जरूरत पड़ने पर आप वह डुप्लीकेट कॉपी आप के काम आ सके।

आरसी बनवाने की निर्धारित फीस

वाहनफीस
Motorcycle/ scooter /moped 30 रुपए
LMV100 रुपए
Tractor /combine100 रुपए

यह भी पढ़े:RC Status कैसे देखें

ऑफलाइन डुप्लीकेट आरसी बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आरसी गुम हो जाने या चोरी हो जाने की f.i.r. कॉपी
  •  वोटर कार्ड
  •  बिजली बिल
  • राशन कार्ड
  • सामान्य रूप से लिखा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
  •  आपको एक सादे कागज पर लिखना होगा कि मेरे बाइक या कार की आरसी गुम हो  गई है में डुप्लीकेट आरसी बनवाना चाहता हूं।
  • इस एप्लीकेशन को आपको सब डिविजनल ऑफीसर के नाम पर लिखवानी है।

ऑफलाइन डुप्लीकेट आरसी बनवाने की प्रक्रिया

  • अगर आपकी  आरसी खो गई है तो आप को थाने पर जाकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाने के लिए f.i.r. की प्रति हासिल करनी होगी।
  • इसके बाद आपको जिले के आरटीओ व एआरटीओ ऑफिस में जाकर संपर्क करना होगा और अपनी गाड़ी रजिस्टर्ड है तो
  • अब आप को ऑफिस से फॉर्म 26 प्राप्त करना होगा
  • अब आपको उस फॉर्म में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है।  इसमें आपको गाड़ी की संपूर्ण जानकारी देनी होगी।
  • इसके साथ पहचान व आवास प्रमाण पत्र भी देना होगा।
  • अब आपको अपनी एक फोटो भी लगानी है और ऑफिस में जाकर फीस का भुगतान करना है।
  • पैसो का भुगतान करने के बाद रसीद लेना ना भूले।
  • वही प्रमाण पत्र लगाना होगा जो आप की आरसी में दर्ज है।
  • आपको रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी के सक्षम उपस्थित होना होगा।
  • अगर आपकी गाड़ी कमर्शियल है तो आपको नौकरी से हलफनामा बनवा कर देना होगा।

डुप्लीकेट आरसी ऑनलाइन बनवाने कि प्रक्रिया

  • डुप्लीकेट आरसी ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको सबसे पहले भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
Duplicate RC
Duplicate RC
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको नीचे वही कल रजिस्ट्रेशन रिलेटेड सर्विस पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन है।
  • अब आपको नीचे दी हुई स्क्रीन में अपना ट्रांसफर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है।
  • इसके बाद आपको प्रसिद्ध के बटन पर क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद आपके  सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • जिसमें आपको ऑनलाइन सर्विस के नीचे दिए गए ऑप्शन नंबर दो पर क्लिक करना है।
Duplicate RC Application Form
Duplicate RC Application Form
  • डुप्लीकेट आरसी वही कल ट्रांसफर एड्रेस चेंज जैसी सुविधाएं देखने को मिलेंगी।
  • इस पर क्लिक करने पर आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • अब आपको यहां पर अपने वाहन के चेसिस नंबर की लिस्ट 5 डिजिट यहां डालनी होगी।
  • अब आपको अपना वह आरसी नंबर यहां डालना है जो आप की आरसी बुक के साथ जुड़ा हुआ है।
  • दोनों नंबर डालने के बाद आपके पास एक कोड आएगा वह कोड आपको डालना होगा और शो डीटेल्स पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरा पेज ओपन हो जाएगा। यहां आपके वाहन की सारी जानकारी दी हुई होगी।
  • आपको इस पेज में सबसे ऊपर दिए हुए ऑप्शन डुप्लीकेट आरसी बुक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने कॉम खुलेगा यहां पर आपको डुप्लीकेट सर्टिफिकेट के नीचे अपना रिटर्न सेलेक्ट करना है।
  • यानी कि आप डुप्लीकेट आरसी बुक क्यों लेना चाहते हैं? क्या आप की आरसी गुम हो गई है या फिर किसी ने चोरी कर ली है। इस में दिए गए ऑफिस में से एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें f.i.r. नंबर f.i.r. डेट और पुलिस स्टेशन का नाम लिखना है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको डुप्लीकेट वही कल आरसी की फीस दिखाई देगी।
  • यहां पर आपको फीस ऑनलाइन भरनी है।
  • फीस भरने के बाद आपको कुछ फॉर्म दिखाई देंगे। उन्हें आप को प्रिंट करना है और उन पर साइन करने के बाद आपको बेसिक डॉक्यूमेंट भी लगाने हैं और इन्हें आरटीओ ऑफिस जाकर वहां जमा करना है।
  • 5 से 7 दिन में आपको डुप्लीकेट आरसी घर पर दे दी जाएगी।

Leave a comment