फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाये- Online Sell Photo/Image हिंदी में

Online Sell Photo Kya Hoti Hai और फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाये एवं यूनिक फोटो को ऑनलाइन कैसे बेचे व कहां पर बैच सकते हैं

दोस्तों जैसे कि हम सब जानते ही हैं कि आजकल डिजिटल का जमाना है और हमारा भारत डिजिटल भारत बन चुका है। ऐसे में  हमारे सारे काम डिजिटल तरीके से हो रहे हैं और जैसे कि आजकल आप सब जानते ही हैं कि बच्चों की पढ़ाई भी डिजिटल तरीके से ही हो रही है। ऐसे में डिजिटल तरीके से पैसे कमाना काफी आसान हो चुका है। दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं? क्या आप लोग जानते हैं कि अगर आप लोग अच्छे फोटोग्राफर हैं और आप के फोटोस खींचने का तरीका एकदम यूनिक है

तो आप अपने फोटोज ऑनलाइन बेच (Online Sell Photo) कर भी पैसे कमा सकते हैं? जी हां, दोस्तों आपने बिल्कुल सही पड़ा कि अगर आप अच्छे फोटोग्राफर हैं और आपके फोटो एकदम यूनिक तरीके से खींचते हैं तो आप अपने फोटोस ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

अच्छे फोटो खींचने के लिए हमें किन उपकरणों की जरूरत होती है (Online Sell Photo)

दोस्तों जैसे कि हम सभी जानते हैं कि फोटो खींचने के लिए हमें एक अच्छे कैमरे की आवश्यकता होती है और आजकल के मोबाइल ही इतने अच्छे आ रहे हैं कि आप उन मोबाइल का कैमरा के काम में उपयोग कर सकते हैं। और अगर आप अपने मोबाइल पर अच्छे फोटोस देने में कामयाब हो जाते हैं तो आप उन फोटोस को ऑनलाइन बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि फोटोस को ऑनलाइन कैसे बेचा जाता है |

Online Sell Photo/Image
Online Sell Photo/Image

यह भी पढ़े: Mobile Dial Pad पर अपना फोटो कैसे लगाये

यूनिक फोटो को ऑनलाइन कैसे बेचे?(Online Sell Photo)

Unique Photo लेकर आप ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इस बात पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है पर हां दोस्तों यह बिल्कुल सही है अगर आपको इंटरनेट से पैसे कमाने है तो काफी ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप फोटो को खरीद या बेच सकते हैं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि फोटो खरीदने या बेचने की  काफी अलग-अलग  वेबसाइट है। और सभी पर फोटो बेचने या खरीदने का तरीका काफी अलग अलग होता है।जैसे कि हम सब जानते हैं या के काफी बड़ी बड़ी कंपनियों को उनकी वेबसाइट के लिए अच्छे-अच्छे फोटोस की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आप अपना खुद का फोटो खींचा हुआ बेचना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो आप  ऑनलाइन वेबसाइट पर पोस्ट कर सकते हैं। वहां से अगर आपका फोटो किसी को बहुत पसंद आया तो वह आपसे वह फोटो खरीद सकता है आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

यूनिक फोटोस को कहां पर बैच सकते हैं?

Dreamstime website:

इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर आपको फोटो सेल करने में फायदा होता है क्योंकि यहां आपको प्रत्येक फोटो पर 25-50% तक का Revenue Share देता है! यदि आपका फोटो ओर ज़्यादा यूनीक होगा, तब आपको 10% अलग से बोनस दिया जायेगा।

यह भी पढ़े: डिजिटल कैमरा (Digital Camera) क्या है

Snapwire – Sell Your Photos:

यह भी एक बहुत अच्छा अल्टरनेटिव है।आप इसे भी अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं और फोटोज को अपलोड कर पैसे कमा सकते हैं। एक Snapwire क्रिएटर होने के नाते आपके फोटो ऐप्रोव हो जाने के बाद हर एक Download पर आपको कमाई होगी। बस आपको बढ़िया Photos को अपलोड करनी है।

Alamy:

  इस वेबसाइट को 1999 में लॉन्च किया गया था। यह एक स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट है। इस साइट पर प्रतिदिन लाखो फोटो अपलोड किए जाते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको खुद को रजिस्टर करना है जिसके बाद आपको अपने द्वारा क्लिक की गई फोटो को अपलोड करना है। जिसके बाद आपकी फोटो इस साइट पर अप्रूव की जाती है। अगर कोई आपकी अपलोड की हुयी image download करता है, तो आपको उसके प्राइस के 40 से 50% मिलता है। आप जितनी ज्यादा फोटो अपलोड करेंगे उतना ही ज्यादा पैसा आप कमा सकोंगे।

123RF:

आप इस साइट की मदद से फोटो, वीडियो, ऑडियो सेल कर सकते हैं। इस वेबसाइट का उपयोग करने से पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद आपको आपकी अपलोड कि गई फोटो के लगभग 30 से 60% कमीशन मिलता है। अगर आप 1 हज़ार से कम फोटो इस साइट पर अपलोड करते है तो आपको 30%  कमीशन मिलता है। आप जितने फोटो अपलोड करेंगे उतनी ही आपकी कमाई होगी। यहाँ पर 50$ होने के बाद आप उन पैसों को Paypal, Payoneer, Skrill के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।

Features Of Shutterstock.com website

Earnings & Activity

इस वेबसाइट पर आप अर्निंग एंड एक्टिविटी फीचर के माध्यम से अपनी कमाई आसानी से चेक कर सकते हैं। प्रतिदिन आप कितना कमाते हैं यह सब रिकॉर्ड आपको इस ऐप पर मिल जाएगा।

Submit From Phone

इस फीचर में आप किसी भी फोटो को अपलोड करने के बाद उसे सबमिट कर सकते हैं, क्योंकि सबमिट करने के बाद ही आपका फोटो सर्च रिजल्ट में दिखाई देता है।

Track Insight & Data

और अब बात करते हैं इस वेबसाइट के बहुत ही खास फीचर की जिसकी मदद से आप Data & Insight को भी ट्रैक कर सकते हैंजिससे कि आपको बहुत ही आसानी से पता चल जाएगा कि आपके द्वारा अपलोड किया गया फोटो कितनी बार डाउनलोड किया गया है। जिसका आपको नोटिफिकेशन मिल जाता है।

Conclusion

प्रिय दोस्तों उम्मीद करती हूं कि आपको मेरे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि  ऑनलाइन वेबसाइट पर फोटो बैच कर पैसे कैसे कमाए जाते हैं। आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी अगर आपको कोई भी कठिनाई है तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

Leave a comment