जब्त वाहन / गाड़ी छुड़ाने के लिए प्रार्थना पत्र | Application For Vehicle Release

जब्त वाहन / गाड़ी  छुड़ाने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे और Application For Vehicle Release एवं प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका क्या है जाने हिंदी में

देश में सड़कों पर वाहन चलाने के लिए बहुत से यातायात नियमों को बनाया गया है जिसका पालन करना सभी देशवासियों का कर्तव्य है ऐसे में बहुत बार ये भी देखने को मिलता है कि बहुत से ऐसे नागरिक हैं जो यातायात नियमों का उल्लंघन करके सड़कों पर आवाजाही करते रहते हैं जिसका नतीजा यह होता है की क्षेत्र के थाना प्रभारी या क्षेत्राधिकारी के माध्यम से उन पर कानूनी कार्रवाई करके उनकी गाड़ियों को भी जब्त कर लिया जाता है या फिर उनकी गाड़ियों पर चालान काटा जाता है और उसके लिए उन्हें चालान शुल्क देने अनिवार्य होते हैं यदि आप यातायात नियमों का पालन करें तो आप इन सब चीजों से बचें भी रहेंगे ऐसे में आज हम आपको जब तक वाहन छुड़वाने हेतु Application Letter कैसे लिखते हैं उस संदर्भ में जानकारी देंगे।

यातायात नियम का पालन क्यों करना चाहिए?

हमारे देश में देश की जनसंख्या के साथ ही साथ Motor Vehicle भी ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं और यदि देखा जाए तो हर घरों में बाइक अनिवार्य तौर पर देखने को मिलते हैं परंतु यदि सड़कों पर आवाजाही के लिए यातायात नियमों का पालन नहीं किया गया तो यह घातक भी साबित हो सकता है इसलिए भारत सरकार के अधीन सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा कुछ नियम कानून भी यातायात के बनाए गए हैं जिसका उपयोग करना सभी देशवासियों के लिए अनिवार्य है और यदि कोई देशवासी यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो वह किसी दुर्घटना का शिकार हो सकता है और उसे Motor Vehicle Act के अंतर्गत कानूनी प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ सकता है।

Application For Vehicle Release
Application For Vehicle Release

यह भी पढ़े: बाइक छुड़ाने के लिए थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र

Key Highlights of Bike Release Application

लेख जब्त वाहन / गाड़ी  छुड़ाने के लिए प्रार्थना पत्र
अधिनियम(ACT)Motor Vehicle Act
नियम यातायात नियम
लाभकानूनी कार्यवाही एवं दुर्घटना से बचाव
उद्देश्यनागरिकों को जब्त गाड़ी छुड़वाने हेतु प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका बताना
प्रार्थना पत्र का प्रारूपहिंदी

जब्त गाड़ी/बाइक को छुड़वाने हेतु थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र लिखना

आज के दौर में बहुत से ऐसे नागरिक है जो व्यवस्थित रूप से Traffic Rules का पालन नहीं करते हैं जिससे उन्हें कानूनी करवाई से भी गुजरना पड़ जाता है और ऐसे में यह भी देखने को मिलता है कि बहुत से लोग यातायात का उल्लंघन करके रोड के किनारे पर ही अपनी गाड़ी एवं बाइक को खड़ी कर के चले जाते हैं जिसके लिए थाना प्रभारी या क्षेत्राधिकारी के द्वारा उन गाड़ियों को जब्त कर लिया जाता है और उसे सीज कर के चालान कर दिया जाता है ऐसे मे अपनी बाइक/ गाड़ी को छुड़ाने के लिए आपको थाना प्रभारी को एक प्रार्थना पत्र लिखने की आवश्यकता होगी जिसके बाद ही थाना प्रभारी के द्वारा संज्ञान लेकर आपको हिदायत देकर आपकी गाड़ी को छोड़ा जाएगा।

Bike Release Application In Hindi Demo-1

सेवा में,

थाना प्रभारी महोदय

थाना जैतपुरा

जिला वाराणसी

उत्तर प्रदेश

विषय: नॉन पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने पर जब्त

महोदय,

मैं राहुल सोनकर जो शिवपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला हूं आपके थाना क्षेत्र के कच्ची बाग क्षेत्र में 15/05/2023 को अपने किसी विशेष कार्य से अपनी होंडा एक्टिवा बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 65बीएच****  है उसके साथ गया था जोकि मैने अपने वाहन को सड़क के किनारे ही खड़ा करके चला गया था परंतु जब वापस आया तो वहां पर मेरा वाहन नहीं था आसपास के लोगों से पता किया तो पता चला कि आपके द्वारा वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जा रही थी और आपने मेरे वाहन को नॉन पार्किंग एरिया में पाया जिसे आपके द्वारा ही जब्त कर के अपने थाने में रख लिया गया है

और आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के कारण हमेशा से ही यातायात नियमों का पालन करते आया हूं परंतु किसी जल्दबाजी या भूलवश मुझसे यह गलती हो गई जिसका खेद मैं आपसे प्रकट करता हूं।

ऐसे में आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र निवेदन है कि मेरी बाइक को छोड़ने की कृपा करें और दोबारा से भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं होगी इसकी जिम्मेदारी मैं स्वयं लेता हूं।

आपका विश्वासी

राहुल सोनकर

निवासी:शिवपुर

बाइक न०: यूपी 65बीएच****

मोबाइल न०:9889****63

Bike Release Application In Hindi Demo-2

सेवा में,

क्षेत्राधिकारी महोदय

कोतवाली थाना

गाजीपुर

विषय-  चेकिंग के दौरान लाइसेंस ना होने पर

महोदय

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं दीपक कुमार अपनी हीरो होंडा बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 61 बीएच 3575 है उसके साथ लंका से रौजे की तरफ जा रहा था रास्ते में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहन की चेकिंग हो रही थी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर के द्वारा मेरे कागजात की जांच की गई जिसमें मेरे पास ड्राइविंग लाइसेंस ना होने के कारण मेरी Bike को जब्त कर लिया गया है।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरी जब्त गाड़ी को छोड़ने की कृपा करें और आगे से भविष्य में यातायात नियमों का मैं व्यवस्थित रुप से पालन करूंगा और अपने सभी कागजात को अपने साथ लेकर चलूंगा।

धन्यवाद।

आपका आभारी

दीपक कुमार

पता: महुआबाग

गाजीपुर

बाइक न० UP 61 BH 3575

Leave a comment