क्लास टीचर को एप्लीकेशन कैसे लिखें 2024| Application to Class Teacher In Hindi

क्लास टीचर कैसे कहते है और क्लास टीचर को एप्लीकेशन कैसे लिखें 2024 एवं Application to Class Teacher In Hindi

जब भी किसी स्कूल में कोई बच्चा पढ़ाई करता है तो ऐसे में स्वाभाविक है कि किसी दिन उसकी तबीयत भी खराब हो सकती है जिस कारण से वह स्कूल जाने में असमर्थ हो सकता है ऐसे में उसके घर वालों को या माता-पिता को चाहिए कि उसके स्कूल के प्रिंसिपल या Class Teacher के नाम पर एक Leaving Application लिख कर दे दे जिससे उसके द्वारा ली गई छुट्टी को स्कूल को भी अवगत कराया जा सके जिससे उसे बाद में दंडित नहीं किया जा सकेगा ऐसे में यदि आपको क्लास टीचर के नाम एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है तो उसे Sample के माध्यम से हम निम्नलिखित विस्तार से बताएंगे जिसे आप भी आसानी से (Application to Class Teacher)लिख सकेंगे।

Application to Class Teacher In Hindi

जब भी बच्चे को बुखार हो या उसकी तबीयत सही नहीं हो और वो स्कूल जाने में असमर्थ हो तो ऐसी परिस्थिति में आप को सबसे पहले उसके Class Teacher को अवगत कराने की आवश्यकता पढ़नी चाहिए क्योंकि एक कक्षा अध्यापक ही होता है जो आपके बच्चों को स्कूल में बेहतर तरीके से देखभाल कर सकता है और यदि उसे इस परिस्थिति का पता होगा तो आपको कुछ दिनों की छुट्टी भी दे सकता है ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको क्लास टीचर को हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं उसका Demo भी बताएंगे।

Application to Class Teacher
Application to Class Teacher

यह भी पढ़े: Application For Sick Leave 

Application to Class Teacher

कक्षा में अनुपस्थित होने पर छात्र छात्राओं के अभिभावक के द्वारा जो Application लिखा जाता है उसका Sample अब हम निम्नलिखित आपको दर्शाएंगे जिससे आपके लिए काफी ज्यादा आसानी हो सकेगी।

  • कक्षा में अनुपस्थित होने पर अभिभावक के  द्वारा लिखा गया आवेदन पत्र
  • छात्र की बीमारी की छुट्टी के लिए लिखा गया अभिभावक के द्वारा Leave Application

Sample No.1

सेवा में,

कक्षाध्यापक महोदय

डालिम्स सनबीम स्कूल

रामकटोरा,वाराणसी

विषय: बेटे की बीमारी के कारण अनुपस्थिति होने पर छुट्टी हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा पुत्र राहुल कुमार आपके स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है जिसका रोल नंबर 63 है ऐसे में आपको उसकी अनुपस्थिति होने के कारण उस परिस्थिति से अवगत कराना चाहता हूं की राहुल को पिछले 4 दिनों से निमोनिया हो गया है जिस कारण से उसे शहर के ही सहारा हॉस्पिटल में डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती भी कराया गया था जिसका इलाज निरंतर जारी है इन सभी परिस्थितियों में मैं काफी ज्यादा विचलित हो चुका था जिस कारण से स्कूल को राहुल की स्थिति के बारे में सूचित नहीं कर सका जिस कारण से वह 4 दिन से अनुपस्थित रहा है।

ऐसे में मैं आप श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध करता हूं कि राहुल की अनुपस्थिति को माफ करके उसे अवकाश देने की कृपा करें जिससे वह पुनः कक्षा में उपस्थित हो सके और इस एप्लीकेशन के साथ ही साथ में उसकी मेडिकल रिपोर्ट भी आपको संलग्न कर रहा हूं जिससे आपको पूर्ण परिस्थिति से अवगत कराया जा सकेगा।

धन्यवाद!

आपका विश्वासी

नीरज कुमार सिंह

प्रह्लाद घाट,मच्छोदरी

वाराणसी

मोबाइल न० 8565****96

दिनांक:17/04/2023

यह भी पढ़े: फीस माफी की एप्लीकेशन

Sample No.2

सेवा में,

प्रधानाध्यापक/ कक्षा शिक्षक महोदय

शाह फैज़ इंग्लिश स्कूल

रौजा,लंका मैदान

गाजीपुर

विषय:बेटी की बीमारी के संबंध में कक्षाध्यापिका को अवगत कराना

महोदया,

मैं आपके स्कूल के कक्षा 9B की छात्रा रूहानी शर्मा का पिता हूं और आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरी बेटी पिछले 1 सप्ताह से टाइफाइड बीमारी से ग्रसित है जिस कारण से उसका स्वास्थ्य निरंतर गिरता ही जा रहा है ऐसी परिस्थिति में वह पिछले 4 दिनों से स्कूल आने में असमर्थ रही है जिससे आपको भी उसकी परिस्थिति के बारे में पता नहीं चल सका।

आप महोदय से मेरा विनम्र अनुरोध है की मेरी बेटी को 14/04/2022 से 20/04/2023 की तिथि तक अवकाश देने की कृपा करें जिससे उसका निरंतर इलाज कराया जा सके और वह पुनः स्वस्थ होकर स्कूल जाने के लिए तैयार हो सके हालांकि इस आवेदन पत्र के साथ ही साथ हमने अपनी पुत्री का मेडिकल सर्टिफिकेट भी संलग्न किया हुआ है जिससे आप उसकी वर्तमान परिस्थिति से अवगत हो सकें।

सधन्यवाद।

आपका विश्वासी

रजत शर्मा

महाराजगंज फटक

गाजीपुर

मोबाइल न० 6392****96

दिनांक:16/04/2023

Leave a comment