Fees Mafi Application Kya Hai और फीस माफी की एप्लीकेशन कैसे लिखे एवं एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
हमारे देश में शिक्षा का अत्यधिक महत्व देखने को मिलता है ऐसे में सभी वर्गों के लोगों को एक समान रूप से शिक्षा प्रदान करना School,College का भी दायित्व होता है जिससे गरीब से गरीब बच्चे भी अपने शिक्षा को पूर्ण कर सके और एक शिक्षित नागरिक बन सकें ऐसे में बहुत बार ऐसा होता है की बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो कि किसी विकट परिस्थितियों के कारण अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाते तो कई ऐसे हैं जो निर्धन परिवार से आते हैं पढ़ने की लालसा तो बहुत होती है
परंतु वह स्कूल कॉलेजों की फीस अदा नहीं कर पाते ऐसे में कॉलेज जाना छोड़ देते हैं तो आज हम उन्हीं सब कठिनाइयों को देखते हुए फीस माफी एप्लीकेशन(Fees Mafi Application) कैसे लिखते हैं तथा उससे संबंधित फीस माफी डेमो को दर्शाने जा रहे हैं जिससे यदि भविष्य में आपको फीस माफी एप्लीकेशन की जरूरत पड़े तो आप आसानी से लिख सकें।
Fees Mafi Application
भारत सरकार ने हमेशा से ही यह चाहा है कि देश का प्रत्येक नागरिक शिक्षित बने और उसके लिए कई प्रकार की ऐसी योजनाएं भी चलाई जाती हैं जिसमें Scholarship योजना भी शामिल होती है परंतु गरीब एवं निर्धन परिवार से आने वाले जो बच्चे होते हैं वह स्कूलों में Admission तो करा लेते हैं लेकिन फीस ना अदा कर पाने की वजह से उन्हें स्कूल को बीच में ही छोड़ना पड़ता है जिससे वह शिक्षा से दूर होते चले जाते हैं लेकिन आपको बताते चलें कि प्रत्येक स्कूलों में यदि आप फीस माफी एप्लीकेशन लिख कर भेजे तो आपकी Fees Mafi हो जाएगी और ऐसे में आप मुफ्त में अपनी शिक्षा को ग्रहण कर सकेंगे तो आइए उसका तरीका हम आपको निम्नलिखित बताते हैं।

छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे
फीस माफी एप्लिकेशन कैसे लिखते है
यदि आपको कभी Fees Mafi Application लिखने की जरूरत पड़े तो उसका तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से अपना फीस माफी Application लिख सकते हैं।
Sample No.1
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी
दिल्ली पब्लिक स्कूल
बाबतपुर,वाराणसी
विषय :फीस माफ़ी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राजेंद्र कुमार त्रिपाठी आपके विद्यालय का कक्षा 9वी का छात्र हूं मेरे पिताजी एक किसान है और उनके द्वारा की गई खेती से ही हमारे घर की आजीविका चलती है परंतु इस वर्ष समय से पहले बारिश ने फसल को खराब कर दिया जिससे हमारी आर्थिक स्थिति पर काफी ज्यादा असर पड़ा है इस कारण से मैं विद्यालय की फीस देने में असमर्थ हूं और मैं अपनी कक्षा का एक होनहार छात्र भी हूं और अपनी कक्षा में सदा फर्स्ट आता रहा हूं और मेरा खेलकूद और विद्यालय की तरफ से कराए जाने वाली प्रतियोगिताओं में काफी अच्छा परफॉर्मेंस भी रहा है।
अतः आप श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मेरे इस वर्ष की फीस को माफ करने की कृपा करें जिस से प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
राजेंद्र कुमार त्रिपाठी
कक्षा:9 B
रोल नंबर:54

Sample No. 2
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य जी
केंद्रीय विद्यालय
जोधपुर,राजस्थान
विषय :घर की आर्थिक स्तिथि ठीक ना होने की वजह से फीस माफी
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके कॉलेज का कक्षा ग्यारहवीं का छात्र और मेरे पिताजी निजी कंपनी में होमगार्ड का कार्य करते हैं जिसके वजह से उनकी आय सीमित और बहुत कम है ऐसे में परिवार चलाना उनके लिए काफी ज्यादा दिक्कत खड़ा कर रहा है और मेरे परिवार में मेरे चार भाई बहन और है जिनके लालन-पालन में ही मेरे पिताजी का काफी ज्यादा खर्च हो जाता है ऐसे में मैं अपने विद्यालय का सबसे होनहार छात्र भी हूं अब प्रत्येक वर्ष में अपनी कक्षा में प्रथम भी आता रहा हूं।
अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरे विद्यालय की पूर्ण रूप से फीस माफ करने की कृपा करें जिससे मैं अपने आगे की पढ़ाई जारी रख सकूं इसके लिए प्रार्थी आपका सदैव आभारी रहेगा।
सधन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्र
रोहन सिंह
कक्षा:11 A
रोल नंबर:34
Sample No.3
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज
नैनी,प्रयागराज
विषय : पिता जी की मृत्यु हो जाने पर फीस माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की विज्ञान वर्ग की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा हूं और इसी वर्ष मैंने आपके विद्यालय में प्रवेश लिया है परंतु प्रवेश लेने के 2 माह बाद ही मेरे पिताजी की आकस्मिक मृत्यु हो गई जिसकी वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है जिस कारण से मैं अब स्कूल की फीस देने में असमर्थ हूं।
आप श्रीमान जी से सादर निवेदन है कि मेरे स्कूल की फीस माफ करने का कष्ट करें जिससे मैं आगे की पढ़ाई जारी रख सकूं।
धन्यवाद!
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
रोशनी बंसल
कक्षा:11 B
रोल नंबर:72