बीसी सखी योजना क्या है और BC Sakhi Yojana ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें एवं BC Sakhi Yojana लाभ व विशेषता क्या होती है जाने हिंदी में
सीएम योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 22 मई 2020 को उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए बीसी सखी योजना का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए घर बैठे ही पैसे डिलीवर करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। अब डिजिटल मोड के माध्यम से इस योजना के तहत इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा। तो चलिए फिर आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से BC Sakhi Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे उद्देश्य लाभ विशेषताएं आवश्यक दस्तावेज पात्रता एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आपको बताएंगे। राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी महिलाएं इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित होना चाहती हैं वह हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
UP BC Sakhi Yojana Kya Hai
बीसी सखी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे क्योंकि यूपी राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी तैनात करने का निर्णय लिया गया है। जिसके माध्यम से गांव के लोगों को बैंकों में पैसे निकालने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा बल्कि घर बैठे ही सखी द्वारा पैसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के माध्यम से सभी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बैंकिंग से संबंधित सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। योजना के तहत काम करने वाली महिलाओं को 6 महीने तक 4000 रूपए की रकम प्रतिमाह प्रदान की जाएगी और पैसों के लेनदेन पर कमीशन भी दी जाएगी।
BC Sakhi Yojana के माध्यम से अब तक 640 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी योजना का चुनाव किया गया है जिसके बाद उन्हें ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव में एक महिला को बीसी सखी के रूप में ट्रेनिंग प्रदान करने के बाद गांव के नागरिकों को बैंक से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध करेगी।
यह भी पढ़े: फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है
बीसी सखी योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है क्योंकि जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि वर्तमान समय में महंगाई को देखते हुए घर का गुजारा करना लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो गया है। इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं अपना भविष्य बनाने के लिए एक सुनहरा अवसर महिलाओं को प्रदान किया जा रहा है जिसका उपयोग कर अपनी दैनिक जरूरतों के साथ-साथ आत्मनिर्भर होने का हौसला भी बढ़ेगा। एक मुख्य उद्देश्य BC Sakhi Yojana का एक मुख्य उद्देश्य यह भी है कि ग्रामीण क्षेत्रों तक डिजिटल मोड के माध्यम से बैंकिंग से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाए जिससे कि लोगों में पारदर्शिता आएगी।
BC Sakhi Yojana In Highlights
योजना का नाम | बीसी सखी योजना |
कब आरंभ की गई | 22 मई 2020 |
किसके द्वारा आरंभ हुई | योगी आदित्यनाथ जी द्वारा |
योजना का उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना |
योजना का लाभ | घर बैठे डिजिटल मोड के माध्यम से पैसों के लेन-देन की सुविधा प्राप्त होना |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
सरकार | राज्य सरकार |
आवेदन के प्रकार | ऑनलाइन आवेदन |
आवेदन की तिथि | जारी है |
आवेदन की अंतिम तिथि | अभी घोषित नहीं हुई |
बीसी सखी योजना के तहत प्रशिक्षण प्रक्रिया
- जैसे कि हमने आपको अभी बताया कि इस योजना के माध्यम से महिलाओं को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी जिससे कि उनकी अपनी आय सुनिश्चित होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर की भावना भी उत्पन्न होगी।
- BC Sakhi Yojana के माध्यम से महिलाओं को एंप्लॉयमेंट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा 6 दिन की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी जिसके बाद महिलाओं को सिलेक्ट किया जाएगा और उनकी परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में सफल होने के बाद महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा जिसके बाद में गांव में जाकर बैंकिंग से संबंधित सभी सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को प्रदान कर सकेगी।
- प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 30 महिलाओं का बेच बनाया जाएगा जिसके दौरान महिलाओं को बैंकिंग से जुड़े अन्य के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। और इसके साथ-साथ फोन में एटीएम और गूगल चलाने की जानकारी दी उन्हें प्रदान की जाएगी।
उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं
- बीसी सखी योजना के तहत 6 महीने तक महिलाओं को 4000 रूपए की सैलरी प्रदान की जाएगी।
- इसके अलावा पैसों के लेनदेन पर महिलाओं को कमीशन भी दी जाएगी।
- डेस्कटाप कम्प्यूटर /लैपटाप / पास मशीन, कार्ड रीडर, फिंगर प्रिन्ट रीडर / इण्टीग्रेटेड इक्विपमेण्ट खरीदने के लिए 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
Benefits Of BC Sakhi Yojana
- इस योजना के तहत महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों से लेन-देन की सुविधा भी घर बैठे प्रदान की जाएगी।
- बीसी सखी को 6 महीने तक 4000 रूपए की सैलरी प्रदान की जाएगी और इसके साथ साथ डेस्कटाप कम्प्यूटर /लैपटाप / पास मशीन, कार्ड रीडर, फिंगर प्रिन्ट रीडर/ इण्टीग्रेटेड इक्विपमेण्ट खरीदने के लिए 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
- इस योजना के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ प्रशिक्षित भी किया जाएगा।
- एक बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी को तैयार करने में कुल 74 हजार रुपये का खर्च आएगा।
- इस योजना के तहत बीसी सखी को यह सभी कार्य जैसे जनधन सेवाएं, लोगों को लोन मुहैया कराना, लोन रिकवरी कराना, बीसी सखी का मुख्य कार्य बैंक खाते से घर -घर जाकर जमा व् निकासी करवाना आदि के प्रति जागरूक करना है।
- स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान करना है |
उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना की पात्रता
- योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- इच्छुक लाभार्थी दसवीं कक्षा में उत्तरण होनी चाहिए।
- बैंकिंग सेवाओं को समझने में आवेदिका सक्षम होनी चाहिए और लेन-देन करने में भी।
- आवेदिका में इलेक्ट्रॉनिक्स device चलाने में सक्षम होनी चाहिए।
बीसी सखी मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले लाभार्थियों को अपने एंड्रॉयड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर को ऑप्शन करना है। गूगल प्ले स्टोर के सर्च में BC Sakhi App को सर्च करना है।
- ऍप सर्च करने के बाद ऍप के लिंक पर क्लिक करना है और फिर आपको BC Sakhi App Downlaod करना है।
- आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इसके बाद आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना है। उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक 6 नंबर का ओटीपी आ जायेगा आपको ओटीपी दर्ज करना है।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ दिशा -निर्देश आजायेंगे। आपको सारे दिशा -निर्देश ध्यान से पढ़ने होंगे उसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दे।
- नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे।सबसे पहले आपको बेसिक प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। जानकारी दर्ज करने के बाद आप सेव और सब्मिट कर दे।
- ऐसे ही आपको सारे भाग में दी हुयी जानकारी दर्ज करनी है, उसके बाद आप सब्मिट के बटन पर क्लिक करते जाएँ। और साथ ही यदि आप सब्मिट के बटन पर क्लिक नहीं करते है तो आप अगले भाग में नहीं जा पाएंगे। इसके बाद आपको अपने मांगे गए सारे दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
- आपको यहाँ कुछ साधारण से प्रश्नो के उत्तर भी देने होंगे , सभी प्रश्नो के उत्तर बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्न सरल होने जो की हिंदी व्याकरण , गणित , अंग्रेजी से पूछे जायेंगे।
- आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने पर एप्प के मेसेज पर आपको सूचना मिल जाएगी। चयनित उम्मीदवार या जो चयनित नहीं हो पाएंगे उन्हें एप्प के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी।