Bitcoin Mining Kya Hai और बिटकॉइन माइनिंग कैसे करे एवं इसकी प्रोसेस व लाभ क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
बिटकॉइन का नाम तो आपने हमेशा से ही न्यूज़ और टीवी चैनलों के माध्यम से सुना होगा क्योंकि पिछले कुछ सालों से Bitcoin का नाम Share Market में काफी ज्यादा तेजी से कुचला हुआ है और ऐसे में बिटकॉइन की तेजी से बढ़ती मांग के कारण इसका रेट भी आसमान छूने लगा है और जिस किसी के पास Bitcoin उपलब्ध है वह रातों-रात अमीर भी बन जा रहा है ऐसे में बिटकॉइन से संबंधित कई सवाल लोगों के मन रहते है इसका Circulation किस प्रकार से होता है और Bitcoin Mining कैसे की जाती है इससे जुड़े हुए सभी जानकारियां आपके बताने का प्रयास करेंगे जिससे आप भी इसके बारे में अच्छे से जान सके।
Bitcoin Kya Hai?
बिटकॉइन इंटरनेट के माध्यम से इस्तेमाल की जाने वाली Virtual Currency है जिसकी शुरुआत वर्ष 2009 में की गई थी तब उस समय यह कुछ खास लोकप्रिय नहीं था परंतु हाल के दो-तीन सालों के अंदर Bitcoin ने एक अलग शोहरत हासिल कर ले और एक बिटकॉइन की कीमत लगभग लाखों में पहुंच चुकी है और विश्व में बिटकॉइन को भविष्य करेंसी के रूप में भी देखा जा रहा है क्योंकि यह एक प्रकार की Cryptocurrency की Decentralized Currency होती है जिस पर किसी भी सरकारी या देश का कोई विशेषाधिकार नहीं होता और विभिन्न देशों में बैठे हुए लाखों लोग इसका इस्तेमाल करके अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं।
यह भी पढ़े: फ्री बिटकॉइन (Free Bitcoin Earning) कैसे कमाए
बिटकॉइन का लाभ क्या है?
- यदि आप बिटकॉइन के अंतर्गत अपना निवेश करना चाहते हैं वैसे मैं आपको एक अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त होने की भरपूर संभावनाएं होती हैं।
- क्रिप्टो करेंसी का बाजार जो है वह हमेशा खुला रहता है जिसके अंतर्गत आप Bitcoin के लिए कभी भी Trading कर सकते हैं
- बिटकॉइन के अंतर्गत निवेश करने के लिए इन्वेस्टरों को किसी भी प्रकार के paper Work से संबंधित प्रक्रिया को करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
- जिस व्यक्ति के द्वारा Bitcoin के अंतर्गत निवेश किया जा रहा है उसी के पास संपूर्ण कंट्रोल प्राप्त होता है।
- यदि बिटकॉइन के अंतर्गत आपने इन्वेस्ट किया और आप लगातार Grow कर रहे हैं तो आप एक कम्युनिटी का भी हिस्सा बन सकते हैं।
बिटकॉइन माइनिंग क्या है ?
जिस प्रकार से Bitcoin Mining का मतलब आपको कोई भी हीरे की खानों से समझ में आ रहा होगा परंतु Bitcoin Mining का इससे कोई भी लेना देना नहीं है क्योंकि Bitcoin का जो सीधा संबंध है वह Computer, Internet,Hardware & Software से होता है जिनके माध्यम से ही Bitcoin को Generate करने का कार्य किया जाता है और फिर यह इस्तेमाल की प्रक्रिया के लिए संचालित किया जाता है हालांकि यह एक प्रकार का Trading System से ही ही Related Share Market है जोकि बिटकॉइन करेंसी को व्यापक तौर पर लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।
Bitcoin Mining की प्रोसेस क्या है ?
- बिटकॉइन माइनिंग करना आसान काम नहीं होता है क्योंकि यह किसी भी एक व्यक्ति के द्वारा संचालित नहीं किया जा सकता है ऐसे में इसको संचालित करने के लिए बहुत सारे लोगों की आवश्यकता पढ़ते हैं जिस कारण से इसे Decentralized System भी कहते हैं।
- यदि किसी Bitcoin के माध्यम से कोई Online payment किया गया है या फिर Bitcoin Wallet के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के Bitcoin Wallet में बैलेंस Transfer किया गया है तो यह सभी कार्य करने के लिए बिटकॉइन Miners अपनी एक अहम भूमिका निभाने का कार्य करते हैं।
- Bitcoin Miners के द्वारा उनसे जुड़ी हुई सभी Details को Blockchain के अंतर्गत Save किया जाता है।
- बिटकॉइन माइनिंग के माध्यम से ही आप किसी भी Payment Transfer को बेहतर तरीके से करवाते हैं।
- बिटकॉइन माइनस के माध्यम से Bitcoin को Generate करने का कार्य किया जाता है।
यह भी पढ़े: BitCoin क्या है
बिटकॉइन माइनिंग करने से संबंधित कुछ जानकारी
- वर्तमान समय में Bitcoin Miner की संख्या बढ़ने के कारण बिटकॉइन माइनिंग थोड़ा जटिल हो चुकी है और पहले अच्छी रफ्तार वाले Computer के CPU और Video Graphics Card पर आसानी से Bitcoin Mining की जा सकती थी क्योंकि बिटकॉइन Miners कम तादाद में हुआ करते थे।
- वर्तमान समय में Mining Custom Bitcoin ASIC चिप की सहायता से की जाती है क्योंकि इससे काफी ज्यादा लाभ प्राप्त होता है ऐसे में यदि ASIC चिप से कम रफ्तार वाले किसी Hardware का इस्तेमाल किया जाता है तो उससे अधिक बिजली खर्च होती है जिससे लाभ का अनुपात घट जाता है।
- जब भी Bitcoin Mining करें तो एक बेहतर और बिटकॉइन माइनिंग के लिए बने Hardware का इस्तेमाल करें ऐसे में बाजार में Bitcoin Mining के लिए सर्वश्रेष्ठ हार्डवेयर भी प्रदान किए जाते हैं इसमें Avalon कंपनी भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है।
- यदि आप Cloud Mining करना चाहते हैं तो उसके लिए CGminer और BFGminer सबसे अत्यधिक प्रसिद्ध प्रोग्रामों में से एक है जिसकी सहायता से आप आसानी से Bitcoin Mining कर सकते हैं।
Bitcoin Mining कैसे करें?
First step:
यदि आप बिटकॉइन माइनिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले Mining Software से Bitcoin के Transaction को Process करना होगा जिसके लिए उसे Confirm करने की आवश्यकता होती है और ऐसे में Transaction को Complete करने के लिए यह जरूरी भी होता है और User को Transaction को Complete करने पर Transaction Fees के तौर पर भी शुल्क देना होता है।
Second Step:
उसके बाद यदि आप एक नई Transaction को करना चाहते हैं तो उसे Confirm करके Block में शामिल करना पड़ता है जिसके बाद एक Mathematical Proof भी देना पड़ सकता है हालांकि इस Proof को Generate करने के लिए काफी मुश्किल होती है परंतु इसे Generate करने का एक सीधा तरीका यह है इस System को Billion of Calculation Per Second का समय लगाकर Transaction को Confirm किया जा सकता है।
Third Step:
इसके बाद Miner को चाहिए कि वह Calculation अपने Block Network के द्वारा Accept होने से पहले ही कर ले और जैसे-जैसे ज्यादा संख्या में Miners Network से जुड़ते रहेंगे Bitcoin Mining भी आसानी से अपने कार्य को बेहतर तरीके से करने लगेगी।
बिटकॉइन से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
यदि बिटकॉइन की कीमत भारतीय रुपए के अनुसार देखी जाए तो वह 23,38,675.13INR हो चुकी है ऐसे में बिटकॉइन के माध्यम से यदि ट्रेडिंग की जाती है तो एक व्यक्ति को रातों-रात अमीर बनाने के लिए यह काफी होगी। और एक बिटकॉइन की कीमत लगभग ₹19 लाख के आसपास आती जाती है।
यदि भविष्य में देखा जाए तो बिटकॉइन लगभग 30 लाख से 35 लाख तक जा सकता है जो कि वर्ष 2030 तक इसके और भी ज्यादा अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है और ऐसे में इस Cryptocurrency को विश्व के भविष्य के तौर पर देखा जाने लगा है।
यदि भविष्य में देखा जाए तो बिटकॉइन लगभग 30 लाख से 35 लाख तक जा सकता है जो कि वर्ष 2030 तक इसके और भी ज्यादा अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है और ऐसे में इस Cryptocurrency को विश्व के भविष्य के तौर पर देखा जाने लगा है।
यदि पूरी दुनिया में देखा जाए तो लगभग 1.88 करोड़ बिटकॉइन (Bitcoin) की माइनिंग हो चुकी है। यह 2.1 करोड़ बिटकॉइन की कुल सप्लाई का 90 फीसदी है। यह बात ब्लॉकचेन ट्रैकर ‘ब्लॉकचेन डॉट कॉम’ के डेटा से सामने आई है।