एंड्राइड (Android) क्या है, एंड्रॉयड के अविष्कार और इतिहास की पूरी जानकारी

Android Kya Hai और एंड्राइड का मतलब क्या होता है एवं इसका अविष्कार किसने किया है व इतिहास की पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तो आपने Android के बारे में तो सुना ही होगा। Android मोबाइल आजकल हर किसी के पास मिल जाता है। हो सकता है  के आपके पास भी Android मोबाइल हो। आजकल जिस से पूछा जाए उसके पास एंड्रॉयड मोबाइल होता है। एंड्राइड एक ऐसा मोबाइल है जो। कम पैसों में  ज्यादा फीचर्स प्रदान करता है। यह हर किसी का फेवरेट  मोबाइल बन चुका है क्योंकि इसके फीचर्स लाजवाब होते हैं। आप लोग एंड्राइड मोबाइल यूज करते हैं तो क्या आप एंड्राइड के बारे में सारी जानकारी रखते हैं क्या आपको पता है कि एंड्राइड क्या है? एंड्राइड का आविष्कार कब हुआ था? इसका इतिहास क्या है? हो सकता है कि कुछ लोगों के इसके बारे में पता हो। और यह भी हो सकता है कि कुछ लोगों को एंड्राइड के बारे में ज्यादा जानकारी ना हो।

 Android क्या है?

एंड्राइड एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। जो लिनक्स कर्नल और अन्य ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के संशोधित संगठन पर आधारित है। जो मुख्य रूप से स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे टच स्क्रीन मोबाइल उपकरणों के  लिए डिजाइन किया गया है। एंड्राइड का विकास ओपन हैंडसेट एलायंस के रूप में जाने जाने वाले डेवलपर्स के एक consortium द्वारा किया गया था जिसमें मुख्य  योगदानकर्ता और  बाजार करता गूगल है।  एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को मोबाइल के लिए ही बनाया गया था। ताकि मोबाइल में हर फंक्शन बहुत आसानी से चल जाए। जो भी आपको मोबाइल फोन पर दिखता है। वह सब एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का ही एक हिस्सा है। कोई भी चीज वह कॉल, टेक्स्ट मैसेज, ईमेल हर चीज उस प्रोसेस का ही एक हिस्सा होती है रीडबल फॉर्मेट में।

यह भी पढ़े: Android Mobile का Pattern (Unlock) कैसे खोलें

Android Kya Hai
Android Kya Hai

एंड्राइड का इतिहास

  • अक्टूबर 2003 में ANDY RUBIN, RICH MINER और CHRIS WHITE द्वारा एंड्राइड इनकॉरपोरेशन की स्थापना पालो अल्टो में की गई थी। रोबिन ने एंड्रॉयड प्रोजेक्ट को स्मार्ट मोबाइल उपकरणों को विकसित करने के लिए जबर्दस्त क्षमता के रूप में वर्णित किया है जो इसके मालिक के स्थान और वरीयता ओं के बारे में अधिक जानता है।
  • 2005 जुलाई में गूगल ने इन एंड्राइड इन कॉरपोरेशन को 50 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था। उसके बाद नवंबर 5, 2007 में ओपन हैंडसेट एलाइंस द्वारा कंपनीज एचटीसी, मोटरोला और सैमसंग जैसे मोबाइल में एंड्रॉयड सिस्टम बनाने लगी।
  • 2008 में एंड्रॉयड में काफी अपडेट्स आने लगे जो एक के बाद एक उसकी कठिनाई को समझाते रहे।
  • 2010 में गूगल ने उसकी एक सीरीज लॉन्च की थी जिसका नाम था NEXUS.
  • 2014 में गूगल  ने घोषणा की के एक एंड्राइड हार्डवेयर रिफरेंस मॉडल है जो हाई क्वालिटी फोन बनाएगी बहुत कम प्राइस पर। इसके बाद ही गूगल ने पिक्सेल एंड पिक्सेल XL स्मार्टफोन 2016 में स्थापित किया था।
  • 22 अगस्त 2019 में घोषणा की गई थी कि एंड्राइड Q एक ऑफिशियल ब्रांड एंड्राइड 10 नेम से स्थापित किया जाएगा

यह भी पढ़े: जिओ क्या है

Android Is Best Mobile Operating System

एंड्रॉयड एक बहुत ही अच्छा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है। गूगल द्वारा बनाया गया यह सॉफ्टवेयर पूरी दुनिया के सभी मोबाइलों में इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल एप्पल आईफोन को छोड़कर सभी फोंस में किया जाता है। लाइनेक्स बेस्ड सॉफ्टवेयर सिस्टम है। यह बिल्कुल फ्री है। दूसरी मोबाइल कंपनी भी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज कर सकते हैं। इस ब्रांड की kernal इसका वरिष्ठ कारक है जो एंड्रॉयड के सेंट्रल कोर को होस्ट करता है।जो की essentially एक स्ट्रिप कोड है और जो की Software को operate होने में सहायता प्रदान करता है।

Android updates करने के पैसे लगते हैं ?

एंड्रॉयड अपडेट को डाउनलोड इंस्टॉल करने में कोई चार्ज नहीं लगता है यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है।इसे अपडेट करने से आपको मोबाइल फोन में बहुत सारे नए फीचर मिलते हैं और साथ ही साथ प्रत्येक अपडेट के साथ एंड्रॉयड फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस भी बढ़ जाती है। नए और हाई एंड्रॉयड फोंस में आप सबसे पहले एंड्राइड के नए अपडेट पा सकते हैं।

Android Versions

 आइए आपको बताते हैं कि Android के कितने वर्जन आ चुके हैं अथवा कब कब आए हैं?

  • CUPCAKE:  कपकेक एंड्राइड का  1.5 वर्जन है जो  27 अप्रैल 2009 में आया था।
  • DONUT:  डोनट एंड्राइड क 1.6 वर्जन है जो 15 सितंबर 2009 में आया था।
  • ECLAIR:  इक्लेयर एंड्राइड कार्ड 2.0 एंड 2.1 वर्जन है। जो 26 अक्टूबर 2009 में आया था।
  • Froyo:  फ्रोयो एंड्राइड का 2.1 2.3 वर्जन है जो 20 मई 2010 में आया था।
  • GINGERBREAD:  जिंजरब्रेड एंड्राइड का 2.3 वर्जन है जो 6 दिसंबर 2010 में आया था।
  • HONEYCOMB:  हनी कॉम एंड्राइड का 3.0 3.2 वर्जन है  जो 22 फरवरी 2011 में आया था।
  • ICE CREAM SANDWICH:  आइसक्रीम सैंडविच एंड्राइड का 4.0 वर्जन है जो 18 अक्टूबर 2011 में आया था।
  • JELLY BEAN:  जेलीबीन एंड्राइड का 4.1 ऑफ 4.3 वर्जन है जो 9 जुलाई 2012 में आया था।
  • KITKAT:  किटकैट एंड्राइड का 4.4 वर्जन है जो 31 अक्टूबर 2013 में आया था।
  • LOLLIPOP:  लॉलीपॉप एंड्राइड का 4.0 और 4.1 वर्जन है तो 12 नवंबर 2014 में आया था।
  • MARSHMALLOW:  मार्शमैलो एंड्राइड का 6.0 वर्जन है जो 5 अक्टूबर 2015 में आया था।
  • NOUGAT:  नॉर गेट एंड्राइड का 7.0 और 7.1 वर्जन है जो 22 अगस्त 2016  मैं आया था।
  • OREO:  ऑडियो एंड्राइड का 8.0 8.1 वर्जन है जो 21 अगस्त 2017 में आया था।
  • PIE:  पाई एंड्राइड का 9.0 वर्जन है जो 6 अगस्त 2018 में आया था।
  • Android 10:  एंड्राइड 10 एंड्राइड का 10th वर्जन है जो 3 सितंबर 2019 में आया था।

Android Features & Application

 आपको Android पर कोई भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन सबसे ऊपर मिल जाती है। आपको सिर्फ एप्लीकेशन का नाम लिखना होता है। जैसे के कांटेक्ट बुक, ब्राउज़र्स, सर्विस  आदि। हर ऐप अलग-अलग रोल निभाती है। आइए जानते हैं एंड्रॉयड के फीचर्स के बारे में।

 फीचर्स

  • HEAD SET LAYOUT
  • STORAGE
  • EASILY CONNECTIVITY
  • MULTI LANGUAGE SUPPORT
  • MULTI TOUCH
  • VIDEO CALLING
  • SCREEN CAPTURE
  • EXTERNAL STORAGE
  • OPTIMISED GRAPHICS

एंड्राइड के फायदे

  • एंड्राइड  ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जो किसी के भी द्वारा बन सकता है
  • आप एंड्रॉयड एप आसानी से access  कर सकते हैं।
  • आप एंड्रॉयड के बैटरी मास स्टोरेज डिस्क ड्राइव आईयूडीपी ऑप्शन रिप्लेस करने।
  • यह हर गूगल सर्विस  सपोर्ट करता है।
  • एंड्राइड फोन एक रूटर के तरह भी काम करता है वह इंटरनेट किसी के साथ भी शेयर कर सकता है।

Conclusion

 दोस्तों में करती हूं कि आपको मेरे आर्टिकल से समझ आ गया होगा क्या एंड्रॉयड क्या है? अथवा कैसे बनाया गया है और उसके वर्जन क्या-क्या है? आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी।

Leave a comment