बेस्ट क्रिप्टो करेंसी कौन सी है- Top 10 Best Cryptocurrency में Invest कैसे करे?

Cryptocurrency Kya Hoti Hai और बेस्ट क्रिप्टो करेंसी कौन सी है एवं Top 10 Best Cryptocurrency में Invest कैसे करे जाने हिंदी में

आज के समय में पूरे विश्व में CryptoCurrency का चलन काफी तेजी से फैला है यह लगभग हजारों की संख्या में निवेशकों की ध्यान केंद्रित कर रही हैं परंतु निवेशकों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह उत्पन्न हो जाती है कि उन्हें क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल के लिए किसी एक को चयन करना मुश्किल होता है कभी-कभी तो ऐसा होता है कि अनजान क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में प्रवेश करके निवेशकों को चूना लगाकर गायब हो जाती हैं जिससे निवेशकों में एक डर सा बना रहता है इन्हीं सब समस्याओं के समाधान के लिए क्रिप्टोकरंसी में Rating list निकाली जाती है जिसमें लोकप्रियता के हिसाब से उन्हें रेटिंग दी जाती है आज इस आर्टिकल के द्वारा Top 10 Best CryptoCurrency ( टॉप टेन बेस्ट क्रिप्टो करेंसी) कौन कौन है तथा इनमे  इन्वेस्ट कैसे करें उनकी जानकारी आपसे साझा की जाएगी।

Cryptocurrency Kya Hoti Hai ?

क्रिप्टोकरेंसी (CryptoCurrency) एक प्रकार की डिजिटल मुद्रा होती है जो अदृश्य होती है इसका इस्तेमाल डिजिटल तौर पर किया जाता है जिस तरह Share market में शेयर खरीदने में पैसों का इस्तेमाल किया जाता है उसी प्रकार क्रिप्टोकरेंसी में कई तरह के करेंसी होती हैं जिनका इस्तेमाल हम ऑनलाइन share की खरीदारी तथा उन्हें बेचने का कार्य करते हैं यदि क्रिप्टोकरंसी की बात की जाए तो बिटकॉइन (Bitcoin) प्रथम विकेंद्रीकृत CryptoCurrency मानी जाती है जिसकी शुरुआत 2009 में सतोशी नाकामोतो नाम के developer के द्वारा की गई थी विश्व की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन को ही माना जाता है यदि इसके भविष्य की बात की जाए तो आने वाले समय में यह काफी तेजी से निवेशकों के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा वर्तमान समय में ही इससे निवेशकों को फायदे पहुंच रहे हैं।

Cryptocurrency Kya Hoti Hai
Cryptocurrency Kya Hoti Hai

Top 10 Best CryptoCurrency की लिस्ट

मेरी आज के समय के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी की बात की जाए जिसमें निवेशकों का पूरा भरोसा माना जाता है उसके लिस्ट निम्नलिखित दी गई है।

  • Bitcoin
  • Ethereum
  • XRP
  • Dogecoin
  • Binance Coin
  • Cardano
  • Tether
  • Polkadot
  • USD Coin
  • Solana

यह भी पढ़े: बिटकॉइन (Bitcoin) कैसे खरीदें

1.Bitcoin

दुनिया की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और पहली CryptoCurrency Bitcoin को ही माना जाता है इसका आविष्कार सन 2009 में Satoshi nakamoto के द्वारा किया गया था यह एक प्रकार के ब्लॉक चैन पर कार्य करती है जिसमें हजारों कंप्यूटरों को एक नेटवर्क के माध्यम से जोड़ा जाता है वर्तमान समय में इसे सबसे सफल Digital Currency के रूप में जाना जाता है यह निवेशकों की पहली पसंद बन चुकी है इसमें ब्रोकर या एजेंट का कोई कार्य नहीं होता है ये डायरेक्ट निवेशकों को निवेश करने तथा उसे फायदा पहुंचाने का कार्य करती है।

2.Ethereum

Bitcoin के बाद यदि किसी CryptoCurrency को succes माना जाता है तो वह एथेरियम(Ethereum) है इसका मूल्य टोकन Ether या ETH के नाम से जाना जाता है। Ethereum ब्लाकचैन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल NFT को डिजिटल तौर पर बेचे जाने में किया जाता है यह अपने क्रिप्टोकरंसी की होड़ में बिटकॉइन को टक्कर देता है यदि इस के मुख्य उद्देश्य की बात की जाए तो यह जीवाश्म ईंधन पर जो आज का विश्व निर्भर है उसे कम करने में लगा हुआ है या निवेशकों को हमेशा फायदा पहुंचाने का कार्य करता आया है।

यह भी पढ़े: Ethereum क्या है

3.XRP

Ripple Digital technology company के द्वारा XRP का निर्माण किया गया है यह एक प्रकार के नेटवर्क के तौर पर भिन्न भिन्न प्रकार की Currency को Exchange करने का कार्य करती है यदि इसमें क्रिप्टो करेंसी के सम्मिलित होने की बात की जाए तो फिएट करेंसी का नाम मुख्य तौर पर आता है पिछले साल अगस्त 2021 में इसकी की market value की बात की जाए तो यह लगभग 52 बिलियन डॉलर मानी गई थी जोकि किसी भी क्रिप्टोकरंसी में इतनी ज्यादा तेजी देखने को अभी तक नहीं मिली थी।

4.Dogecoin

यदि Dogecoin CryptoCurrency की बात की जाए तो वर्तमान समय में 40 बिलियन डॉलर से अधिक की वैल्यू रखने वाली क्रिप्टोकरंसी मानी जाती है अब तक सबसे ज्यादा तेजी से निवेशकों ने इस पर निवेश किया है 2017 के अंत में Dogecoin  की Market value की बात की जाए तो लगभग 0.0002 डॉलर थी जो कि काफी कम थी परंतु आज के समय में यह लगभग 0.31 डॉलर तक पहुंच गई है इस हिसाब से देखा जाए तो 5 वर्षों में इसने लगभग 154900 प्रतिशत की सबसे तेज बढ़ोतरी की है।

5.Binance Coin

Binance Coin की market value की बात की जाए तो यह लगभग 70 मिलियन डॉलर से अधिक की मार्केट वॉल्यू रखती है विश्व में सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी में यह तीसरे नंबर पर मानी जाती है इसका सीधा इस्तेमाल आमतौर पर Trading, Payment transfer आदि में किया जाता है Ethereum या Bitcoin के लिए भी इसमें एक्सचेंज करने का कार्य होता है,यदि बात भारत की की जाए तो Cryptocurrency Platform Zebpay के  द्वारा इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

6.Cardano

हाल ही में Cardano Cryptocurrency ने मार्केट में कदम रखा और आते ही या विश्व में सबसे ज्यादा चर्चित क्रिप्टोकरंसी के रूप में जाने जाने लगी यह अन्य क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में कम लागत पर Transaction को valid करने का कार्य करती है जोकि अभी तक किसी अन्य क्रिप्टोकरंसी ने ऐसा नहीं किया। अगस्त 2021 के अंत में देखा जाए तो इसने लगभग 70 बिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू बनाई है जो कि किसी नई करेंसी के लिए काफी ज्यादा चर्चा का विषय है।

7.Tether

Tether एक प्रकार की Stable Coin के रूप को कहा जाता है एक अमेरिकी कंपनी के द्वारा निर्मित है और फिएट currency द्वारा समर्थित मानी जाती है यदि इसकी  बात की जाए तो यह अन्य क्रिप्टो करेंसी की तुलना में अधिक स्थिर और भरोसेमंद मानी जाती है M कैप वाले Tether की मार्केट वैल्यू इस समय लगभग 64 बिलीयन डॉलर आंकी गई है जोकि निरंतर बढ़ती ही जा रही है।

8.Polkadot

इस नई क्रिप्टोकरंसी(CryptoCurrency) को 2020 में लॉन्च किया गया था उस समय इस की Market value लगभग 3 बिलियन डॉलर थी लेकिन वर्तमान की बात की जाए तो जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 26 बिलियन डॉलर हो गई है यानी इसमें 774% की बढ़ोतरी देखने को मिली है इस क्रिप्टोकरेंसी की खासियत यह है कि ये अपने नेटवर्क के द्वारा विभिन्न Blockchain को आसानी से जोड़ता है तथा उन्हें एक लेवल पर मिलाकर कार्य करता है।

9.USD Coin

USD COIN की बात की जाए तो यह Ethereum के द्वारा संचालित की जाती है तथा यह एक प्रकार की Stable Coin के रूप में जानी जाती है इसकी की Market value की बात की जाए तो लगभग 23 बिलीयन डॉलर का कारोबार माना जाता है और निरंतर इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल रही है इसका इस्तेमाल विश्व में कहीं पर भी आसानी से ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है जिससे किसी प्रकार की कोई भी असुविधा नहीं होती है।

10.Solana

टॉप 10 बेस्ट क्रिप्टो करेंसी में अंतिम पायदान पर Solana को गिना जाता है इस की market value लगभग 20 बिलीयन डॉलर आंकी जाती है हाल ही में इसने अपने Unique hybrid proof of State मैकेनिज्म  के लिए काफी सुर्खियां बटोरी है यही बात  मैकेनिज्म की की जाए तो वह Transaction को बहुत ही जल्दी और सुरक्षित रूप से Process करने में कार्य करता है Solana को हाल ही में 2020 में लांच किया गया था इस समय उसकी कीमत लगभग 0.77 billion डॉलर थी परंतु आज के समय में 9405% की बढ़ोतरी के साथ यह लगभग 74 billion डॉलर पर चल रही है।

Leave a comment