Congress Party Membership | कांग्रेस मेंबर कैसे बने, कार्यकर्ता का सदस्यता फॉर्म

Congress Party Membership Kya Hoti Hai और कांग्रेस मेंबर कैसे बने एवं बनने का तरीका क्या है एवं कार्यकर्ता का सदस्यता फॉर्म जाने हिंदी में

किसी भी लोकतांत्रिक देश में बहुत सी राजनीतिक पार्टियों का सम्मिलित होना देखा जाता है पर यदि बात भारत की कि जाए तो वर्तमान समय में भारत में सैकड़ों से ज्यादा राजनीतिक पार्टियां हैं जो कि क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय राजनीति का हिस्सा है और देश की जो पहली राष्ट्रीय पार्टी है जिसे देश की सबसे पुरानी पार्टी का भी दर्जा प्राप्त है वह कांग्रेस पार्टी है जो कि सदियों से भारत को व्यवस्थित तौर पर जोड़ने का कार्य करती रही है ऐसे में यदि कोई व्यक्ति Congress के अंतर्गत जुड़ना चाहता है तो वह Congress Party Membership को प्राप्त करके इसका सक्रिय सदस्य बन सकता है तो आज इस लेख में हम आपको Congress Party Member कैसे बनते हैं उससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करें।

Congress Party Membership Kya Hoti Hai

देश की सबसे पुरानी राजनीति पार्टी कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 में ब्रिटिश काल में ही की गई थी और इसके संस्थापक ए॰ ओ॰ ह्यूम, दादा भाई नौरोजी और दिनशा वाचा जी थे।वैसे तो Congress के बहुत सारे अध्यक्ष रहे हैं परंतु वर्तमान समय में 2022 में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के तौर पर मलिकार्जुन खरगे जी निर्वाचित हुए हैं और देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(INC) का जो मुख्यालय है वह दिल्ली में स्थित है जोकि भारत में सबसे ज्यादा वर्षों तक शासन करने वाली राजनीतिक पार्टियों में से एक है और वर्तमान समय में इस राजनीतिक पार्टी के लगभग 10 करोड़ से ज्यादा सक्रिय सदस्य है।

Congress Party Membership
Congress Party Membership

यह भी पढ़े: AAP की Membership कैसे प्राप्त करें

Indian National Congress(कांग्रेस) का इतिहास क्या है?

देश को आजादी दिलाने में सबसे बड़ा योगदान यदि माना जाए तो वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का ही रहा है क्योंकि उस समय केवल Congress  ने ही आजादी के बिगुल को फूंक कर देशवासियों के अंदर देशभक्ति का जज्बा पैदा किया था और तब ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक सक्रिय सदस्यों ने सीधे तौर पर मोर्चा लिया था इसके बाद वर्ष 1947 में आजादी के बाद Congress देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी और उसके बाद देश की सत्ता कई वर्षों तक अपने हाथों में लेकर विकास की डोर को आगे बढ़ाने का कार्य किया और यही कारण रहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमारे देश को 7 प्रधानमंत्री दिए।

Key Highlights of Congress Party

लेख Congress Party Membership | कांग्रेस मेंबर कैसे बने
राजनीतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
स्थापना28 December 1885
संस्थापकए॰ ओ॰ ह्यूम, दादा भाई नौरोजी और दिनशा वाचा
वर्तमान अध्यक्षमलिकार्जुन खड़गे
मुख्यालयदिल्ली
सक्रिय सदस्य 10 करोड़ से अधिक

कांग्रेस(Congress) पार्टी का घोषणा पत्र क्या है?

  • मैने अपनी उम्र 18 वर्ष पूरी कर ली है और मैं देश की राजनीति में मतदान करने के योग्य हूं।
  • मुझे प्रमाणित खादी के कपड़े पहनने की आदत है।
  • मैं शराब से बहुत दूर हूं और ड्रग्स का सेवन नहीं करता हूं।
  • मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं और सामाजिक भेदभाव में शामिल नहीं हूं।
  • अपने धर्म और जाति के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करता हूं।
  • मैं सामाजिक समानता में विश्वास रखता हूं।
  • मैं उस कार्य को करने के लिए सहमत हूं, जो मुझे पार्टी द्वारा प्रदान किया जाता है जिसमें किसी भी प्रकार का शारीरिक कार्य होता है।
  • मेरे पास कोई भी अवैध संपत्ति नहीं है।
  • मैं हमेशा धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और लोकतंत्र में विश्वास रखता हूं और हमेशा उन्हें बढ़ाने के लिए काम करूंगा। साथ ही मैं किसी के सामने सार्वजनिक रूप से पार्टी या उसकी नीतियों की आलोचना नहीं करता।
  • मैं अपने विचार साझा कर सकता हूं और पार्टी मंच पर मुद्दों को साझा कर सकता हूं।
  • मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पत्रिका का नियमित सदस्य बन गया हूं।
  • मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा बनाए गए सभी नियमों और शर्तों का पालन करूंगा और उनसे सहमत हूं।

Congress Party Membership लेने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

यदि आप कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित हैं और इस राजनीतिक पार्टी के अंतर्गत एक सक्रिय सदस्य के तौर पर जुड़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ जरूरी एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज को भी अपने पास रखना होगा जिसमें मुख्य तौर पर Aadhaar Card,Voter ID Card,Pan Card और इसके साथ ही साथ ऐसा कोई प्रमाण पत्र जिसके द्वारा आपके पते को प्रमाणित किया जा सके।

कांग्रेस पार्टी का मेंबर बनने हेतु रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया(Online Process For Membership of Congress)

  • यदि आप 18 वर्ष पूरे कर चुके हैं और अपने देश को राजनीतिक स्तर पर मजबूत बनाना चाहते हैं और उसके लिए आप देश की सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक पार्टी Congress Party से सदस्य के तौर पर जुड़ना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Registration करने के लिए कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Congress Party Membership
Congrees Party
  • इसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा
  • जहां पर आपको Page के किनारे में Volunteer With Us दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
Congress Party Membership
Volunteer With Us
  • इसके बाद आपके सामने Congress Party Membership Form  खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको अपनी कुछ Basics Details की जानकारियों को दर्ज करना होगा
  • जिसके अंतर्गत आपको अपना Name,Phone Number, Middle Name,State,Last Name, Email Address आदि को व्यवस्थित तौर पर दर्ज कर देना होगा
  • उसके बाद आपको सबसे नीचे Submit का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से Congress से Membership प्रक्रिया को पूर्ण कर लेंगे।

कांग्रेस पार्टी सदस्य शुल्क कितना है?

Congress Party के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति अपनी 18 वर्ष की उम्र को पूरी कर चुका है और एक सक्रिय सदस्य के तौर पर जुड़ना चाहता है तो ऐसे में वह ऑनलाइन माध्यम से अपना कांग्रेस मेंबरशिप फॉर्म को भरकर पंजीकरण करा सकता है जिसके लिए उसे ₹5 का शुल्क भी सदस्यता शुल्क के तौर पर देना होगा ऐसे में वर्तमान समय में किसी भी पार्टी के द्वारा लिया जाने वाला सदस्यता शुल्क सबसे कम कांग्रेस पार्टी का ही है।

2 thoughts on “Congress Party Membership | कांग्रेस मेंबर कैसे बने, कार्यकर्ता का सदस्यता फॉर्म”

  1. Mere Ghar ke pass Shri nirmalkar Narmada Congress party sadasya main bhi aapke party mein kafi dinon se judna chahta tha per mujhe kuchh pata nahin chal Paya per main apne Dadaji se form Congress commity pandriya form mein bhara tha FIR nahin Ho Paya tha to iske bad main dobara main isliye message kar raha hun Pawan Kumar Sahu 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    Reply

Leave a comment