कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में करेक्शन | Covid 19 Vaccine Certificate Correction

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में करेक्शन कैसे करे और Covid 19 Vaccine Certificate Correction करने की ऑनलाइन प्रक्रिया जाने

जिस तरफ से गत वर्षों में कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को जकड़ कर रखा था ऐसा प्रतीत होने लगा था कि इस भयावह बीमारी के कारण लाखों जाने चली जाएंगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही जिसमें कोई भी ऐसा देश नहीं बचा था जहां Corona ने अपनी पकड़ मजबूत ना बनाई हो ऐसे में भारत में कोरोना महामारी से बचाव के लिए Covid 19 Vaccine की प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसके द्वारा हर नागरिक को Corona Vaccine लगाई जाती थी और उन्हें Covid 19 Vaccine Certificate भी प्रदान किया जाता था जिससे यह मालूम हो पाता था कि उक्त व्यक्ति को कोरोना से बचाव के लिए Vaccine लगाई जा चुकी है

जिसका उपयोग बहुत से सरकारी कार्यों एवं हवाई यात्रा में भी किया जाता था ऐसे में किसी भी प्रकार की Covid 19 Vaccine Certificate Correction में कोई गलती हो चुकी है तो आप उसे आसानी से Correction भी करा सकते हैं।

Covid 19 Vaccine Certificate Correction

देश में बहुत बार यह देखने को मिला कि यदि कोई भी नागरिक Covid 19 Vaccine लगवाता है तो उसे Certificate तो प्रदान किया जाता है परंतु उसमें कई प्रकार की त्रुटियां भी उजागर हो जाती है जो कि उनके नाम, लिंग, जन्मतिथि, उम्र से संबंधित होती है जिस कारण से उन्हें बहुत से सरकारी कार्यों को कराने में दिक्कत आने लगती है ऐसे में यदि कोई भी नागरिक कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट Correction कराना चाहता है तो वह आसानी से Online माध्यम से इसे पूरा भी करा सकता है जिसके बारे में इस लेख में हम आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Covid 19 Vaccine Certificate Correction
Covid 19 Vaccine Certificate Correction

यह भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन के लिए कैसे, कहां होगा रजिस्ट्रेशन

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट क्या है?

भारत देश के अंतर्गत यदि कोई भी नागरिक कोरोना से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन लगवाता है तो उसे फौरन ही भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक Covid 19 Vaccine Certificate प्रदान किया जाता है जिसके अंतर्गत उसकी सभी Basic Details की जानकारी के साथ ही साथ कुछ विवरण भी दर्ज होते हैं और इस Certificate के माध्यम से यह ज्ञात हो पाता है कि उस व्यक्ति को पूर्ण रूप से Vaccinate किया जा चुका है और ऐसे में वह किसी भी प्रकार की हवाई यात्रा, सरकारी कार्यालयों में या अन्य किसी कार्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबध्य होता है।

Covid Vaccine Certificate के अंतर्गत त्रुटियां

भारत सरकार के अधीन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा देश के नागरिकों को Corona से बचाव के लिए Covid 19 Vaccine लगवाना अनिवार्य कर दिया गया था जिसके माध्यम से उन सभी नागरिकों को Vaccination की प्रक्रिया को पूरा करना होता था परंतु उस प्रमाण पत्र के अंतर्गत कुछ गलतियां भी उजागर हो जाती थी जो कि निम्नलिखित प्रकार की होती थी।

  • Name Spelling Mistake
  • Gender Mistake
  • Date of Birth Mistake
  • Mobile Number Mistake
  • Age Mistake

यह भी पढ़े: Covid Vaccine Certificate कैसे डाउनलोड करे

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में बदलाव का तरीका

यदि किसी भी नागरिक के Covid 19 Vaccine Certificate के अंतर्गत किसी प्रकार की त्रुटि होती है जिसमें Name,Mobile Number,Date of Birth,Age, Gender आदि को बदलना पड़ सकता है तो आपको एक बात का विशेष ध्यान देना होगा कि उस प्रमाण पत्र के अंतर्गत जानकारी को केवल एक बार ही बदला जा सकता है और ऐसे में बदलाव करते समय आपको सटीक एवं सही जानकारी को ही दर्ज करना होगा क्योंकि यदि एक बार जानकारी Update हो जाएगी तो उसे दोबारा बदला नहीं जा सकेगा।

Covid Vaccine Certificate Correction करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • यदि किसी भी नागरिक के Covid 19 Vaccine Certificate के अंतर्गत किसी भी प्रकार का कोई Correction कराना है तो उसके लिए उन्हें सबसे पहले Covid की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Covid 19 Vaccine Certificate Correction
Covid 19 Vaccine Certificate Correction
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा।
  • जहां पर आप को Register/Sign in Self के Option पर Click कर देना होगा।
Register For Vaccination
Register For Vaccination
  • अब आपको अगले पेज पर अपना Mobile Number दर्ज करके प्राप्त हुए OTP को Verify करा लेना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया Page खुलकर आएगा जहां पर आपको What is the issue के Option पर Click कर देना होगा जिसके बाद फिर अगले चरण में आपको Correction in Certificate के Option पर Click करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर पहले से ही आपकी Personal Information दर्ज हुई रहेगी जिसके अंतर्गत आपको यदि किसी भी प्रकार का बदलाव करना है तो आप आसानी से बदलाव कर सकते हैं और उसके बाद Continue के Button पर आपको Click कर देना होगा।
  • जब सभी जानकारियां सही-सही दर्ज हो जाए तो आपको नीचे दिए गए Submit के Option पर Click करके अपनी प्रक्रिया को पूरा कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आप आसानी से अपनी कोई Covid 19 Vaccine Certificate Correction घर बैठे ही करा सकेंगे।

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

Covid Vaccine Certificate के अंतर्गत जानकारियों को बदलने का नियम क्या है?

यदि आपके क्विट सर्टिफिकेट के अंतर्गत किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि आ गई है तो आप उसे नियम के अनुसार केवल एक ही बार बदल सकते हैं तो इसलिए जानकारियों को सही एवं सटीक भरा करें।

कोरोना की वैक्सीन को लगाने के बाद कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट क्यों प्रदान किया जाता है?

भारत सरकार के अधीन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो भी नागरिक कोरोना की वैक्सीन लगवाता है उसे कोरोना वैक्सिंग सर्टिफिकेट देने का कार्य किया जाता है जिसके माध्यम से यह ज्ञात हो पाता है कि उसे Corona का Dose दिया जा चुका है।

Leave a comment