दिल्ली एनसीआर क्या है- जाने NCR फुल फॉर्म व इसमें कौन-कौन से जिले आते हैं

दिल्ली एनसीआर क्या है और NCR Ki Full Form Kya Hoti Hai व इसमें कौन-कौन से जिले आते हैं एवं Delhi NCR क्यों बनाया गया

हमारे देश की राजधानी दिल्ली है और यह सभी लोग जानते हैं और जाने भी क्यों ना क्योंकि दिल्ली में बहुत सी ऐतिहासिक इमारतें और एजुकेशन का हब देखने को मिलता है लेकिन क्या आपको पता है की दिल्ली एनसीआर भी एक जगह है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जान पाते हैं लेकिन Delhi NCR किसी एक जगह को ना कह कर बहुत से जिलों को समेट कर एक जगह बनाई गई है जो रोजगार शिक्षा आदि के लिए काफी ज्यादा सक्रिय रहा है ऐसे में देखा जाए तो दिल्ली एनसीआर के अंतर्गत कई प्रदेशों के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर इसे बनाया गया है यदि आप भी Delhi NCR के बारे में नहीं जानते हैं तो इसलिए के माध्यम से हम आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

NCR Full Form क्या है?

यदि दिल्ली एनसीआर में NCR का अंग्रेजी फुल फॉर्म देखा जाए तो उसे National Capital Region के नाम से जानते है और वही हिंदी में इसे राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र कहा जाता है जोकि दिल्ली के आसपास के इलाकों को उल्लेखित करने का कार्य करता है।

दिल्ली एनसीआर
दिल्ली एनसीआर

यह भी पढ़े: राजधानी के नाम

दिल्ली एनसीआर क्या है?

दिल्ली एनसीआर जो है वह एक महानगरीय क्षेत्र है जिसके अंतर्गत संपूर्ण दिल्ली प्रदेश के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान राज्य के कई जिले शामिल है जो कि दिल्ली से सटे हुए हैं और इन्हीं नजदीकी क्षेत्र को Delhi NCR के नाम से जाना जाता है जिसमें ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्र शामिल है और यदि वर्तमान समय में देखा जाए तो दिल्ली एनसीआर का कुल क्षेत्रफल लगभग 55083 वर्ग किलोमीटर है और यहां पर शहरी आबादी लगभग 62.6 है हालांकि Delhi NCR के अंतर्गत ही बहुत से जंगल,अरावली पर्वत, वन्य जीव और पक्षी अभ्यारण जैसी स्थिति और संवेदनशील क्षेत्र भी शामिल है हालांकि पहले इसका नाम National Capital Region Planning Board जो बाद में बदलकर National Capital Region होगया।

Delhi NCR में सम्मिलित क्षेत्र

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड अधिनियम 1985 के तहत हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के जितने भी जिले दिल्ली से सटे हुए थे जिनकी संख्या लगभग 24 है उन्हें दिल्ली एनसीआर में शामिल किया गया और ऐसे में हम आपको निम्नलिखित सभी प्रदेशों के जिले के नाम उल्लेखित करने जा रहे हैं जो Delhi NCR में आते हैं।

Delhi NCR में शामिल हरियाणा जिले

यदि Delhi NCR में देखा जाए तो हरियाणा राज्य के लगभग 14 जिले सम्मिलित है जिनका क्षेत्रफल लगभग 25327 वर्ग किलोमीटर है और उन सभी 14 जिलों की सूची को हम आपको निम्नलिखित प्रदर्शित करने जा रहे हैं जो Delhi NCR क्षेत्र में आते हैं।

  • Bhiwani
  • Mahendergarh
  • Panipat
  • Rewari
  • Mewat
  • Palwal
  • Jind
  • Karnal
  • Rohtak
  • Sonipat
  • Faridabad
  • Gurugram
  • Jhajjar

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में कितने जिले हैं

Delhi NCR में शामिल उत्तर प्रदेश के जिले

दिल्ली एनसीआर में देखा जाए तो उत्तर प्रदेश के 8 जिले शामिल है जिनका क्षेत्रफल लगभग 14826 वर्ग किलोमीटर है और यह सभी दिल्ली के ही आसपास के क्षेत्र है जिनके नाम की सूची हम आपको निम्नलिखित प्रदर्शित कर रहे हैं

  • Bulandshahr
  • Meerut
  • Baghpat
  • Ghaziabad
  • Muzaffarnagar
  • Hapur
  • Shamli
  • Gautam Buddha Nagar (Noida & Greater Noida)

Delhi NCR में शामिल राजस्थान के जिले

दिल्ली एनसीआर में राजस्थान के केवल दो ही जिलों को सम्मिलित किया गया है जिनका क्षेत्रफल 13447 वर्ग किलोमीटर है उनके नाम हम आपको निम्नलिखित प्रदर्शित कर रहे हैं।

  • Alwar
  • Bharatpur

Delhi NCR क्यों बनाया गया?

जैसा कि हम जानते हैं कि दिल्ली देश की राजधानी है ऐसे में रोजगार ढूंढने के लिए देश के अन्य जगहों से लोग ज्यादा संख्या में दिल्ली आ रहे थे जिससे दिल्ली की जनसंख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही थी ऐसे में दिल्ली में जनसंख्या नियंत्रण के लिए वर्ष 1962 में एक मास्टर प्लान के तहत दिल्ली और उनके निकटतम शहरों को एनसीआर में शामिल करने का सुझाव रखा गया जिससे दिल्ली राज्य की जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सके और इस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों को भी शामिल किया गया।

Delhi NCR कब बना?

वर्ष 1985 में केंद्र सरकार के द्वारा एक कानून लाया गया जिसका नाम National Capital Region Planning Board Act of 1985 था उसके तहत Delhi NCR और इसके Planning Board का निर्माण किया गया। जिसके अंतर्गत दिल्ली महानगरीय क्षेत्र को एनसीआर यानि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नाम से जाना जाने लगा और उसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ अन्य जिलों को भी शामिल किया गया जिससे Delhi NCR क्षेत्र का विस्तार हुआ और जो तेजी से दिल्ली में जनसंख्या वृद्धि हो रही थी उन्हें अलग-अलग क्षेत्र में बांट दिया गया जिससे बाहर ही राज्य से आए हुए रोजगार के लिए लोगों को सुविधा मिलने लगी।

दिल्ली एनसीआर से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
दिल्ली एनसीआर का निर्माण कब हुआ?

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर को 1985 में National Capital Region Planning Board Act of 1985 के तहत बनाया गया।

दिल्ली एनसीआर में किन राज्यों के जिले सम्मिलित है?

Delhi NCR में कुल 24 जिले सम्मिलित है जिसमें 14 हरियाणा के आठ उत्तर प्रदेश के और दो राजस्थान राज्य के हैं।

दिल्ली एनसीआर का कुल क्षेत्रफल कितना है?

दिल्ली एनसीआर का कुल क्षेत्रफल लगभग 55083 वर्ग किलोमीटर है और यहां पर शहरी आबादी लगभग 62.6 है।

Leave a comment