डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन नम्बर कैसे चेक करें और Search Doctor Registration Number एवं नंबर देखने की प्रक्रिया जाने हिंदी में
हमारे देश में आज भी डॉक्टर बनने का चलन काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में ज्यादातर छात्र मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं परंतु आज भी यदि डॉक्टर देखा जाए तो छोटे-छोटे शहरों में बिना मेडिकल कमिशन रजिस्ट्रेशन के द्वारा बन कर अपनी Medical,Clinic,Nursing Home, Hospital संचालित करते हैं तो ज्यादातर डॉक्टर झोलाछाप ही होते हैं जिनके पास किसी भी प्रकार की कोई Degree नहीं होती ऐसे में यदि आपको कभी किसी डॉक्टर के बारे में जानकारी हासिल करना हो तो आप उस Doctor Registration Number चेक करके देख सकते हैं कि उस Doctor का रजिस्ट्रेशन National Medical Council की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है या नहीं।
Doctor Registration Number
जब भी कोई Doctor,MBBS करके बनता है तो उसका Registration,National Medical Council के द्वारा किया जाता है इसके बाद उन्हें एक Doctor Registration Number प्रदान किया जाता है जो कि पूरे भारत में मान्य होता है ऐसे में उस रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से यह ज्ञात किया जाता है कि डॉक्टर सही है या फिर किसी फर्जी डिग्री के द्वारा ही अपना नर्सिंग होम, क्लीनिक, हॉस्पिटल संचालित कर रहा है ऐसे में यदि किसी डॉक्टर के पास Doctor Registration Number उपलब्ध नहीं होता है तो उसे झोलाछाप डॉक्टर माना जाता है।
यह भी पढ़े: AIIMS Delhi Online Appointment कैसे ले
Doctor Registration Number कैसे जानते है?
आज भी बहुत से क्षेत्रों में एवं छोटे-छोटे कस्बों में झोलाछाप डॉक्टर ज्यादा संख्या में देखने को मिलते हैं ऐसे डॉक्टर बिना किसी डिग्री के ही लोगों का इलाज करते हैं परंतु कभी-कभी ऐसा भी होता है कि गलत इलाज हो जाने से मरीज की हालत भी बिगड़ जाती है और उसकी मृत्यु हो जाती है इसलिए जब भी किसी मेडिकल के क्षेत्र में डॉक्टर से संबंधित इलाज करा रहे हैं तो उनका Doctor Registration Number के माध्यम से पूरा डिटेल निकालकर यह देख लेना चाहिए कि डॉक्टर सही है या फिर झोलाछाप है जो कि आप National Medical Council की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
Doctor Registration Certificate किसे कहते है? ?
जब किसी भी व्यक्ति के द्वारा मेडिकल के क्षेत्र में डॉक्टर से संबंधित अपनी पढ़ाई को पूरा कर लेता है तो उसे एक डिग्री प्रदान की जाती है जोकि Doctor Registration Certificate होती है जिसके अंतर्गत डॉक्टर का पूरा विवरण यानी नाम,माता पिता का नाम, डिग्री,यूनिवर्सिटी संस्था आदि की जानकारियां दर्ज होती है ऐसे में उस Certificate पर संस्था के चेयरमैन का हस्ताक्षर,डॉक्टर का फोटो और उसका Doctor Registration Number भी अंकित होता है जिसके द्वारा ही वह अपना नर्सिंग होम क्लीनिक हॉस्पिटल खोल सकता है।
Doctor Registration Number Online चेक करने की प्रक्रिया
- यदि आप किसी भी डॉक्टर का Doctor Registration Number ऑनलाइन माध्यम से चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले नेशनल मेडिकल कमिशन कि अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आएगा।
- जिसके बाद आपको नीचे की तरफ Scroll करके जाना होगा जहां पर आपको Doctor Registration Number चेक करने के कई सारे विकल्प प्रदान किए जाएंगे।
- जिसमें मुख्य तौर पर कुछ विकल्प दिए होंगे जैसे:
- Name
- Year of Registration
- Registration Number
- State Medical Council
- उपरोक्त दिए गए इन चारों ऑप्शन में से किसी एक पर क्लिक करके आप आसानी से अपना Doctor Registration Number ज्ञात कर सकते हैं।
- ऐसे में यदि आपको Name के माध्यम से डॉक्टर रजिस्ट्रेशन नंबर ज्ञात करना है तो उस पर Click कर दें।
- जिसके बाद आपके सामने एक Search Box खुलकर आएगा जिसके अंतर्गत आपको Doctor Name,Type करके Submit के Button पर Click कर देना होगा।
- इसके बाद आपके सामने उस डॉक्टर से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदर्शित कर दी जाएगी जिसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं और अपना Doctor Registration Number भी ज्ञात कर सकते हैं।
- ऐसे में यदि वह डॉक्टर झोलाछाप होगा तो File Not Found का Option आपके सामने प्रदर्शित होने लगेगा जिससे यह ज्ञात हो सकेगा कि इस नाम का कोई भी डॉक्टर National Medical Council के अंतर्गत रजिस्टर्ड नहीं है।
Blacklisted Doctor का नाम कैसे देखें1
आज भी बहुत से ऐसे डॉक्टर हैं जो कि किसी न किसी परिस्थिति के कारण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ब्लैक लिस्ट किए जा चुके हैं जिसमें कई फर्जी डॉक्टर होते हैं तो कोई फर्जी डिग्री लेकर Doctor बन जाता है जहां पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छापेमारी करके उन्हें पकड़ा जाता है ऐसे में डॉक्टरों की सूची को देखना चाहते हैं तो उसके बारे में भी हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे।
Blacklisted Doctor का नाम देखने की प्रक्रिया
- जब भी आपको किसी भी Blacklisted Doctor का नाम देखना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले National Medical Council के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा।
- जहां पर आपको Scroll करके नीचे आना होगा जिसमें ब्लैक लिस्ट डॉक्टर का लिंक आपको प्रदर्शित किया जाएगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
- उसके बाद आपके सामने इंडियन मेडिकल काउंसिल के अंतर्गत जितने भी डॉक्टर को Blacklisted किया गया है उनके नाम प्रदर्शित किए जाएंगे।
- अब आपको जब भी डॉक्टर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो उस डॉक्टर के नाम पर आपको Click कर देना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने उस Doctor से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आ जाएगी जिसमें आप यह भी जान सकेंगे कि उस डॉक्टर को ब्लैक लिस्ट में क्यों किया गया है।
डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर देखने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
जब कोई भी छात्र अपनी एमबीबीएस या फिर अन्य मेडिकल की डिग्री को प्राप्त कर लेता है तो उसका रजिस्ट्रेशन नेशनल मेडिकल काउंसिल के अंतर्गत किया जाता है जिसके बाद उन्हें डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन प्रदान किया जाता है।
देश में वर्तमान समय में बहुत से झोलाछाप और फर्जी डॉक्टर बिना डिग्री के क्लीनिक नर्सिंग होम और हॉस्पिटल खोलकर बैठे हैं ऐसे में सही डॉक्टर की जिनकी शिनाख्त करने के लिए डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान किया जाता है।